/mayapuri/media/media_files/2025/12/29/miss-diva-2025-winners-exclusive-2025-12-29-16-12-23.jpg)
मिस सुप्रानेशनल 2025 और मिस कॉस्मो 2025 — मिस डीवा 2025 (Miss Diva 2025) का मंच इस बार सिर्फ एक क्राउन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह दो युवा और आत्मविश्वासी विजेताओं की प्रेरणादायक कहानी बना. मिस सुप्रानेशनल 2025 (Miss Supranational 2025) अवनि गुप्ता जहां 2026 में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं, वहीं मिस कॉस्मो 2025 (Miss Cosmo 2025) अवनि काकेकोच्ची (Avani Kakekochh) एक नए ग्लोबल पेजेंट में देश का नाम रोशन करने की तैयारी में जुटी हैं. मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास से भरा इन दोनों का सफर इस बात का प्रमाण है कि मिस डीवा 2025 का ताज सिर्फ खूबसूरती नहीं, बल्कि सोच, जिम्मेदारी और असर छोड़ने की क्षमता का प्रतीक है. आइए जानते हैं उनसे हुई खास बातचीत के मुख्य अंश...... (Inspirational success stories Miss Diva 2025)
इस पूरे सफर को आप कैसे देखती हैं? क्या शुरुआत में जीत का भरोसा था?
अवनि गुप्ता - जब मैंने यह जर्नी शुरू की थी, तो मन में यही था कि अगर कुछ शुरू कर रही हूं तो जीतने की कोशिश जरूर करूंगी. हर इंसान यही सोचता है. मेरा एक बचपन का सपना था—अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना. आज Supra National जीतकर मुझे Miss Supranational में जाने का मौका मिल रहा है, यह मेरे लिए गर्व की बात है. मैं पूरी कोशिश करूंगी कि भारत को गर्व महसूस कराऊं.
![]()
अवनि काकेकोच्ची- मेरे मन में कोई खास अपेक्षा नहीं थी. मेरा लक्ष्य बस इतना था कि हर पल अपना सर्वश्रेष्ठ दूं. मैं वर्तमान में जीती रही—कैसे बोलना है, कैसे चलना है, कैसे खुद को प्रस्तुत करना है. यही सोच मेरी ताकत बनी. मैं तीन साल की उम्र से मंच पर हूं, डांस मेरी पहचान है. मैंने एक बार नीता अंबानी (Neeta Ambani) के साथ डांस भी किया था. इसके अलावा मैंने G20 Summit में भी परफॉर्म किया. मेरी अपनी डांस एकैडमी है. इन सभी अनुभवों ने मुझे यहां तक पहुंचाया. (Miss Diva 2025 winners Avni Gupta and Avni Kakekocchi)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/images/f/f9/Nita_Ambani-472468.png)
क्राउन पहनने का एहसास कैसा है? जब आपने क्राउन को आपके सिर पर सजाया गया, इस बारे में आप क्या कहेंगी?
अवनि गुप्ता - यह एहसास बहुत खास है. हजारों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में से चुने जाना, फिर मुंबई आकर टॉप 20 और फिर टॉप 2 में जगह बनाना—यह बहुत बड़ी बात है. लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी भी आती है. अब हम सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन हजारों लड़कियों के सपनों के लिए भी हैं, जो हमें देखकर आगे बढ़ना चाहेंगी.
जब आपने क्राउन जीता, तो उस पल आपके माता-पिता की प्रतिक्रिया कैसी थी? क्या उन्होंने अपनी खुशी या भावनाएं आपसे साझा कीं, और उस जीत को वे किस तरह देखते हैं?
अवनि काकेकोच्ची- मेरे पापा बैंगलोर से आए थे, मेरा छोटा भाई IITian है, वह भी फिनाले में मौजूद था. उनकी आंखों में आंसू और गर्व देखकर मुझे लगा कि मेरी मेहनत सफल हुई. माता-पिता जो हमें जीवन में सब कुछ देते हैं, उन्हें गर्व महसूस कराना हमारी जिम्मेदारी है. (Avni Gupta Miss Diva titleholder)
अवनि गुप्ता - मेरे मम्मी-पापा फिनाले में मौजूद थे. मेरी मां का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब मैंने वीडियो देखा तो समझ आया कि मैंने उन्हें कितना गर्व महसूस कराया है. आगरा, दिल्ली, मेरा पूरा परिवार—सब बहुत खुश हैं.
