Advertisment

Aaliyah Kashyap-Shane Gregoire के वेडिंग रिसेप्शन में दिखे कई स्टार्स

बुधवार को आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे शादी के बंधन में बंध गए. सात फेरे लेने के बाद कपल ने उसी रात अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी भी रखी. इस पार्टी में सुहाना खान,  शोभिता धूलिपाला...

New Update
aaliyah-kashya
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बुधवार को आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे शादी के बंधन में बंध गए. सात फेरे लेने के बाद कपल ने उसी रात अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी भी रखी. इस पार्टी में सुहाना खान, शोभिता धूलिपाला, नागा चैतन्य, तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन, अगस्त्य नंदा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए.

Aaliyah Kashyap-Shane Gregoire Wedding Photos

h

आलिया ने अपने वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में लहंगे की जगह ऑफ शोल्डर हॉट ड्रेस कैरी की थी. वहीं, उनके दूल्हे राजा शेन ग्रेगोइरे ब्लैक सूट-कोट पहना था. इस दौरान पार्टी में आलिया के पिता अनुराग कश्यप क्रीम कलर की धोती और कुर्ता पहने नजर आए.

वेडिंग रिसेप्शन में हटकर था आलिया का लुक

गफ

इस कस्टम मेड मैटेलिक गोल्ड गाउन में अपर पोर्शन को बस्टियर स्टाइल में डिजाइन किया था, जोकि ऑफ शोल्डर डिटेलिंग के साथ था. वहीं इसमें डीप नेकलाइन दी गई थी, जिसके साथ बैक एरिया को भी सेम स्टीचिंग के साथ रेडी किया था. हालांकि, इस ऑउटफिट की यूएसपी इसकी लोअर लाइन में थी, जोकि धोती स्टाइल में रखी थी. वहीं इसकी फिटिंग को भी बॉडीफिट रखा गया था, जिसकी वजह से इसमें आलिया के कर्व्स अच्छे से हाइलाइट हो रहे थे.

सुहाना खान

H

आलिया की क्लोज फ्रेंड सुहाना इस मौके पर गोल्डन कलर के वर्क वाली लाइट कलर की साड़ी पहनकर पहुंचीं. खुले बाल और कान में हैवी झुमके सुहाना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.

शोभिता और नागा

J

नई नवेली दुल्हन शोभिता लाइट कलर का कामदार सूट पहनकर पहुंचीं, तो वहीं नागा डार्क कलर का कोट-पैंट पहने नजर आए.

अलाया एफ

kj

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे के वेडिंग रिसेप्शन में अलाया एफ भी शामिल हुईं.

अभिषेक और अगस्त्य

L

इस रिसेप्शन में अभिषेक बच्चन बहन श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा के साथ पहुंचे. अभिषेक नीले रंग का कोट पैंट पहनकर पहुंचे तो वहीं अगस्त्य क्रीम कलर का कुरता-पजामा पहने नजर आए.

नवाजुद्दीन और शोरा सिद्दीकी

;

इस पार्टी में नवाजुद्दीन अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी के साथ पहुंचे. इस दौरान शोरा ने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था. दोनों ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए.

इदा अली

इस पार्टी में इम्तियाज अली की बेटी और आलिया की क्लोज फ्रेंड इदा अली पिस्ता कलर का लहंगा- चोली पहनकर पहुँची थी. इस महंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.

सनी लियोनी

j

आलिया कश्यप-शेन ग्रेगोइरे के वेडिंग रिसेप्शन में सनी लियोनी पति डेनियल वेबर के साथ पहुंची थी.

विशाल और मनोज बाजपेयी

L

L

विशाल भारद्वाज और मनोज बाजपेयी भी आलिया -शेन के वेडिंग रिसेप्शन में स्पॉट हुए.

इन सेलिब्रेटीज के अलावा आलिया कश्यप की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया, सीआईडी के अभिजीत, बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या, इब्राहिम अली, द लल्लनटॉप के मालिक सौरभ द्विवेदी, गोल्डी बहल, अभिषेक बनर्जी, टिस्का चोपड़ा, सुरवीन चावला, सलमान खान के भतीजे निर्वाण खान और एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब खान सहित कई सितारे शामिल हुए. 

L

by PRIYANKA YADAV

Read More

कमल हासन समेत इन सेलेब्स ने Rajinikanth को दी जन्मदिन की बधाई

सिकंदर में सलमान खान संग काम करने पर रश्मिका मंदाना ने शेयर किए विचार

Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill ने शेयर किया पोस्ट

नितेश तिवारी की रामायण के लिए Sai Pallavi बनीं वेजिटेरियन?

Advertisment
Latest Stories