Advertisment

Heavy Rain in Mumbai: सितारों की नगरी में भारी बरसात बच्चन का 'प्रतीक्षा' हुआ पानी पानी छज्जे पर बांधी गयी ताल पतरियाँ

कहते हैं फिल्म की हीरोइन और मुंबई की बरसात का कोई भरोसा नहीं ! ये दोनों कब बरस पड़ें और इज्जत लेलें इसका कोई अंदाजा नहीं होता। हीरोइनों की बात तो साथी कलाकार और प्रोडक्शन वाले जानें, हां मुंबई की बरसात हर साल यहां के लोगों को पानी पानी करती है

New Update
Heavy Rain in Mumbai
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
कहते हैं फिल्म की हीरोइन और मुंबई की बरसात का कोई भरोसा नहीं ! ये दोनों कब बरस पड़ें और इज्जत लेलें इसका कोई अंदाजा नहीं होता। हीरोइनों की बात तो साथी कलाकार और प्रोडक्शन वाले जानें, हां मुंबई की बरसात हर साल यहां के लोगों को पानी पानी करती है, (Heavy rain in Mumbai) इस साल भी की है। इस बरसात ने आम आदमी से लेकर बड़े बड़े फिल्मी सितारों को भी नहीं वक्षा है। यहां तक कि अमिताभ बच्चन जैसे सुपर सितारे का बंगला भी पानी पानी हो उठा है। उनके बंगले प्रतीक्षा के छज्जे पर ताल पतरियाँ बांधी गयी हैं। (Amitabh Bachchan Pratiksha bungalow)

मुंबई की बारिश का सितारों के घरों पर कहर: अमिताभ, अजय और अनिल कपूर भी हुए पानी-पानी

amitabhखबर है पिछले कुछ दिन की हुई बरसात में अमिताभ के दो बंगलो में पानी भर गया था। अजय देवगन के घर  शिव शक्ति की बाउंड्री मे पानी जमा हो गया देखा गया है। अनिल कपूर के घर के बाहर बहुत सारा पानी लॉज हो गया था, जिसे मशीन लगाकर  हटाने की जरूरत पड़ी है।(Pratiksha waterlogging news)

बॉलीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन की तो फजीहत हो गयी है। उनके तीन घरों (बंगलों) में पानी भरा है। 'जलसा' बंगले में जिसमे वह रहते हैं, घर के बाहर पूरी सड़क डूबी हुई थी और पानी का बहाव मुख्य गेट से अंदर जाना शुरू हो गया था। जब बीएमसी ने कोई बड़ा स्टेप नहीं ऊठाया तब पानी बाहर फेंकने की मोटर बैठाई गयी। यही हालत उनके बंगले 'जनक' की भी रही है।

20250820080326_brww

अमिताभ के बंगले 'प्रतीक्षा' की तो नियत ही डूबना रहा है। कभी उनके पिता हरिबंश राय बच्चन की इस बंगले में बैठकें हुआ करती थी। अब प्रतीक्षा को बिग बी ने बेटी स्वेता बच्चन नंदा के नाम कर दिया है। हर साल प्रतीक्षा में बरसात के दिनों में पानी  बंगले की बाउंड्री में भरता है। यानी-घर मे पानी आजाता है। स्वर्गीय बाबूजी (हरिबंश राय बच्चन) की सोच के अनुसार  बनाए गए बंगले की बनावट ऐसी है कि इसमें ऊपर से खुलापन बहुत है। हर साल इसकी बाउंड्री के ऊपर तालपत्री लगाकर बंगले को कवर किया जाता है। इस वर्ष भी लगातार कई दिन हुई भारी बरसात के कारण बंगले में पानी घुस गया था। मुम्बई के जुहू में स्थित अमिताभ के बंगले 'प्रतीक्षा' में तालपत्री लगा देख आते जाते लोगों के होठों पर मुस्कान आ जाती है कि प्रकृति की नजर में सब बराबर हैं। (Amitabh Bachchan house in rain)

यही हालत अनिल कपूर के बंगले की है। अनिल कपूर के घर के बाहर सड़क पर पानी लॉज हुआ है और निकासी भर जाने से, जब भी कोई गाड़ी वहां से गुजरती है, पानी के छींटे उनके घर की दीवारों पर जाते हैं। मालुम पड़ा है उनके बंगले में बने टैरेस गार्डन की भी हालत  खसती है। इनदिनों ऊपर बैठा नहीं जा सकता। इससे भी खतरनाक हालात रंजीत के बंगले की है। बंगले के बाहर सड़क पर पानी लगा है, गटर को जोड़ने वाली नालियां भरी हुई हैं, बंगले के कम्पाउंड में पानी रुका है। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी बेटी का जिम है,  जिम के कमरे में पानी घुस गया था।(Pratiksha bungalow flood)

सितारों के घर और ऑफिस पर बारिश का साया: मन्नत से गोरेगांव स्टूडियो तक जलभराव की मार

mannat-house-1

शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर भी पानी लगा हुआ था जब समुद्र में ज्वार का समय था।हालांकि किंग खान इनदिनों मन्नत में नही रहते और बंगला रिन्यूवेशन केलिए खाली कर दिए हैं। जितेंद्र के रहनेवाले बंगले को बरसात का पानी हर साल घेर लेता है। इसके अलावा उनकी बेटी  निर्मात्री एकता कपूर का वीरा देसाई रोड स्थित बालाजी तेली फिल्म्स का ऑफिस और गोरेगांव का स्टूडियो पानी से भरा हुआ देखा गया है। (Bollywood stars monsoon trouble) सपनों की नगरी मुंबई में वीरा देसाई रोड ऎसी जगह है जिसे कुछ हद तक बॉलीवुड कहा जा सकता है। यहां कई बड़े फिल्मवालों के ऑफिस हैं। यश चोपड़ा का स्टूडियो है, सुभाष घई का ऑफिस, सुपर कैसेट इंडस्ट्री का ऑफिस, धीरज कुमार का ऑफिस, वेस्टर्न इंडिया प्रोड्यूजर असोसिएशन, सिंटा, इम्पा का दफ्तर है किंतु वहां की हालत मत पूछिए सड़को की हालत ऐसी है कि पानी और कीचड़ जाम रहता है, पैदल भी आदमी मुश्किल से निकलेगा, वो भी बिना छिंटा खाए नहीं। (Mumbai monsoon Bollywood)

मुंबई की बरसात में फिल्मी संघर्षियों की मुश्किलें: चालों और एसआरए बिल्डिंगों में पानी भरने से बढ़ी दिक्कतें

rain-8-1657034059

बॉलीवुड में बहुतायत संख्या छोटे कलाकारों और तकनीशियनों की है। जो इस मौसम में काम नहीं पाते और उनके रहने का ठिकाना भी नहीं होता। वे शेयरिंग में किराए पर होते हैं। छोटे तकनीशियन, कैमरा अटेंडेंट, स्टील फोटोग्राफर, संघर्षी लेखक, गीतकार... ये सब संघर्ष जीवी हैं (Mumbai monsoon Bollywood) जो उम्मीद पाले होते हैं कि कल इनका होगा, मुम्बई में टिके रहते हैं। ऐसे स्ट्रगलर बहुधा चालों में या पुरानी बैठी बिल्डिंगों में रहते हैं ताकि किराया कम देना पड़े। मुम्बई में मशहूर है कि यहां के तमाम लोग 'बड़ापाव' खाकर गुजारा कर लेते हैं। चार बंगला की एसआर ए बिल्डिंग और म्हाडा, गोरेगांव ईस्ट, कांदिवली, मालवणी, मीरा-भयंदर, नायगांव और नाला सोपारा में अधिकतर फिल्मी संघर्षी रहते हैं। ये सब जगहें निचले लेबल पर हैं जहां थोड़ी सी बरसात होने पर भी पानी लग जाता है। इन सभी के लिए वर्षात एक मुशीबत बनकर आती है।(Mumbai rains 2025 news) सचमुच स्वपन नगरी बॉलीवुड में रहने वाले कलाकारों व तकनीशियनों का अर्ध सत्य ही लोगों के सामने आता है। पूरा सच वही जानते हैं जो बरसात के दिनों में यहां रहते हैं। सिनेमा प्रेमियों के लिए "टिप बरसा पानी" पर्दे का ख्वाब है, मगर सच मे तो मुम्बई की बरसात स्टार हों या स्ट्रगलर सबको पानी पानी करके रख देती है।

FAQ

1 अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' में पानी भरने की वजह क्या रही?(What was the reason for flooding in Amitabh Bachchan's bungalow 'Prateeksha'?)

मुंबई में हुई लगातार भारी बारिश और समुद्र में ज्वार की वजह से प्रतीक्षा बंगले के आसपास पानी जमा हो गया।

2 पानी से बचाव के लिए क्या कदम उठाए गए?(What steps were taken to protect against water?)

बंगले की छत और छज्जे पर तिरपाल/ताल पतरियाँ बांधी गईं ताकि बारिश का पानी अंदर न जा सके और नुकसान कम हो।

3 क्या अन्य बॉलीवुड सितारों के घर भी प्रभावित हुए?(Were the houses of other Bollywood stars also affected?)

हाँ, अजय देवगन के शिव शक्ति बंगले, अनिल कपूर के घर और शाहरुख़ खान के मन्नत के बाहर भी पानी भर गया।

4 क्या मुंबई में हर साल ऐसा होता है?(Does this happen every year in Mumbai?)

हाँ, हर साल मॉनसून के दौरान मुंबई के कई हिस्सों में पानी भर जाता है। खासकर सितारों के बंगलों के आसपास भीड़भाड़ और सीवर सिस्टम पर दबाव की वजह से अक्सर यही हालात बनते हैं।

5 स्थानीय लोगों और तकनीशियनों पर इसका क्या असर पड़ा? (What impact did it have on the local people and technicians?)

छोटे कलाकार, तकनीशियन और स्ट्रगलर जिनका रहन-सहन सस्ती कॉलोनियों या चालों में है, वे सबसे ज़्यादा प्रभावित होते हैं। कई इलाक़ों में पानी भरने से उनका रहना और कामकाज दोनों ठप हो जाता है।

Read More

Sidharth Malhotra के साथ Maniesh Paul की होगी पौराणिक जंग, 'Vvan Force of the Forest' में मचाएंगे धमाल

Ranveer Singh and Aditya Dhar New Film: रणवीर सिंह और आदित्य धर फिर से मचाएंगे बवाल, 'Dhurandhar' के बाद नए एक्शन ड्रामा में साथ करेंगे काम

Jolly LLB 3 Teaser: कोर्टरूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

SC order on Delhi Stray Dogs: Janhvi Kapoor और Varun Dhawan ने उठाई आवारा कुत्तों के हक में आवाज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई आपत्ति

Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan | Big B | shah rukh khan | SRK | 60 year old patient meets srk | asksrk | Calcutta rains | bollywood news | PratikshaBungalow

Advertisment
Latest Stories