Advertisment

Madhaniyan Premiere में Neeru Bajwa ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, Himanshi Khurana लगी प्यारी

पंजाबी सिनेमा की क्वीन नीरू बाजवा और देव सिंह खरौद की आने वाली फिल्म ‘मधानियां’, जिसका निर्देशन नव बाजवा ने किया है, का बीते दिनों 27 अक्टूबर को मुंबई में फिल्म का प्रीमियर आयोजित किया गया...

New Update
Neeru Bajwa wreaked havoc in a black dress at the Madhaniyan premiere Himanshi Khurana looked adorable

पंजाबी सिनेमा की क्वीन नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) और देव सिंह खरौद (Dev Kharoud) की आने वाली फिल्म ‘मधानियां’ (Madhania Punjabi movie 2025), जिसका निर्देशन नव बाजवा (Nav Bajwa) ने किया है, का बीते दिनों 27 अक्टूबर को मुंबई में फिल्म का प्रीमियर आयोजित किया गया. इस इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट सहित मनोरंजन जगत के कई दिग्गज सितारे नजर आए. आइए, नजर डालते हैं इन सितारों के स्टाइलिश लुक्स पर...

Advertisment

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa)

44 साल की नीरू बाजवा अपनी फिल्म ‘मधानियां’ के प्रीमियर में ब्लैक ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं. उनकी ग्रेस, एलीगेंस और चार्म ने सबका ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हो रहा है. 

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)

पंजाबी सिनेमा की अभिनेत्री और बिग बॉस में नजर आ चुकी हिमांशी खुराना इस इवेंट में साड़ी में बला की खूबसूरत लगी. इस दौरान उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ था. 

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा, जो इस फिल्म का भी हिस्सा है, इस प्रीमियर में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दी. इस मौके पर उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े थे. 

डेलबर आर्या (Delbar Arya)

अभिनेत्री डेलबर आर्या इस प्रीमियर में ब्लैक आउटफिट में शामिल हुई. इस लुक में वे बेहद प्यारी दिख रही थी. 

गुरप्रीत कौर चड्ढा (Gurpreet Kaur Chadha)

गुरप्रीत कौर चड्ढा इस प्रीमियर में स्टाइलिश लुक में दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने कई पोज भी दिए. 

नमन हैंजरा (Naman Hanjra)

इस प्रीमियर में नमन हैंजरा ब्लैक कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में नजर आई. 

इन सेलेब्स के अलावा ‘मधानियां’ के प्रीमियर में नव बाजवा (Nav Bajwa), देव सिंह खरौद (Dev Kharoud), मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), अर्जन बाजवा (Arjan Bajwa), करमजीत अनमोल (Karamjit Anmol) और निर्मल ऋषि (Nirmal Rishi) सहित कई अन्य कलाकार नजर आयें.

आपको बता दें कि नीरू बाजवा (Neeru Bajwa), देव खरौद (Dev Kharoud) और निर्देशन नव बाजवा (Nav Bajwa) स्टारर ‘मधानियां’ (Madhania) 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 

READ MORE

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने ‘रामायण’ की फीस डोनेट करने का किया खुलासा

9 years of Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के 9 साल पूरे होने का मनाया जश्न

Tags : Madhaniyan Movie Premiere | Madhaniyan Movie Review | Madhaniyan Movie special screening | Many celebs attend the special screening of Madhaniyan | Neeru Bajwa | himanshi khurana | mahira sharma | Delbar Arya | Gurpreet Kaur Chadha 

Advertisment
Latest Stories