Advertisment

Sonu Nigam: Satish Shah की याद में नम हुईं आंखें, सोनू निगम ने ‘तेरे मेरे सपने’ गाकर दी भावुक श्रद्धांजलि

ताजा खबर: सोमवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) को अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने मुंबई में एक प्रेयर मीट (Prayer Meet) ....

New Update
Sonu Nigam: Satish Shah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: सोमवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) को अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने मुंबई में एक प्रेयर मीट (Prayer Meet) का आयोजन किया. इस भावुक मौके पर सभी की आंखें नम हो गईं, जब मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने सतीश शाह के पसंदीदा गीत ‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं’ को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.लेकिन इस पल को और भी भावुक बना दिया सतीश शाह की पत्नी मधु शाह (Madhu Shah) ने, जब सोनू निगम ने उन्हें मंच पर आकर इस गीत की कुछ पंक्तियां गाने के लिए प्रेरित किया.

Advertisment

Read More :  18 साल बाद सलमान संग दिखेगी फिल्म 'पार्टनर' की जोड़ी, बैटल ऑफ गलवान से होगा शानदार कमबैक?

 भावुक पल बना प्रेयर मीट का सबसे खास हिस्सा

Sarabhai Family

मुंबई के जुहू इलाके में आयोजित इस प्रेयर मीट में सतीश शाह के परिवार के साथ इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शामिल हुए. सतीश की पत्नी मधु शाह, जो reportedly अल्जाइमर (Alzheimer’s) की बीमारी से जूझ रही हैं, भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं.कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम ने जब रफी साहब का क्लासिक गीत ‘तेरे मेरे सपने’ गाना शुरू किया, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं. कुछ ही देर बाद सोनू निगम ने मधु शाह का हाथ थामकर उन्हें गीत की कुछ पंक्तियां गाने के लिए कहा.इस दौरान सोनू उनके सामने घुटनों के बल बैठे और मुस्कुराते हुए बोले — “थोड़ा साथ गाइए मधु जी…”यह पल इतना सजीव और भावनात्मक था कि पूरा माहौल एक पल के लिए ठहर गया.

दोस्तों ने साझा किया दिल छू लेने वाला वीडियो

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के निर्माता जेडी मजीठिया (JD Majethia) और अभिनेता आंजन श्रीवास्तव (Aanjjan Srivastav) ने इस पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.आंजन ने लिखा —“@sonunigamofficial का यह सुंदर gesture इस मेमोरियल को और भी खास बना गया. यह सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि संगीत की उस शक्ति का प्रतीक है जो दिलों को जोड़ देती है.”वहीं जेडी मजीठिया ने पोस्ट में लिखा —“इस गाने की आखिरी पंक्तियों में जो मधु भाभी ने कहा — ‘हम संग हैं’, वो सतीश भाई के लिए हमारी तरफ से एक वादा है.”

 सोशल मीडिया पर भावुक हुए फैंस

Satish Shah

सोनू निगम के इस वीडियो को देखकर फैंस और फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर ढेरों प्रतिक्रियाएं दीं.एक यूजर ने लिखा —“मधु जी की आखिरी लाइन ‘हम संग रहेंगे’ सुनकर आंखें भर आईं.”दूसरे ने लिखा —“सोनू निगम का यह gesture साबित करता है कि संगीत सच में दिलों को जोड़ता है. भगवान मधु जी को शक्ति दें.”एक अन्य फैन ने कमेंट किया —“यह सतीश शाह के लिए सबसे खूबसूरत विदाई थी. ऐसे दोस्त जीवन में हों तो समझो आप जीत गए.”

Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल

 सतीश शाह का निधन और करियर

Satish Shah

74 वर्षीय सतीश शाह का निधन शनिवार दोपहर मुंबई में हुआ. बताया जा रहा है कि वे लंच के दौरान अचानक गिर पड़े थे. उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे.रविवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया.सतीश शाह ने अपने 50 साल लंबे करियर में अनगिनत यादगार किरदार निभाए.टीवी शो ‘ये जो है ज़िंदगी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, और फिल्मों ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कल हो ना हो’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैं हूं ना’ और ‘मुुझसे शादी करोगी’ में उनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है.

Read More : सिर्फ 25 की उम्र में खत्म हो गई जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चंदवाडे की ज़िंदगी

FAQ

1. सतीश शाह की प्रेयर मीट कब और कहां आयोजित की गई थी?

सतीश शाह की प्रेयर मीट सोमवार, मुंबई के जुहू इलाके में आयोजित की गई थी, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल हुए.

2. सतीश शाह की पत्नी मधु शाह कौन हैं?

मधु शाह, सतीश शाह की पत्नी हैं, जो reportedly अल्जाइमर (Alzheimer’s) की बीमारी से जूझ रही हैं.

3. सोनू निगम ने सतीश शाह की याद में कौन सा गाना गाया?

सोनू निगम ने मोहम्मद रफी का क्लासिक गीत ‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं’ गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

4. क्या मधु शाह ने भी गीत गाया था?

जी हां, सोनू निगम ने मंच पर मधु शाह को प्रोत्साहित किया और उन्होंने इस गीत की कुछ पंक्तियां उनके साथ गाईं.

5. इस भावुक पल का वीडियो किसने साझा किया?

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के निर्माता जेडी मजीठिया और अभिनेता आंजन श्रीवास्तव ने इस भावुक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया.

Read More: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय? बहन पलक ने किया बड़ा खुलासा

sonu nigam news | Satish Shah Death | Satish Shah Death News | Satish Shah Funeral

Advertisment
Latest Stories