Advertisment

Inn Galiyon Mein फिल्म की Special Screening में दिखे Naseeruddin Shah, Ratna Pathak Shah और Vivaan Shah सहित अन्य सितारें

INN GALIYON MEIN Movie Special Screening: हाल ही में Javed Jaafri, Vivaan Shah और Avantika Dasani की फिल्म Inn Galiyon Mein की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गयी...

New Update
Inn Galiyon Mein फिल्म की Special Screening में दिखे Naseeruddin Shah, Ratna Pathak Shah और Vivaan Shah सहित अन्य सितारें

INN GALIYON MEIN Movie Special Screening

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INN GALIYON MEIN Movie Special Screening: हाल ही में जावेद जाफरी (Javed Jaafri), विवान शाह (Vivaan Shah) और अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) की फिल्म ‘इन गलियों में’ (Inn Galiyon Mein) की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गयी. इस स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट सहित फिल्म जगत के कई लोकप्रिय चेहरे नज़र आए. कौन- कौन इस Screening में किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह (Naseeruddin Shah and Ratna Pathak Shah)

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित अभिनेता और अभिनेत्री नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह (Naseeruddin Shah and Ratna Pathak Shah) फिल्म ‘इन गलियों में’ की Special Screening में नज़र आए. इस दौरान नसीरुद्दीन शाह पीले और रत्ना पाठक ब्राउन कलर के आउटफिट में दिखे.

जावेद जाफरी (Javed Jaafri)

फिल्म एक्टर जावेद जाफरी (Javed Jaafri) अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में ब्लैक ड्रेस में दिखे.

विवान शाह (Vivaan Shah)

वहीँ अपनी फिल्म ‘इन गलियों में’ की Special Screening में ग्रीन शर्ट पहने दिखे.

अवंतिका दसानी (Avantika Dasani)

‘इन गलियों में’ की एक्ट्रेस अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) फिल्म की स्क्रीनिंग में डैनिम ड्रेस में देखी गयी.

अविनाश दास (Avinash Das)

फिल्म की Special Screening में फिल्म के निर्देशक अविनाश दास (Avinash Das) भी देखे गए.

पुनर्वसु (Punarvasu)

फिल्म ‘इन गलियों में’ की Special Screening में फिल्म के लेखक पुनर्वसु (Punarvasu) भी नज़र आए.

आपको बता दिन कि जावेद जाफरी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म आने वाली 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

by PRIYANKA YADAV

Read More

IIFA 2025 Winner: Kartik Aaryan को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, चलिए जाते हैं किन स्टार्स की चमकी किस्मत

तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma ने Uorfi Javed से की बात, कहा - 'कठिन समय से.....'

जब सितारे हुए ट्रोल: Shah Rukh, Aishwarya से Mahesh Bhatt तक, बच्चों को किस करने पर मचा बवाल

Priyanka Chopra की बेटी Malti संग समय बिताने के लिए मां madhu Chopra को भी लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट?

Advertisment
Latest Stories