फिनाले के दौरान आपसे कौन-सा सवाल पूछा गया था, और उस सवाल का आपने क या जवाब दिया ?
अवनि काकेकोच्ची- मुझसे पूछा गया—“Beautiful life क्या होती है?” मैंने कहा कि खूबसूरती का मतलब असर (Impact) है. लोग आपके चेहरे भूल सकते हैं, लेकिन आपका व्यवहार और आपकी छाप नहीं भूलते. मेरे स्टूडेंट्स मेरी गैरमौजूदगी में परफॉर्म कर रहे थे—वही असली खूबसूरती है.
अवनि गुप्ता - मुझसे पूछा गया—भारत में महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या क्या है? मैंने कहा कि शिक्षा की कमी. आज भी कई जगह लड़कियों को स्कूल से पहले शादी के लिए मजबूर किया जाता है. अगर हम एक नागरिक के रूप में गलत होते देखें तो आवाज उठानी चाहिए.
अगर आपको अपने शहर के लिए कोई ठोस बदलाव लाने का मौका मिले, तो आप किन चीज़ों पर सबसे पहले काम करना चाहेंगी और क्यों?अवनि गुप्ता - मैं चाहती हूं कि आगरा की लड़कियां शिक्षा से वंचित न रहें. मैं उन्हें अपना उदाहरण देना चाहती हूं—अगर मैं कर सकती हूं, तो आप भी कर सकती हैं. (Indian national beauty contest highlights)
अवनि काकेकोच्ची- मैं ट्रैफिक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर काम करना चाहती हूं. मैं एयर टैक्सी जैसे प्रोजेक्ट से जुड़ी हूं. हमारा समय ट्रैफिक में नहीं, क्रिएटिव सोच में लगना चाहिए.
क्या भविष्य में आप एक्टिंग या बॉलीवुड में करियर बनाने की इच्छा रखती हैं? अगर हां, तो किस तरह के किरदार या सिनेमा का हिस्सा बनना चाहेंगी?
अवनि गुप्ता – मुझे कैमरे के सामने रहना वाकई बहुत पसंद है. मॉडलिंग के दौरान मुझे खुद को एक्सप्रेस करने का मौका मिलता है और यही चीज़ मुझे सबसे ज़्यादा आकर्षित करती है. अगर भविष्य में मॉडलिंग या एक्टिंग से जुड़े अच्छे और सार्थक मौके आते हैं, तो मैं उन्हें जरूर एक्सप्लोर करना चाहूंगी और इस फील्ड में खुद को और बेहतर तरीके से साबित करने की कोशिश करूंगी.
Also Read:Rajesh Khanna: वो सुपरस्टार जिनकी कार की मिट्टी भी माथे से लगाती थीं लड़कियां
अवनि काकेकोच्ची- इस समय मेरा पूरा फोकस इंटरनेशनल क्राउन पर है और मैं उसी दिशा में पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम कर रही हूं. हालांकि, अगर आगे चलकर बॉलीवुड या साउथ सिनेमा से कोई अच्छा और चुनौतीपूर्ण मौका मिलता है, तो मैं उसे जरूर अपनाना चाहूंगी और अपने टैलेंट को एक नए मंच पर परखने की कोशिश करूंगी. (Miss Diva 2025 hard work and confidence
आपके पसंदीदा कलाकार कौन हैं और उनके काम या व्यक्तित्व की कौन-सी बातें आपको सबसे ज़्यादा प्रेरित करती हैं?
अवनि काकेकोच्ची- मुझे प्रियंका चोपड़ा का आत्मविश्वास और ग्लोबल अप्रोच बेहद प्रेरित करता है. वहीं ऋषभ शेट्टी की कहानी कहने की शैली और उनके किरदारों में गहराई मुझे बहुत पसंद है. इसके साथ ही विक्की कौशल की मेहनत, वर्सेटिलिटी और हर रोल में खुद को ढाल लेने की क्षमता मुझे एक कलाकार के तौर पर काफी प्रभावित करती है.
