/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/u6w2MG1YwkKiQiQagSNk.jpg)
Bhool Chuk Maaf box office collection day 1: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की फिल्म 'भूल चुक माफ' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज (Bhool Chuk Maaf Release) हो चुकी हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म 'भूल चुक माफ' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक- ठाक ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'भूल चुक माफ' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.
भूल चुक माफ ने किया इतना कलेक्शन (Bhool Chuk Maaf box office collection)
दरअसल, इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'भूल चुक माफ' ने शुक्रवार, 23 मई 2025 को ₹6.75 करोड़ की अच्छी ओपनिंग की. वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन में सुधार होने की संभावना है.
भूल चुक माफ की कहानी (Bhool Chuk Maaf Story)
भूल चुक माफ की कहानी वाराणसी में सेट की गई रंजन तिवारी (राजकुमार राव) और तितली मिश्रा (वामिका गब्बी) की है, जो दो युवा प्रेमी हैं जो भागने की योजना बनाते हैं. लेकिन जब पुलिस उन्हें ऐसा करते हुए पकड़ लेती है, तो उनके सपने टूट जाते हैं. तितली के पिता, रंजन की बेरोजगारी से खुश नहीं होते, एक शर्त पर शादी के लिए राजी हो जाते हैं: रंजन को दो महीने के भीतर सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. हताशा में, रंजन एक संदिग्ध फिक्सर, भगवान (संजय मिश्रा) के पास जाता है, जो उसे छह लाख रुपये के बदले में नौकरी दिलाने का वादा करता है. तितली अपनी माँ के हार को गिरवी रखकर कुछ रकम जुटाती है. जब आखिरकार नौकरी मिल जाती है, तो शादी की तैयारियां जोर- शोर से शुरू हो जाती हैं, लेकिन रंजन खुद को एक अजीब समय चक्र में फँसा पाता है, जो शादी से पहले के दिन को बार-बार याद करता रहता है. जहां हर दिन हल्दी समारोह का दिन होता है. वह बार-बार एक ही दिन जीता है, और प्रत्येक दोहराव माफी और विकास की यात्रा बन जाती है.
23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं "भूल चुक माफ"
करण शर्मा द्वारा निर्देशित 'भूल चुक माफ' में राजकुमार राव, वामिका गब्बी, रघुबीर यादव, संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, अनुभा फतेहपुरिया, इश्तियाक खान ने भूमिका निभाई है. दिनेश विजान द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भूल चुक माफ' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.
Tags : Bhool Chuk Maaf controversy | Bhool Chuk Maaf full movie | BHOOL CHUK MAAF MOVIE PUBLIC REVIEW | BHOOL CHUK MAAF MOVIE REVIEW | Bhool Chuk Maaf Review | Bhool Chuk Maaf release row | Bhool Chuk Maaf Teaser
Read More
Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने पर हुआ मेकर्स को बड़ा नुकसान,Akshay Kumar के वकील ने दिया बयान