Advertisment

Moses Fernandes: मैंने फिल्म "Bombay" में रियल लाइफ दहसत गर्दी का एक्शन दिखाया है

फाइट मास्टर मोसेस फर्नांडिस ने एक सौ से अधिक फिल्मों में एक्शन दृश्य फिल्माया है. उनकी नई रिलीज होने जा रही फिल्म है 'बॉम्बे'. फिल्म 'बॉम्बे' में उनके किये गए एक्शन को लेकर वह खुद उत्साहित हैं...

New Update
Moses Fernandes मैंने फिल्म Bombay में रियल लाइफ दहसत गर्दी का एक्शन दिखाया है
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फाइट मास्टर मोसेस फर्नांडिस ने एक सौ से अधिक फिल्मों में एक्शन दृश्य फिल्माया है. उनकी नई रिलीज होने जा रही फिल्म है 'बॉम्बे'. फिल्म 'बॉम्बे' में उनके किये गए एक्शन को लेकर वह खुद उत्साहित हैं, कहते हैं-" इस फिल्म से मुझे खास लगाव है. 'बॉम्बे' के लेखक-निर्देशक संजय निरंजन मेरे अच्छे मित्र हैं. कोई फिल्म सिर्फ बड़े स्टार्स के होने से ही बड़ी नहीं होती. मेकर कौन है, कैसा काम किया है, यह सब बातें मायने रखता है. इस लिहाज से 'बॉम्बे' मेरी पसंद की फिल्म है."

Moses Fernandes said I have shown real life terror action in the film Bombay

हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मोसेस फर्नांडिस ने तकरीबन सभी स्टारों से पर्दे पर एक्शन के करतब करवाए हैं. अब्बास मस्तान की थ्रिलर फिल्मों से उन्हें विशेष पहचान मिली. 'बादशाह', 'सोल्जर', 'अजनबी', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'हमराज', 'टार्जन', 'एतराज' आदि. राजश्री प्रोडक्शन की 'विवाह', 'प्रेम रतन धन पाए' किया है. तिगमांशु धुलिया की 'पान सिंह तोमर', 'साहब बीवी और गैंगस्टर' तथा प्रभुदेवा के निर्देशन की फिल्म 'रमैया वस्ता भैया' और एआर मुर्गादास के साथ 'हॉलिडे' किया है. नितेश तिवारी की फिल्म 'भूतनाथ2' किया. क्रिमिनल जस्टिस 1और 2 (रोहन सिप्पी), 'माया 3', 'हिंदी मीडियम', 'यू टर्न', 'चेसेस', '1920', 'छत्रपति', 'खिलौने'...और भी बहुत सी फिल्में हैं जो याद नहीं हैं.

Moses Fernandes  salman khan

रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी' में उनको सहायक बनने का पहला मौका मिला. "पहली फिल्म ही इंटरनेशनल फिल्म थी जहां मैंने एक्शन दिए."वह याद करते हैं-"हालांकि उनके पास टेक्निकल एक्सपर्ट टीम विदेश से आई थी पर वे मेरे काम को सराहते थे.उनको मैंने बहुत बार इंडियन टेक्निक से एक्शन समझाता था. बादमें मुझे कई विदेशी फिल्में करने का मौका मिला, जिनमे 'द फ़ॉर पैविलियन्स', 'जंगलबुक', 'द परफेक्ट मर्डर' और मीरा नायर की 'कामसूत्रा' आदि फिल्में रही हैं."

Moses Fernandes govinda

फिल्म 'बॉम्बे' से उनको अधिक जुड़ाव रहा है.वे फिल्म के निर्देशक संजय निरंजन से दोस्ताना सम्बंध रखते हैं और शूटिंग के दौरान और बाद में भी अक्सर मिला करते हैं. "जब मैं किसी फिल्म के सेट से कभी बीच मे बाहर जाता था तो दूसरे स्टार पूछते थे- 'मास्टर जी, फिल्म 'बॉम्बे' का शूट है क्या?' यानी- इतना जुड़ा रहा हूं इस फिल्म से." वह हंसते हैं." अब फ़िल्म रिलीज पर है तो होप कि लोगों को पसंद आएगी."

Moses Fernandes sunny leone

सितारों के साथ फाइट एक्शन मास्टर और फाइट कोरियोग्राफर मोसेस फर्नांडिस के साथ अनेक रोचक प्रसंग हैं. "हम एक के बारे में बताएंगे तो दूसरा कहेगा मेरा नाम नहीं लिए. बस, यही कहना चाहूंगा कि पर्दे पर जो करतब सितारे करते हैं उस तारीफ के हकदार हमारे फाइटर होते हैं, स्टंट मैन होते हैं. एक शूट पर ना जाने एक फाइट दृश्य पूरा होने तक कितने दिन वे जख्म खाते हुए काम करते हैं. हमने कई सितारों के खतरनाक से खतरनाक स्टंट खुद उनका डुप्लीकेट बनकर पूरा किया है. ना जाने कितनी बार जख्मी हुआ हूं, चाकू के वार से घायल हुआ हूं. बट... यह सब हमारा प्रोफेशन है. इसे बताकर हम स्टार इमेज नहीं बिगाड़ेंगे और ना यह कहेंगे कि कौन सितारा कितना फट्टू है." वह हंसते हैं. "यह एक मर्द दिल लोगों का प्रोफेशन है जिसके करतब पर तालियां स्टार लेजाते हैं."

Moses Fernandes i

मोसेस की एक्शन दृश्यों में अपनी स्टाइल है. वह फाइट-कोरियोग्राफी के स्पेशियलिस्ट माने जाते हैं. इंडियन कुस्ती, लाठी फाइट, तलवार, समुराई, फैंसिंग फाइट, बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग, व्हीकल चेस, एक्सप्लॉसन, हैंड एंड गन कमबाट के लिए वह निर्देशकों की पहली पसंद हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'बॉम्बे' है.यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे उनके एक्शन के कई अनूठे करतब दिखाई देंगे.

Read More

Kesari Veer Box Office Collection Day 1: सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' हुई फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

Hera Pheri 3 Controversy: Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 को कहा अलविदा, एक्टर ने अक्षय कुमार को लौटाए 11 लाख साइनिंग अमाउंट

Mukul Dev Death: Son of Sardaar फेम एक्टर Mukul Dev का निधन, Vindu Dara Singh ने दी श्रद्धांजलि

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चुक माफ ने बॉक्स ऑफिस पर किया धांसू कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories