/mayapuri/media/media_files/2025/11/10/munawar-and-lauren-gottlieb-seen-in-sonu-nigam-debut-show-satrangi-re-india-tour-2025-11-10-18-27-04.webp)
भारत की सबसे प्रिय आवाज़ और पद्मश्री से सम्मानित गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने हाल ही में मुंबई में अपने बहुप्रतीक्षित सॉन्ग सीरीज ‘सतरंगी रे इंडिया टूर’ (Satrangi Re India Tour) की शुरुआत की. यह कॉन्सर्ट सोनू निगम के चार दशक लंबे संगीतमय सफर को समर्पित एक भावनात्मक श्रद्धांजलि थी, जिसमें उनके जीवन और करियर को रंग देने वाले अनुभवों और एहसासों को संगीत के ज़रिए पेश किया गया. इस कॉन्सर्ट को एनआर टैलेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट और ‘बुक माय शो’, जो भारत का प्रमुख एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, ने मिलकर प्रोड्यूस और कॉन्सेप्ट्युलाइज़ किया था. यह शाम प्रेम के सात रंगों का उत्सव थी, जिनमें से हर रंग एक अलग भावना का प्रतीक था. आइये जाने इस खूबसूरत शाम का हिस्सा कौन- कौन बना...
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी सोनू निगम की सॉन्ग सीरीज ‘सतरंगी रे इंडिया टूर’ इवेंट में अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. इस दौरान उन्होंने वाइट हुडी और डैनिम पहनी थी. इसे उन्होंने कैप के साथ स्टाइल किया था.
लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb)
डांसर-एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब भी सोनू निगम की सॉन्ग सीरीज इवेंट का हिस्सा बनी. इस दौरान वे ब्लैक स्टाइलिश शोर्ट ड्रेस में दिखाई दी. यह लुक उनपर खूब जच रहा था.
नकुल मेहता (Nakuul Mehta)
टीवी और वेब सीरीज में नजर आने वाले एक्टर नकुल मेहता इस इवेंट में ब्राउन पैंट और ग्रीन स्वैग शर्ट में दिखाई दिए . इस लुक में वे बेहद डैशिंग लग रहे थे.
अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava)
टीवी अंकिता भार्गव को इस इवेंट में वाइट एंड ब्लैक फ्लोरल आउटफिट में देखा गया.
शान ग्रोवर (Shaan Grover)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/2/2025/11/Salim-Merchant-at-Sonu-Nigam_s-Satrangi-Re-India-Concert-in-Mumbai-_11zon-683x1024-358061.jpeg)
‘सैयारा’ फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए एक्टर शान ग्रोवर भी इस इवेंट का हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने स्टाइलिश लुक लिया था.
इस संगीतमय शाम में कई जाने-माने हस्तियाँ भी शामिल हुईं, जिनमें म्यूज़िक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट (Salim Merchant), कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट (Tanmay Bhatt), एक्ट्रेस साहिबा बाली (Sahiba Bali) और एक्टर ऋषभ सौहनी (Rishabh Sawhney) जैसे नाम प्रमुख रहे. सभी ने इस लाइव परफ़ॉर्मेंस का भरपूर आनंद लिया और सोनू निगम की जादुई आवाज़ में खो गए.
READ MORE
सुलक्षणा पंडित की प्रेयर मीट में पहुंचे ये सितारे
पूजा भट्ट की नई फिल्म का ऐलान, ‘पंचायत’ के इस एक्टर संग दिखेंगी मां-बेटे के रूप में
Tags : Many Celebs Attend Sonu Nigam's Debut Show 'Satrangi Re India Tour' | 'Satrangi Re India Tour' | about sonu nigam | artium academy sonu nigam
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)