Advertisment

मिस्टर बीन बनने का सपना देखने वाले Rishabh Jain बने 'Raju', मिलिए Sitaare Zameen Par के इस चुलबुले किरदार से!

जैसे ही सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर सामने आया, तब से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर की रूहानी अगली कड़ी मानी जा रही ये फिल्म एक दिल छू लेने वाला फैमिली एंटरटेनर है...

New Update
Meet the funny guy, Rishabh Jain aka Raju from Aamir Khan's Sitaare Zameen Par!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aamir Khan's Sitaare Zameen Par: जैसे ही सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर सामने आया, तब से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर की रूहानी अगली कड़ी मानी जा रही ये फिल्म एक दिल छू लेने वाला फैमिली एंटरटेनर है, जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

बढ़ते उत्साह के बीच फिल्म के मेकर्स धीरे-धीरे इसकी कास्ट से पर्दा उठा रहे हैं. अब बारी है फिल्म के एक खास किरदार ऋषभ जैन उर्फ राजू से मिलने की.

Sitaare Zameen Par

बचपन से मिस्टर बीन बनने का सपना देखने वाले ऋषभ जैन (Rishabh Jain) फिल्म सितारे ज़मीन पर (Sitaare Zameen Par) में राजू का किरदार निभाते नजर आएंगे. मेकर्स ने जैसे ही उनका इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया, ऋषभ ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “राजू तो जाहिर है लीड है फिल्म का, आखिरकार आमिर सर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहा है. उनकी मां ने भी एक दिलचस्प बात जोड़ी, “जब इसके चेहरे पर दाढ़ी होती है, तब ये राजू बन जाता है, और जब नहीं होती तो वापस ऋषभ.” आखिर में ऋषभ ने फिल्म के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, “यह मेरी बेस्ट टीम है — और यही है हमारी टीम सितारे!"

जैसे ही मेकर्स ने वीडियो शेयर किया, उन्होंने कैप्शन में लिखा है –

"राजू को मिलकर आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जायेगा. तो देखें #SitaareZameenPar 20 जून को सिर्फ सिनेमाघरों में. ट्रेलर अब आउट है!"

Sitaare Zameen Par

आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productions) गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे Aroush Datta, Gopi Krishna Varma, Samvit Desai, Vedant Sharma, Ayush Bhansali, Ashish Pendse, Rishi Shahani, Rishabh Jain, Naman Mishra और Simran Mangeshkar. आर. एस. प्रसन्ना (R. S. Prasanna) द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं.

Sitaare Zameen Par

आमिर खान (Aamir Khan) प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है. इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित (Aamir Khan and Aparna Purohit) ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है. आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Sitaare Zameen Par

Read More

मोहब्बत-नफरत की दास्तां..., Harshvardhan Rane और Sonam Bajwa की फिल्म 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' की रिलीज डेट का हुआ एलान

Bigg Boss OTT 4 कंफर्म, Salman Khan के शो का इस दिन से होगा प्रीमियर

War 2 में होगा Hrithik Roshan और Jr NTR का डांस फेस-ऑफ, इस महीने शुरु होगी शूटिंग

Sri Sri Ravi Shankar के आश्रम में पहुंचे Vikrant Massey और Hina Khan, Priyanka Chopra की मां भी रहीं मौजूद

Tags : Sitaare Zameen Par Release Date | Sitaare Zameen Par Trailer | sitaare zameen par update | Aaamir khan | Aaamir khan new film | about Rishabh Jain | actor Rishabh Jain | Rishabh Jain interview 

Advertisment
Latest Stories