/mayapuri/media/media_files/2025/02/26/rsT9bvSyjdHHFkXVVJzw.jpg)
Big Impact Awards 2025
Big Impact Awards 2025: मंगलवार, 25 फरवरी को मुंबई में बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2025 (Big Impact Awards 2025) का आयोजन किया गया. जहाँ मनोरंजन और फिल्म जगत के कई बड़े सितारे नज़र आएं. इस अवार्ड इवेंट में कौन- कौन शामिल हुआ, आइये जानते हैं.
बॉबी देयोल (Bobby Deol)
Big Impact Awards 2025 में बॉबी देयोल (Bobby Deol) सूट- बूट पहने नजर आए. इस मौके पर उनकी पर्सनैलिटी देखने लायक थी.
दिव्या खोसला (Divya Khosla)
एक्ट्रेस और फिल्म मेकर दिव्या खोसला (Divya Khosla) Big Impact Awards 2025 में शोर्ट डिजाइनर ड्रेस पहनकर पहुंची. इस ड्रेस में वह बेहद प्यारी लग रही थी.
हिना खान (Hina Khan)
कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान को भी बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 में देखा गया. वह इस अवॉर्ड कार्यक्रम में एक डिजाइनर ड्रेस में पहुंची थी. इस दौरान उनका लुक चर्चा का विषय रहा.
दीया मिर्जा (Dia Mirza)
दीया मिर्जा (Dia Mirza) Big Impact Awards 2025 में साड़ी पहनकर पहुंची. उनकी सादगी में भी खूबसूरती झलक रही थी.
अंजनी धवन (Anjini Dhawan)
इस अवॉर्ड कार्यक्रम में वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन (Anjini Dhawan) ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में पहुंची. उनकी ड्रेस डीप नेक लाइन वाली थी.
इन सितारों के अलावा इस अवार्ड कार्यक्रम में ऋद्धि डोगरा (Ridhi Dogra),करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), कावेरी कपूर (Kaveri Kapur), शांतनु महेश्वरी (Shantanu Maheshwari), वृजेश हिरजी (Vrajesh Hirjee), अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar), अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha), योगेश लखानी (Yogesh Lakhani), निकिता पोर्वल (Nikita Porwal), वरुण सूद (Varun Sood) और यामिनी (Yamini) जैसे कई और सेलेब्रिटीज Big Impact Awards 2025 में देखे गए.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Don 3: 'मैं किसी भी सवाल से नहीं बचूंगा', आखिर फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर क्यों कही ये बात!