/mayapuri/media/media_files/2025/09/22/actress-who-played-goddesses-on-screen-2025-09-22-13-44-59.webp)
Actress who played Goddesses on-screen: इस समय पूरे देश मे नवरात्रि उत्सव की धूम है. पर्दे की दुनिया के लोग 'लक्ष्मी भक्त' होते हैं, यह बात जग जाहिर है. यही सितारे जब नवरात्रि का पर्व आता है तब बड़ी धूम धाम से अपने घरों में मां दुर्गा, मां लक्ष्मी या मां काली की प्राण प्रतिष्ठा पूरे नौ रात्रि के नौ दिनों के लिए करते हैं. शारदेय नवरात्रि के इस वातावरण में याद आती हैं पर्दे की कुछ वे परियां (तारिकाएँ) जो स्वयं कभी देवी के रोल में कहानी का हिस्सा बनकर दर्शकों का मनोरंजन की हैं.
आइए, एक नजर दौड़ाते हैं उनपर जो ग्लैमर का चेहरा होकर भी जगत जननी का चेहरा धारण कर चुकी हैं-
सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria):
पर्दे पर हाल के कुछ वर्षों में सबसे चर्चित देवी रही हैं सोनारिका भदौरिया. 'देवों के देव महादेव' धारावाहिक श्रृंखला में वह मां गौरी का रूप पार्वती बनकर दर्शकों के सामने आती रही हैं. हालांकि पिछले दिनों वह अपनी गर्भावस्था वाली बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर सुर्खियों में रही हैं किंतु दर्शक उनका देवी पार्वती का रूप ही याद रखते हैं. धारावाहिक 'देवों के देव महादेव' में वह पार्वती बनने के अलावा मां लक्ष्मी बनकर भी आती रही हैं. वह मां गौरी की अटूट भक्त हैं और अपने ऊपर मां की कृपा मानती हैं.
हेमा मालिनी (Hema Malini):
वरिष्ठ अभिनेत्री और मथुरा (उ.प्र.) की लगातार तीसरी बार सांसद हेमा मालिनी का फिल्मों का ग्राफ बहुत बड़ा है. वह एक तरफ पर्दे पर स्वप्न सुंदरी का खिताब पाकर अभिनय करती रही हैं वहीं स्टेज पर अपने नृत्य वैले में दुर्गा का रूप धारणकर दर्शकों का मनोरंजन करती रही हैं. एकबार एक इंटरव्यू में हेमा जी ने मुझे बताया था कि वह पहली बार कैमरे का सामना देवी बनकर ही की थी. तब वह कोई 13-14 साल की थी, एक तमिल पत्रिका के दीवाली अंक के कवर पेज के लिए मां लक्ष्मी के रूप में ईवीएम स्टूडियो में उनका फ़ोटो शूट हुआ था. वह कहती हैं- "मेरे नाम मे ही मां (हे-मा) है."
पिंकी पारेख (Pinky Parikh):
रामानंद सागर के धारावाहिक 'श्री कृष्णा' (1993-1997) में लक्ष्मी की भूमिका में दर्शकों को दर्शन देने वाली पिंकी पारेख कट्टर मां की भक्त हैं और वह पूरे नौ दिन नवरात्रा का ब्रत रखती रही हैं.
देबलीना चटर्जी (Deblina Chatterjee):
'संकट मोचन हनुमान' धारावाहिक की मां लक्ष्मी की भूमिका में टीवी एक्ट्रेस को खूब पॉपुलोरिटी मिली थी. देबलीना को जिस तरह दर्शकों की श्रद्धा मिल रही थी उसे देखकर वह अपनी पर्दे पर धार्मिक इमेज बन ना जाए इस बात से चौकन्नी हो उठी थी. निजी जीवन मे देबलीना मां काली की उपासक हैं और बढ़चढ़ कर काली पूजा में हिस्सा लेती हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut):
मंडी से संसद सदस्या बन चुकी अभिनेत्री कंगना रनौत को इनदिनों हिमाचल प्रदेश की बाढ़ में लोगों के बीच देखकर जो अच्छी बात लगी उनमें उनकी ईश्वरीय आस्था पर विश्वास मुख्य है. कंगना ने पर्दे पर मणिकर्णिका का रूप जीया है और वह एक सरकारी विज्ञापन 'स्वच्छ भारत' के लिए की हैं जिनमे उनका रूप देवी लक्ष्मी का है और वह बाइक पर बैठी हैं.
ग्रेसी सिंह (Gracy Singh):
देवियों की चर्चा में मां संतोषी का जिक्र ना हो कैसे हो सकता है! 'जय संतोषी माता' में देवी की भूमिका जीनेवाली अभिनेत्री ग्रेसी सिंह निजी जीवन मे मां के नव रूपों की उपासक हैं. पूरे नवरात्रि के दिनों में पहले दिन मां गौरी के पूजन के साथ पूरे नौ दिन वह उपवास रखती हैं.
जय माता दी!!!
Read More
OG Movie Trailer: रिलीज से पहले लीक हुआ Pawan Kalyan की 'ओजी' का ट्रेलर, फैंस हुए एक्साइटेड
Tags : Navratri special | Navratri Special TV Show | Celebrate Navratri | bollywood songs for navratri dance | Bollywood celebrities Navratri celebration | best navratri songs bollywood | auspicious occasion of Navratri | latest bollywood navratri songs | Navratri | Navratri festival | navratri garba night | navratri garba song