/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/amitabh-sujeet-2025-12-05-11-42-32.jpg)
समय के तराजू पर भाग्य की विसात दो पलड़े की सवारी जैसा होता है, जो कभी किधर नीचे जाता है और कभी किधर ऊपर चढ़ जाता है। यह समय ही था जिसने कभी सुजीत कुमार और अमिताभ बच्चन को अगल बगल के घरों में जैसे तराजू के दो पलड़े पर रख रखा था। जहां से बाद में उनकी डेस्टिनी तय होती चली गयी। स्वर्गीय अभिनेता सुजीत कुमार जब जीवित थे, उन्होंने अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' की जमीन खरीदी और उसके बनने का रोचक किस्सा बताया था। (Sujit Kumar Amitabh Bachchan neighbor story)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2016/03/60751276-342167.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2024/09/107-Amitabh-Bachchan-1-scaled-530836.jpg)
सुजीत कुमार उन अभिनेताओं में थे जो सबके मित्र थे। जब राजेश खन्ना अपने स्टारडम के पिक पर थे, उनकी हर फिल्म ('आराधना', 'कटी पतंग' आदि) में सुजीत कुमार फिल्म के दूसरे हीरो हुआ करते थे।सुजीत कुमार का जुहू में अपना बंगला था। उनका यह बंगला आज के 'प्रतीक्षा' के पीछे ही था। तब वहां प्रतीक्षा नहीं एक कॉटेज (झोपड़ा) हुआ करता था। उनदिनों जुहू में बिल्डिंगों के बीच मे जगह जगह कॉटेज हुआ करते थे, जैसे जानकी कॉटेज, पृथ्वी कॉटेज आदि हैं। अमिताभ भी मुंबई (तब बम्बई) आचुके थे और जया भादुड़ी के साथ पूना इंस्टिट्यूट की हुई अपनी दोस्ती को पति-पत्नी के रिश्ते में बदल कर, मुम्बई के खार उपनगर में एक किराए के घर मे रहते थे। सुजीत कुमार बनारस के थे और अमिताभ इलाहाबाद के, दोनो में दोस्ताना संबंध बन गया था, इस नाते सुजीत अमिताभ को 'लंबुआ' कहकर बुलाते थे।सुजीत तब बड़े स्टार थे...। (Sujit Kumar bought land for Amitabh Bachchan bungalow)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMzhlNTAwMGQtYWY0ZC00OTY5LThhNDQtMjU4N2E5ZmM5YzJkXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-558275.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/0d704cef-010.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/fmqHDJnjJNw/hq720-488269.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLAN_w42GwdW_6P8NrJIQs5v_vhaBg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYzc2ZDY4MzQtYmEzOC00OTQ1LWJlYTctMDFkNGQ2NzQxMTEwXkEyXkFqcGc@._V1_-260708.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025616612303645036000-137852.webp)
एकदिन अमिताभ को सुजीत कुमार ने बताया- "लंबुआ, मेरे बंगले के बगल में एक कॉटेज है उसमें रहोगे? जानता हूं खार में तुम्हे किराया देना भारी पड़ता है लेकिन बम्बई में कॉटेज में रहना भी कम नही।" सुजीत ने बताया कॉटेज किसी पटेल का था जिसमे कोई नाचने वाली (डांसर) रहती थी।पटेल सुजीत को वह कॉटेज बेंचना चाहता था ताकि नचनिया से पीछा छूटे। अमिताभ ने जया भादुड़ी से बात किया।छोटी हाइट वाली जया को बंगाली निर्देशक पसंद करते थे किंतु जब जया उनसे अमिताभ के लिए बात करती तो बात लम्बाई के कारण बनती नहीं थी। अमिताभ ने जया को समझा लिया और कॉटेज के लिए पैसे की बात आई तो बोले-" पैसा कहां है?" खैर, कुछ अमिताभ ने किया और कुछ जया ने झोपड़े का सौदा हो गया।सुजीत कुमार ने बताया था-"बाद की कहानी सब जानते हैं.. उनदिनों जब अमिताभ अपने घर का परिचय किसी को देते थे तब कहते थे- "सुजीत कुमार के बंगले के बगल वाला घर है।" (Pratiksha bungalow construction story)
/bollyy/media/media_files/uploads/2023/10/Amitabh-Bachchans-bungalow-Pratiksha.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/09/amitabh-bachchan-jaya-bachchan-marriage-436900.jpg)
Also Read:Dilwale Dulhania Le Jayenge: शाहरुख-काजोल ने लंदन में राज और सिमरन के स्टैचू का किया उद्घाटन
400 करोड़ दाम वाले 'प्रतीक्षा' का परिचय तब यह कहकर बताया जाता था- एक्टर सुजीत कुमार के बंगले के बगल वाला घर ! यह है वक्त का पैमाना ! अमिताभ का कद बढ़ता गया और सुजीत कुमार का कद घटता गया। आज प्रतीक्षा पूरे जुहू इलाके (मुम्बई) का लैंड मार्क है। एक सर्वे ने तो यहांतक लिखा था कि "अमिताभ- प्रतीक्षा" लिख दो तो दुनिया भर के किसी भी हिस्से से चिट्ठी आजाएगी।" सुजीत कुमार बाद के वर्षों में हिंदी से भोजपुरी फिल्मों के हीरो बन गए थे।और, लंबुआ के भाग्य की लकीरें लम्बी से और लम्बी होती गयी थी। सचमुच समय के तराजू पर कब पलड़ा किधर झुकेगा पता नहीं।एक समय आया जब सुजीत कुमार को बताना पड़ गया- "मेरा बंगला "प्रतीक्षा" के बगल वाला है!" (Amitabh Bachchan early life bungalow history)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/11/amitabh-bachchan-prateeksha-2023-11-19c6b2047cf701463aa1a27579f7a451-573601.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/8M8QdDmgD1o/maxresdefault-801347.jpg)
Also Read Bollywood Hungama OTT India Fest 2025 में दिखा Vaani Kapoor और Aditi Rao Hydari का ग्लैमरस लुक
FAQ
1. अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' की जमीन कौन खरीदा था?
स्वर्गीय अभिनेता सुजीत कुमार ने अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' की जमीन खरीदी थी।
2. सुजीत कुमार और अमिताभ बच्चन के घरों की क्या खास बात थी?
दोनों अभिनेता कभी अपने घरों में अगल-बगल रहते थे, जैसे भाग्य की तराजू के दो पलड़े।
3. बंगले 'प्रतीक्षा' का निर्माण कैसे हुआ?
सुजीत कुमार ने बंगले की जमीन खरीदने के बाद इसके निर्माण का रोचक किस्सा साझा किया था, जो बॉलीवुड की यादगार कहानियों में गिना जाता है।
4. यह कहानी बॉलीवुड के लिए क्यों खास है?
यह कहानी अमिताभ बच्चन और सुजीत कुमार की शुरुआती जिंदगी और उनके भाग्य के साथ जुड़े रोचक मोड़ को दर्शाती है।
5. क्या सुजीत कुमार और अमिताभ बच्चन की दोस्ती इस कहानी में शामिल है?
हाँ, दोनों की दोस्ती और पड़ोसी संबंध इस घटना के पीछे की दिलचस्प पृष्ठभूमि है।
Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan | Pratiksha Bungalow Mumbai | Bollywood Neighbor Stories | Bollywood Legends Anecdotes | Sujit Kumar Amitabh Bachchan Friendship not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)