/mayapuri/media/media_files/2025/05/27/LNhw5c0d3bSZSSCYLqLg.jpg)
Special Screening of Pune Highway: बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाने वाले एक्टर अमित साध (Amit Sadh), जिम सर्भ (Jim Sarbh) और मंजरी फडनीस (Manjari Fadnis) की फिल्म ‘पुणे हाईवे’ (Pune Highway) रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट और फ़िल्मी सितारों ने शिरकत की. फिल्म ‘पुणे हाईवे’ के स्क्रीनिंग इवेंट में कौन किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.
मंजरी फडनीस (Manjari Fadnis)
अपनी फिल्म ‘पुणे हाईवे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में ऑफ शोल्डर डेनिम जंपसूट पहनकर पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था.
मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri)
सीनियर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि इस स्क्रीनिंग में साड़ी पहनकर पहुंची. इस मौके पर उन्होंने मंजरी फडनीस और राजीव खंडेलवाल के साथ कई तस्वीरे भी क्लिक करवाई.
राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal)
एक्टर राजीव खंडेलवाल इस स्क्रीनिंग इवेंट में ब्लैक शर्ट और जींस में नज़र आए. इसके साथ उन्होंने कैजुअल शूज पहने हुए थे.
कुब्रा सैत (Kubbra Sait)
एक्ट्रेस कुब्रा सैत को ‘पुणे हाईवे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में सफ़ेद और नीले ऑफ शोल्डर डिज़ाइनर आउटफिट में देखा गया. इस दौरान उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी कैरी की हुई थी.
अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar)
इस इवेंट में ‘आश्रम’ सीरीज की एक्ट्रेस अदिति पोहनकर सफ़ेद धारीदार बॉडीफिट ड्रेस में दिखाई दी. इसके साथ उन्होंने कैजुअल शूज कैरी किए थे.
सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva)
इस मौके पर सौरभ सचदेवा को भी देखा गया, वो कैजुअल लुक में थे.
आपको बता दें कि ‘पुणे हाईवे’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
Read More
Bigg Boss OTT 4 कंफर्म, Salman Khan के शो का इस दिन से होगा प्रीमियर
War 2 में होगा Hrithik Roshan और Jr NTR का डांस फेस-ऑफ, इस महीने शुरु होगी शूटिंग
Tags : SCREENING OF THE FILM PUNE HIGHWAY | Aaditi Pohankar Series