/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/nyra-banerjee-2026-01-19-17-00-19.jpg)
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) की फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ आज, 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म की रिलीज़ से पहले मुंबई में इसकी खास स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेकर्स की मौजूदगी ने इवेंट को खास बना दिया. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स शामिल हुए. स्क्रीनिंग में अभिषेक बजाज, शिव ठाकरे (Shiv Thakkare), यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) और कशिश कपूर (Kashish Kapoor) समेत कई सितारे नजर आए. आइये सभी के लुक्स के बारे में जानते हैं...
लाल परी बनी न्यारा
न्यारा बनर्जी (Nyra Banerjee) फिल्म की स्क्रीनिंग में लाल साड़ी में पहुँची. अपने लुक को उन्होंने नेकलेस के साथ स्टाइल किया. उनका यह लुक फायर था. इवेंट में वो अपनी माँ के साथ आई थी. इस मौके पर उन्होंने शिव ठाकरे और अदिति शर्मा के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई.
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) का ब्लैक लुक
आशुतोष राणा अपनी फिल्म 'वन टू चा चा’ की स्क्रीनिंग में ऑल ब्लैक लुक में दिखे. स्क्रीनिंग में वे सभी से बात करते हुए नजर आए.
हर्ष मायर, अनंत वी जोशी और ललित प्रभाकर
फिल्म ‘वन टू चा चा’ की स्क्रीनिंग में फिल्म के अभिनेता हर्ष मायर (Harsh Mayar), अनंत वी जोशी (Anant V. Joshi) और ललित प्रभाकर (Lalit Prabhakar) स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आए. तीनों कलाकारों ने मीडिया के सामने पोज़ दिए और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की.
शिव ठाकरे
इस खास मौके पर अभिनेता शिव ठाकरे (Shiv Thakkare) भी इवेंट का हिस्सा बने. शिव ने स्क्रीनिंग के लिए कैजुअल लेकिन स्मार्ट लुक चुना था, जिसमें वे काफी कूल नजर आए. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं.
अभिषेक बजाज
फिल्म की स्क्रीनिंग में अभिनेता अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने स्टाइलिश आउटफिट कैरी किया था, जो उनके पर्सनैलिटी को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
अदिति शर्मा
इवेंट में टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) की मौजूदगी ने भी सभी का ध्यान खींचा. अदिति पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनके एलिगेंट लुक और सादगी ने स्क्रीनिंग में चार चांद लगा दिए.
कशिश कपूर
‘बिग बॉस’ फेम कशिश कपूर (Kashish Kapoor) भी इस स्क्रीनिंग में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक मिनी आउटफिट चुना था, जिसमें वह बेहद सिज़लिंग और ग्लैमरस दिख रही थीं. उनके बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक ने फोटोग्राफर्स का खूब ध्यान खींचा.
यामिनी मल्होत्रा
वहीं ‘बिग बॉस’ फेम यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) इस इवेंट में ब्लैक साड़ी में दिखाई दीं. सादगी के साथ ग्लैमर का बेहतरीन संतुलन उनके लुक में साफ नजर आ रहा था.
इन सेलेब्स के अलावा इस स्क्रीनिंग में वैभव राज गुप्ता (Vaibhav Raj Gupta), जमील खान (Jameel Khan), अशोक पाठक (Ashok Pathak), निर्देशक अभिषेक राज खेमका (Abhishek Raj Khemka), रजनीश ठाकुर (Rajneesh Thakur), अशोक पाठक और ललित प्रभाकर (Lalit Prabhakar) सहित कई अन्य सितारे भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से इवेंट को और खास बना दिया.
'वन टू चा चा चा' के बारे में
पेलुसिडार प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म में मुख्य रूप से आशुतोष राणा, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, हर्ष मायर, ललित प्रभाकर, अनंत वी जोशी, अशोक पाठक और न्यारा बनर्जी हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने की है. विशाल-शेखर जैसे दिग्गजों ने फिल्म का संगीत दिया है, वहीं सिनेमैटोग्राफी अमोल गोले की है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर नेशनल अवॉर्ड विजेता हर्षवर्धन रमेश्वर ने तैयार किया है. फिल्म 16 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
READ MORE
‘Dhurandhar’ की सफलता के बाद ‘Race 4’ से बाहर अक्षय खन्ना, तेलुगु सिनेमा में करेंगे दमदार डेब्यू?
गेम ऑफ थ्रोन्स यूनिवर्स में नया मोड़, बिना सिंहासन के कहानी कहेगी नई सीरीज़
Tags : One Two Cha Cha Cha | One Two Cha Cha Chaa Official Trailer | MANY CELEBS ATTEND SPECIAL SCREENING of ONE TWO CHA CHA CHA | CAST AND CREW AT TEASER LAUNCH OF FILM ONE TWO CHA CHA CHAA | CAST AND CREW MEMBER AT SCREENING OF FILM ONE TWO CHA CHA CHA | One Two Cha Cha Chaa Premier | One Two Cha Cha Chaa Teaser launch | One Two Cha Cha Chaa Teaser Out | ONE TWO CHA CHA CHA SCREENING
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)