/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/nimrit-kaur-ahluwalia-mouni-roy-2026-01-15-15-41-46.jpg)
निर्मित कौर अहलूवालिया और मौनी रॉय ने अपनी पहली साथ की गई सीरीज़ ‘हिसाब’ की शूटिंग पूरी की, सेट पर दिखा खूबसूरत सिस्टरहुड? निर्मित कौर अहलूवालिया और मौनी रॉय ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर की आने वाली थ्रिलर सीरीज़ हिसाब की शूटिंग पूरी कर ली है। यह दोनों अभिनेत्रियों की पहली साथ की गई परियोजना है। शूटिंग खत्म होने के बाद सामने आई सेट की कुछ खास झलकियों में दोनों के बीच बनी गहरी दोस्ती और सिस्टरहुड साफ नज़र आती है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/img-20251125-wa0119-2026-01-15-15-19-17.jpg)
इन तस्वीरों में निर्मित और मौनी को शूट के बीच हँसते-मुस्कुराते, बातचीत करते और एक-दूसरे के साथ सहज पल बिताते देखा जा सकता है। जो रिश्ता काम से शुरू हुआ था, वह जल्द ही सच्ची दोस्ती में बदल गया, जिसे देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं।
शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “निर्मित और मौनी की बॉन्डिंग सिर्फ कैमरे के बाहर ही नहीं, बल्कि पर्दे पर भी दिखाई दी। दोनों की आपसी सहजता ने कहानी और उनके अभिनय को और मज़बूत बनाया। हिसाब एक दमदार मर्डर मिस्ट्री है, जिसकी शूटिंग दो बड़े शेड्यूल में पूरी की गई है। अब शो पोस्ट-प्रोडक्शन में जा चुका है।”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/img-20251125-wa0118-2026-01-15-15-20-40.jpg)
अब पोस्ट-प्रोडक्शन में जा रही इस सीरीज़ में शहीर शेख, संजय कपूर, अविनाश मिश्रा और हरमन सिंघा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। मज़बूत कलाकारों के साथ-साथ, निर्मित और मौनी की जोड़ी पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)