Advertisment

Alia Bhatt slams videos of her new home: आलिया भट्ट ने जताई नाराज़गी, नए घर की वीडियो वायरल होने पर बोलीं "क्या आप इसे...."

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया हाउसेज़.....

New Update
Alia Bhatt slams videos of her new home
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया हाउसेज़ और कुछ इंस्टाग्राम (Alia bhatt instagram) पेज़ेज़ पर गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल, आलिया और रणबीर कपूर (Alia bhatt and ranbir kapoor) का नया घर बांद्रा (alia bhatt new house) में बन रहा है. यह घर अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन कुछ पब्लिकेशन्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इसकी वीडियो रिकॉर्ड करके ऑनलाइन पोस्ट कर दी. इस पूरे मामले पर आलिया ने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन और गंभीर सुरक्षा मुद्दा करार दिया है.

आलिया भट्ट का बयान

आलिया ने इंस्टाग्राम (alia bhatt instagram) पर लिखा-"मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में स्पेस की कमी है, कई बार आपके घर की खिड़की से दूसरे का घर दिखाई देता है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि किसी को प्राइवेट रेजिडेंस की वीडियो शूट करने और उसे ऑनलाइन पोस्ट करने का हक़ मिल जाए. हमारे घर की वीडियो, जो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है, बिना हमारी जानकारी और अनुमति के रिकॉर्ड की गई और शेयर की गई. यह हमारी प्राइवेसी का उल्लंघन और सिक्योरिटी के लिए खतरा है."

Alia Bhatt

उन्होंने आगे कहा-"किसी की पर्सनल स्पेस की तस्वीरें या वीडियो बिना इजाज़त शूट करना कंटेंट नहीं बल्कि उल्लंघन है. इसे कभी भी नॉर्मलाइज़ नहीं करना चाहिए. सोचकर देखिए, अगर आपके घर की वीडियो बिना आपकी जानकारी के वायरल हो जाए तो क्या आप सहन कर पाएंगे? कोई भी नहीं करेगा. इसलिए मेरी सभी से विनम्र लेकिन सख्त अपील है कि अगर ऐसी कोई वीडियो आपके सामने आए तो उसे फॉरवर्ड या शेयर न करें. और जिन मीडिया हाउसेज़ ने इसे पोस्ट किया है, उनसे अनुरोध है कि इसे तुरंत हटा दें."

फैंस का रिएक्शन

Alia Bhatt

आलिया की इस पोस्ट पर फैंस ने भी उनका समर्थन किया. कई लोगों ने कहा कि आलिया को कानूनी कदम उठाना चाहिए. एक यूज़र ने लिखा- “आपको इस मामले में केस करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो.” वहीं एक अन्य ने लिखा- “बिना कंसेंट अगर वीडियो रिकॉर्ड की गई है तो यह अपराध है. मीडिया को भी किसी की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए.”

वीडियो में क्या था? (Alia bhatt house viral video)

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

जो वीडियो वायरल हुई, उसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बांद्रा वाले घर का क्लोज़ व्यू दिखाई दे रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घर कई फ्लोर्स में फैला हुआ है और यहां रणबीर-आलिया अपनी बेटी (Ranbir Alia Daughter) राहा कपूर और रणबीर की मां नीतू कपूर (neetu kapoor) के साथ रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत लगभग ₹250 करोड़ बताई जा रही है.

Alia Bhatt news | alia bhatt movies | Alia bhatt house | Alia Bhatt Ranbir Kapoor | Ranbir Kapoor news | Alpha | RAMAYAN | Neetu Kapoor | alia bhatt new house 

FAQ

Q1. आलिया भट्ट की मशहूर फिल्में कौन-सी हैं?
 आलिया भट्ट ने हाईवे, राज़ी, गली बॉय, डियर ज़िंदगी, ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, 2 स्टेट्स, उड़ता पंजाब जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Q2. आलिया भट्ट का नया घर कहाँ है और उसकी कीमत कितनी है?
 आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया घर मुंबई के बांद्रा (Bandra) में है. यह बहुमंजिला लग्ज़री अपार्टमेंट लगभग ₹250 करोड़ की कीमत का बताया जाता है.

Q3. आलिया भट्ट की बेटी का नाम क्या है?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी का नाम राहा कपूर है, जिनका जन्म नवंबर 2022 में हुआ था.

Q4. आलिया भट्ट की उम्र कितनी है?
आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था और वर्ष 2025 में उनकी उम्र 32 साल है.

Q5. आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है?
 आलिया भट्ट का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट है – @aliaabhatt (फॉलोअर्स 80 मिलियन+ से अधिक).

Q6. आलिया भट्ट किस धर्म से ताल्लुक रखती हैं?
 आलिया भट्ट का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. उनके पिता महेश भट्ट हिंदू ब्राह्मण और मां सोनी राजदान मुस्लिम-ख्रिश्चियन फैमिली से हैं.

Q7. आलिया भट्ट के पति कौन हैं?
 आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर हैं. दोनों की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी.

Q8. आलिया भट्ट की साड़ी लुक क्यों चर्चा में रहती है?
 आलिया भट्ट अक्सर अपने पारंपरिक साड़ी लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. वह फिल्मों, अवॉर्ड फंक्शन और प्रमोशन में ट्रेडिशनल पहनावे को मॉडर्न टच के साथ स्टाइल करती हैं. उनकी साड़ियों के कलेक्शन को फैशन प्रेमी खूब पसंद करते हैं.

Read More

Shah Rukh Khan On Farah Khan:फराह खान के कुक दिलीप का डांस देख शाहरुख खान ने किया मजेदार कमेंट

Suniel Shetty viral video: सुनील शेट्टी का भोपाल इवेंट में गुस्सा वायरल, मिमिक्री आर्टिस्ट को कहा ‘घटिया’ – फैंस ने किया ट्रोल

Bigg Boss 19 Nomination: पहले ही हफ्ते में 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, स्टार खिलाड़ी पर लटक रही तलवार

Sanjay Dutt Daughter: Trishala ने शेयर किया दर्द भरा पोस्ट, परिवार की ‘इमेज’ बचाने वालों पर साधा निशाना

Advertisment
Latest Stories