Advertisment

Dost A Friend award winning short film गणेश चतुर्थी के दिन 57अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में पुरस्कृत मिनी फिल्म दोस्त ए फ्रेंड हुई रिलीज

आजकल मिनी फिल्मों का एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जिससे बहुत सारी प्रतिभावों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है। मशहूर मेकअपमैन दर्शन सर्वप्रियदर्शी निर्मित- निर्देशित शार्ट फिल्म "दोस्त ए फ्रेंड' ऐसी ही एक फिल्म है।

New Update
Darshan Sarvapriyadarshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आजकल मिनी फिल्मों का एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जिससे बहुत सारी प्रतिभावों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है। मशहूर मेकअपमैन दर्शन सर्वप्रियदर्शी निर्मित- निर्देशित शार्ट फिल्म "दोस्त ए फ्रेंड' ऐसी ही एक फिल्म है। सीमित संसाधनों में  निर्मित ये फिल्में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म फेस्टिवलों में दिखाई जाकर(Bollywood debut director) कलाकारों, निर्देशकों को अपनी पहचान बनाने का सुनहरा मौका  देती हैं। दर्शन सर्वप्रियदर्शी की ऐसी ही  शॉर्ट फिल्म है 'दोस्त ए फ्रेंड' जिसने  तकरीबन 57 वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतकर डंका बजाया है।यह फिल्म इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर दर्शकों के लिए प्रदर्शित की गई है l(Dost A Friend short film)

dost a friend

दर्शन सर्वप्रियदर्शी की शॉर्ट फिल्म ने जीते 57 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स 

बॉलीवुड में बतौर मेक अप आर्टिस्ट के रूप में कई वर्षों से सक्रिय निर्देशक दर्शन सर्वप्रियदर्शी रंगमंच से भी गहराई से जुड़े रहे हैं और बॉलीवुड में बतौर निर्देशक भी अपनी पारी की शुरुआत की है, और अपने इस शॉर्ट फिल्म से अपने दम खम का शानदार प्रदर्शन किया है l 74 अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल से सलेक्ट होने के बाद 57 फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतकर निर्देशक दर्शन सर्वप्रियदर्शी अपनी रचनात्मक सोच और अपनी प्रतिभा साबित करने में पूरी तरह से सफल दिख रहे हैं l(Darshan Sarvapriyadarshi director)

Darshan Sarvapriyadarshi

सर्व प्रिय दर्शी फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशन के साथ साथ निर्माण भी उन्होंने ही किया है l विश्वनाथ के शेट्टी द्वारा लिखित इस फिल्म की कहानी बच्चों और गिरगिट पर केंद्रित है l गिरगिट एक घटनाक्रम में बच्चों का दोस्त बन जाता है l (Indian short film 2025) गिरगिट की तस्करी करने वालों की नजर उस गिरगिट पर होती है l जिसे बच्चे तस्कर से बचाने में कामयाब होते हैं l फिल्म में एनिमल की सुरक्षा का एक बड़ा संदेश भी दिया गया है l(international film festival awards)

शानदार अभिनय और दमदार निर्देशन से सजी शॉर्ट फिल्म ‘दोस्त ए फ्रेंड

Darshan Sarvapriyadarshi

फिल्म में प्रमुख भूमिका निभानेवाले कलाकार- शरत सोनू , मणिकांत साह, गिरीश, मधु रावत, हर्ष सुथर, कृष यादव, चैताल बाघेला, शिवराज शेट्टी, शंभू राणा, देवेंद्र प्रतिपण और विश्वनाथ के शेट्टी ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म को एक मुकाम देने में कामयाब रहे हैं l(Raju R Kumar cinematography) फिल्म का निर्देशन काफी सशक्त है l (Indian short film 2025) फिल्म के सिनेमेटोग्राफर राजू आर कुमार, चंद्रिका प्रसाद, एडिटर राहुल तिवारी तथा इकबाल दरबार का संगीत भी प्रभावशाली है l(award winning short film)
दर्शन सर्वप्रियदर्शी की इस मिनी फिल्म को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल सर्वप्रिय दर्शी पर देखा जा सकता है l(Bollywood short films)

FAQ

प्रश्न 1: शॉर्ट फिल्म "दोस्त ए फ्रेंड" का निर्देशन किसने किया है?(Who has directed the short film "Dost A Friend"?)
उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन दर्शन सर्वप्रियदर्शी ने किया है।

प्रश्न 2: "दोस्त ए फ्रेंड" को कितने अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में अवॉर्ड मिला है?("Dost A Friend" has received awards in how many international film festivals?)
उत्तर: इस फिल्म को 57 अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में अवॉर्ड मिला है।

प्रश्न 3: "दोस्त ए फ्रेंड" को अब तक कितने फिल्म फेस्टिवलों में सिलेक्ट किया गया है?("Dost A Friend" has been selected in how many film festivals so far?)
उत्तर: फिल्म को 74 अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में सिलेक्ट किया गया है।

प्रश्न 4: फिल्म "दोस्त ए फ्रेंड" में मुख्य कलाकार कौन-कौन हैं?(Who are the main actors in the movie "Dost A Friend"?)
उत्तर: प्रमुख कलाकारों में शरत सोनू, मणिकांत साह, गिरीश, मधु रावत, हर्ष सुथर, कृष यादव और अन्य शामिल हैं।

प्रश्न 5: इस शॉर्ट फिल्म की सिनेमेटोग्राफी किसने की है?(Who has done the cinematography of this short film?)
उत्तर: फिल्म की सिनेमेटोग्राफी राजू आर कुमार और चंद्रिका प्रसाद ने की है।

Read More

Alia Bhatt slams videos of her new home: आलिया भट्ट ने जताई नाराज़गी, नए घर की वीडियो वायरल होने पर बोलीं "क्या आप इसे...."

Shah Rukh Khan On Farah Khan:फराह खान के कुक दिलीप का डांस देख शाहरुख खान ने किया मजेदार कमेंट

Suniel Shetty viral video: सुनील शेट्टी का भोपाल इवेंट में गुस्सा वायरल, मिमिक्री आर्टिस्ट को कहा ‘घटिया’ – फैंस ने किया ट्रोल

Bigg Boss 19 Nomination: पहले ही हफ्ते में 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, स्टार खिलाड़ी पर लटक रही तलवार

 Dost A Friend awards | International film festival 2025 | Darshan Sarvapriya Darshi director | Indian cinema 2025 | Short film success story

Advertisment
Latest Stories