अवनि गुप्ता - शाहरुख खान मेरे लिए हमेशा से इंस्पिरेशन रहे हैं, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और इमोशनल कनेक्ट कमाल का है. प्रियंका चोपड़ा का सफर और उनका आत्मविश्वास मुझे बहुत प्रेरित करता है. दीपिका पादुकोण की ग्रेस और किरदारों में सादगी के साथ गहराई, वहीं आलिया भट्ट की एक्टिंग रेंज और नैचुरल परफॉर्मेंस मुझे बेहद पसंद है. (Miss Diva achievements and recognition)
Also Read: गुड्डू भैया के रूप में Ali Fazal की पहली झलक देख फैन्स हुए उत्साहित
राजनीति और देश के मौजूदा हालात को लेकर आपके क्या विचार हैं? आप देश के भविष्य को किस नज़रिए से देखती हैं और किन मुद्दों पर बदलाव की सबसे ज़्यादा ज़रूरत महसूस करती हैं?
अवनि गुप्ता - मुझे राजनीति में बहुत ज़्यादा दिलचस्पी नहीं है, लेकिन देश में क्या हो रहा है, कौन-सा नया क़ानून आ रहा है, इन सब पर नज़र रखना बहुत ज़रूरी है. एक नागरिक होने के नाते यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हमें पता हो कि देश में क्या सही है और क्या गलत. अगर मैं अभी की बात करूं, तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं काफ़ी सपोर्ट करती हूं. जिस तरह से वे देश चला रहे हैं, अलग-अलग देशों के साथ नीतियां बना रहे हैं, देश की समस्याओं को हैंडल कर रहे हैं — मुझे लगता है वे हर मोर्चे पर अच्छा काम कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a344c9b9-c77.png)
अवनि काकेकोच्ची- मैं किसी एक पार्टी की नहीं, टीम इंडिया की बात करती हूं. मेरे लिए सबसे ज़रूरी भारत की ग्रोथ है. देश की GDP पहले काफ़ी गिरी थी, लेकिन अब वह डबल हो चुकी है. हमने G20 जैसे बड़े समिट होस्ट किए, जिससे भारत की ग्लोबल पहचान और मज़बूत हुई.
ग्रीन एनर्जी, ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर्स में भारत की भागीदारी तेज़ी से बढ़ रही है. पहले जो युवा बाहर जाते थे, अब वे वापस आ रहे हैं क्योंकि यहां अवसर बढ़े हैं. मैं एक महिला उद्यमी हूं और मुझे कम ब्याज पर लोन मिला — यह बहुत बड़ी बात है. स्टार्टअप्स को सपोर्ट मिल रहा है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर हो रहा है, वंदे भारत जैसी ट्रेनें कनेक्टिविटी बढ़ा रही हैं. ये सभी बदलाव भारत के भविष्य को मज़बूत बनाते हैं. मुझे लगता है आने वाले सालों में भारत और भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा, और यह बदलाव सराहनीय हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/53e3b7f1-9fb.png)
Also Read:Salman Khan के इस बर्थडे पर जश्न के बीच जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह थी उनकी नाइट बाइक राइड
अपने फैन्स से क्या कहना चाहेंगी?
अवनि गुप्ता- आप सभी ने मुझे जो प्यार, समर्थन और दुआएं दी हैं, वही मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. यह सफर आप सबके बिना संभव नहीं था. आगे भी आप सबका साथ और प्यार इसी तरह मिलता रहे, यही मेरी कामना है.
अवनि काकेकोच्ची- हम यहां एक महीने में नहीं पहुंचे हैं, बल्कि इसके पीछे सालों की मेहनत, धैर्य और संघर्ष छिपा है. मैं अपने सभी फैन्स से यही कहना चाहूंगी कि अपने सपनों पर भरोसा रखें, खुद पर विश्वास बनाए रखें और लगातार मेहनत करते रहें. आगे के सफर में मुझे भी आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/12-824525008-784x441-214887.jpg)
Red Carpet of Miss Diva 2025 | THE RED CARPET OF MISS DIVA 2025 | Avni Gupta | Avni Kakekocchi | Beauty Pageant Winners not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)