Advertisment

Shiv Thakare: 'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे ने गुपचुप रचाई शादी

ताजा खबर: Shiv Thakare: 'बिग बॉस 16' के फर्स्ट रनर-अप शिव ठाकरे ने शादी कर ली है और इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ शेयर किया.

New Update
Shiv Thakare
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Shiv Thakare Wedding: 'बिग बॉस 16' के फर्स्ट रनर-अप शिव ठाकरे (Shiv Thakare) मराठी और हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं. रोडीज़ और खतरों के खिलाड़ी जैसे कई रियलिटी शोज़ में नज़र आ चुके शिव ठाकरे को सबसे ज़्यादा पहचान बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से मिली है. अब उन्होंने अपनी ज़िंदगी की नई पारी शुरू कर ली है. शिव ठाकरे ने शादी कर ली है और इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ शेयर किया. उनकी अचानक सामने आई शादी की तस्वीरों ने फैंस को चौंका दिया और हर तरफ उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.

Advertisment

Shiv Thakare Mumbai House Fire Incident: शिव ठाकरे के घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक

शिव ठाकरे ने छिपाया अपनी पत्नी का चेहरा 

आपको बता दें कि शिव ठाकरे द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में वे दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुलाबी धोती पहनी है और माथे पर मुंडावला बांधा है. तस्वीर में शिव ने अपनी पत्नी का चेहरा नहीं दिखाया है. उनकी पत्नी उनके पीछे खड़ी हैं और शिव का हाथ पकड़े हुए हैं. उन्होंने मेहंदी रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी है और बैंगनी रंग का शॉल ओढ़ा है. दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. पत्नी ने माथे पर मुंडावला बांधा है. शिव बेहद खुश नजर आ रहे हैं. शिव ठाकरे ने पोस्ट को एक बेहद अनोखा कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा, "आखिरकार..." 

HAQ: ‘हक’ में Yami Gautam की एक्टिंग पर फिदा हुए करण जौहर

सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई

Shiv Thakare

शिव ठाकरे अपने फैंस और कलाकार उनकी इस पोस्ट पर कमेंट और शुभकामनाओं की बौछार कर रहे हैं. शिव ठाकरे की शादी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, "यह कब हुआ? बधाई हो." एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी ने भी उन्हें बधाई दी. वहीं दूसरी तरफ, नेटिज़न्स का कहना है कि यह किसी शूटिंग की तस्वीर है. शिव ठाकरे का नया प्रोजेक्ट जल्द ही आने वाला है. एक यूजर ने लिखा, "शूट चल रहा है. झूठ मत बोलो". दूसरे यूजर ने लिखा, "शिव की शादी, और वह भी इतने सीक्रेट तरीके से. यह एक शूट है." तीसरे यूजर ने लिखा, "यह पक्का एक शूट है". चौथे यूजर ने लिखा, "शूट के लिए बधाई".शिव ठाकरे की फोटो पर कमेंट्स ने कन्फ्यूजन और बढ़ा दिया है.

Naagzilla: कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला में विलेन बनेंगे रवि किशन

शिव ठाकरे का वर्कफ्रंट

शिव ठाकरे ने भारतीय मनोरंजन उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. रोडीज में लोगों का ध्यान खींचने और बिग बॉस मराठी जीतने के बाद उन्होंने बिग बॉस के हिंदी संस्करण में भी हिस्सा लिया.शिव ठाकरे  खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा में अपने काम के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें हाल ही में दिव्या कुमार, इशिका हिर्वे और सिकंदर मान द्वारा गाए गए और रश्मि देसाई द्वारा सह-अभिनीत म्यूजिक वीडियो "राज राज नाचन" में देखा गया था.

Raja Saab Movie Box Office Collection: प्रभास ने ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. शिव ठाकरे कौन हैं? (Who is Shiv Thakare?)

शिव ठाकरे मराठी और हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर रियलिटी टीवी स्टार हैं.

Q2. शिव ठाकरे को सबसे ज़्यादा पहचान किस शो से मिली? (Which show made Shiv Thakare popular?)

शिव ठाकरे को सबसे ज़्यादा लोकप्रियता बिग बॉस से मिली.

Q3. शिव ठाकरे ने किन-किन रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया है?  (Which reality shows has Shiv Thakare participated in?)

उन्होंने रोडीज़, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शोज़ में भाग लिया है.

Q4. क्या शिव ठाकरे ने शादी कर ली है? (Is Shiv Thakare married?)

हाँ, शिव ठाकरे ने शादी कर ली है और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए दी है.

Q5. शिव ठाकरे ने शादी की खबर कैसे शेयर की? (How did Shiv Thakare announce his marriage?)

उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी.

Tags : Big Boss Fame Shiv Thakare

Advertisment
Latest Stories