/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/amitabh-bachan-2025-11-21-13-58-32.jpg)
समय के तराजू पर भाग्य की विसात दो पलड़े की सवारी जैसा होता है, जो कभी किधर नीचे जाता है और कभी किधर ऊपर चढ़ जाता है। यह समय ही था जिसने कभी सुजीत कुमार और अमिताभ बच्चन को अगल बगल के घरों में जैसे तराजू के दो पलड़े पर रख रखा था। जहां से बाद में उनकी डेस्टिनी तय होती चली गयी। स्वर्गीय अभिनेता सुजीत कुमार जब जीवित थे, उन्होंने अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' की जमीन खरीदी और उसके बनने का रोचक किस्सा बताया था।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/10/amitabh-bachchan-9-2024-10-65fa7db81de8b369b0c01c3b52ae9c59-3x2-263842.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/8M8QdDmgD1o/maxresdefault-801347.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2016/03/60751276-342167.jpg)
सुजीत कुमार उन अभिनेताओं में थे जो सबके मित्र थे।जब राजेश खन्ना अपने स्टारडम के पिक पर थे, उनकी हर फिल्म ('आराधना', 'कटी पतंग' आदि) में सुजीत कुमार फिल्म के दूसरे हीरो हुआ करते थे।सुजीत कुमार का जुहू में अपना बंगला था। उनका यह बंगला आज के 'प्रतीक्षा' के पीछे ही था। तब वहां प्रतीक्षा नहीं एक कॉटेज (झोपड़ा) हुआ करता था। उनदिनों जुहू में बिल्डिंगों के बीच मे जगह जगह कॉटेज हुआ करते थे, जैसे जानकी कॉटेज, पृथ्वी कॉटेज आदि हैं। अमिताभ भी मुंबई (तब बम्बई) आचुके थे और जया भादुड़ीके साथ पूना इंस्टिट्यूट की हुई अपनी दोस्ती को पति-पत्नी के रिश्ते में बदल कर, मुम्बई के खार उपनगर में एक किराए के घर मे रहते थे। सुजीत कुमार बनारस के थे और अमिताभ इलाहाबाद के, दोनो में दोस्ताना संबंध बन गया था, इस नाते सुजीत अमिताभ को 'लंबुआ' कहकर बुलाते थे।सुजीत तब बड़े स्टार थे...।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMzhlNTAwMGQtYWY0ZC00OTY5LThhNDQtMjU4N2E5ZmM5YzJkXkEyXkFqcGc@._V1_-493608.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/11/amitabh-bachchan-prateeksha-2023-11-19c6b2047cf701463aa1a27579f7a451-573601.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2024/09/107-Amitabh-Bachchan-1-scaled-530836.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2016/10/03/amitabh-bachchan_1475471919-624914.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
एकदिन अमिताभ को सुजीत कुमार ने बताया- "लंबुआ, मेरे बंगले के बगल में एक कॉटेज है उसमें रहोगे? जानता हूं खार में तुम्हे किराया देना भारी पड़ता है लेकिन बम्बई में कॉटेज में रहना भी कम नही।" सुजीत ने बताया कॉटेज किसी पटेल का था जिसमे कोई नाचने वाली (डांसर) रहती थी।पटेल सुजीत को वह कॉटेज बेंचना चाहता था ताकि नचनिया से पीछा छूटे। अमिताभ ने जया भादुड़ी से बात किया।छोटी हाइट वाली जया को बंगाली निर्देशक पसंद करते थे किंतु जब जया उनसे अमिताभ के लिए बात करती तो बात लम्बाई के कारण बनती नहीं थी। अमिताभ ने जया को समझा लिया और कॉटेज के लिए पैसे की बात आई तो बोले-" पैसा कहां है?" खैर, कुछ अमिताभ ने किया और कुछ जया ने झोपड़े का सौदा हो गया।सुजीत कुमार ने बताया था-"बाद की कहानी सब जानते हैं.. उनदिनों जब अमिताभ अपने घर का परिचय किसी को देते थे तब कहते थे- "सुजीत कुमार के बंगले के बगल वाला घर है।"
/mayapuri/media/post_attachments/images/users/iqjWHBFdfxIU/inmFhCvXGSFE/v0/-1x-1-296138.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/sujit-kumar-pic-625246.jpg)
‘Masti 4’ Starcast Special में Tusshar Kapoor, Shreya, Ruhii और Nishant का दिखा जलवा
400 करोड़ दाम वाले 'प्रतीक्षा' का परिचय तब यह कहकर बताया जाता था- एक्टर सुजीत कुमार के बंगले के बगल वाला घर ! यह है वक्त का पैमाना ! अमिताभ का कद बढ़ता गया और सुजीत कुमार का कद घटता गया। आज प्रतीक्षा पूरे जुहू इलाके (मुम्बई) का लैंड मार्क है। एक सर्वे ने तो यहांतक लिखा था कि "अमिताभ- प्रतीक्षा" लिख दो तो दुनिया भर के किसी भी हिस्से से चिट्ठी आजाएगी।" सुजीत कुमार बाद के वर्षों में हिंदी से भोजपुरी फिल्मों के हीरो बन गए थे।और, लंबुआ के भाग्य की लकीरें लम्बी से और लम्बी होती गयी थी। सचमुच समय के तराजू पर कब पलड़ा किधर झुकेगा पता नहीं।एक समय आया जब सुजीत कुमार को बताना पड़ गया- "मेरा बंगला "प्रतीक्षा" के बगल वाला है!"
/bollyy/media/media_files/uploads/2023/10/Amitabh-Bachchans-bungalow-Pratiksha.webp)
Divya Khosla Birthday 2025: दिव्या खोसला का जन्मदिन: सफलता, पहचान और नए सफ़र का ख़ास जश्न
FAQ
1. अमिताभ बच्चन ने ‘प्रतीक्षा’ बंगले को लेकर क्या किस्सा बताया?
अमिताभ बच्चन ने बताया कि शुरुआती दिनों में लोग उनके बंगले ‘प्रतीक्षा’ को पहचानने के लिए कहते थे—“सुजीत कुमार के बंगले के पीछे।”
2. सुजीत कुमार कौन थे?
सुजीत कुमार हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता थे, जिनका उस दौर में काफी प्रभाव और लोकप्रियता थी।
3. यह किस्सा क्यों चर्चा में है?
यह किस्सा फिल्मी दुनिया के पुराने दौर की दोस्ती और सरलता को उजागर करता है, साथ ही बताता है कि समय के साथ सितारों की पहचान कैसे बदलती है।
4. क्या ‘प्रतीक्षा’ आज भी अमिताभ बच्चन का प्रमुख निवास है?
हाँ, ‘प्रतीक्षा’ और ‘जलसा’ दोनों ही उनके प्रतिष्ठित पारिवारिक घरों में शामिल हैं।
Amitabh Bachchan | Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan | Abhishek Bachchan Celebrating His Birthday With His Father Amitabh Bachchan | Abhishek Bachchan Celebrating His Birthday With His Father Amitabh Bachchan | Abhishek Bachchan | Abhishek Bachchan enjoys ISPL match with dad Amitabh Bachchan | Abhishek Bachchan completed 23 years in films father Amitabh Bachchan shared the post | about amitabh bachchan | about amitabh bachchan films | actor Amitabh Bachchan birthday | Pratiksha Bungalow Juhu Price | Pratiksha Bungalow Mumbai | Sujit Kumar | Bollywood Stories not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)