Advertisment

नेकी की मिसाल- Palak Muchhal का Guinness World Record—3947 मासूमों को दी नई जिंदगी

बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल को बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाने जैसे उनके लंबे समय से किए जा रहे मानवीय कार्यों के सम्मान में हाल ही में ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल किया गया है।

New Update
movie (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मशहूर बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) का नाम एक अनोखे और नेक काम के लिए हाल ही में ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ (Guinness Book of World Records) में शामिल किया गया है. पलक ने अपने ‘पलक पलाश मुच्छल फाउंडेशन’ (Palak Palash Muchhal Foundation) के जरिए अब तक 3947 बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाई हैं. उन्होंने अपने गानों से कमाए हर पैसे को इन बच्चों की जान बचाने में लगा दिया. इसी कारण उनका नाम ‘गिनीज बुक’ में दर्ज किया गया. इस पर अब पलक मुच्छल ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इस सफलता पर खुशी जताई और बताया कि उनकी वेटिंग लिस्ट में अभी 416 बच्चे और हैं, जिनके लिए वे लगातार मेहनत कर रही हैं.

Advertisment

Palak Muchhal - Wikipedia

गिनीज बुक सम्मान पर पलक ने कहा 

पलक मुच्छल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे अपने चैरिटी वर्क के लिए 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' द्वारा 'हॉल ऑफ फेम' से सम्मानित किया गया है. यह एक ग्लोबल अचीवमेंट है, और मैं इस सम्मान के लिए सचमुच आभारी हूं. मैं सात साल की उम्र से हार्ट के मरीजों के लिए गा रही हूं. मैं 'सेव लिटिल हार्ट्स' नाम का कॉन्सर्ट करती रहती हूं.” उन्होंने आगे बताया, ‘इस कॉन्सर्ट से मिलने वाला पैसा हार्ट के मरीज बच्चों की सर्जरी के लिए जाता है. अब तक 3947 बच्चों का ऑपरेशन हो चुका है. मेरी वेटिंग लिस्ट में 416 बच्चे हैं, जिनके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं इन बच्चों के लिए गाना जारी रखूंगी, जिन्हें मेरी जरूरत है.’

Me No Pause Me Play 2025 movie: 'मी नो पॉज़ मी प्ले’ का ट्रेलर, महिलात्व और पुनर्जन्म पर नई बहस छेड़ रहा है,

ऐसे मनाती है जश्न

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस अचीवमेंट का जश्न कैसे मनाया, तो पलक बोलीं, “जश्न तो रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. ऐसा नहीं है कि रिकॉर्ड मेरे लिए मायने नहीं रखते. वो आपको यकीन दिलाते हैं कि आप सही रास्ते पर चल रहे हैं. जिस उद्देश्य के लिए मैं काम कर रही हूं, वह मुझे हर रोज मानवीय भावनाओं का अनुभव कराता है और जब कोई बच्चा मेरे कॉन्सर्ट के जरिए स्पॉन्सर हो रहा होता है, तो मैं उसकी सर्जरी में शामिल होती हूं.”

How MS Dhoni's 'Kaun Tujhe' Singer Palak Muchhal Celebrated Her Global  Achievement: 'Part Of Daily Life' | Bollywood News - News18

इस दौरान पलक ने खुलासा करते हुए कहा, “मैंअस्पताल में रहने की कोशिश करती हूं और डॉक्टर मुझे ऑपरेशन थिएटर में रहने की इजाजत देते हैं. मैं गीता, नवकार मंत्र और श्लोकों का पाठ करती हूं. जब डॉक्टर मुझसे कहते हैं- बधाई हो पलक तुम्हारा बच्चा बच गया, तभी मैं जश्न मनाती हूं.”

'ब्लेसिंग रूम': डॉल्स का अनोखा कलेक्शन

पलक ने बताया कि इस नेक काम के बदले उन्हें जो मिलता है, वह अमूल्य है. उनके पास लगभग 3803 डॉल्स का कलेक्शन है, जो उनके बेडरूम में ही रखा हुआ है. इन डॉल्स के बारे में सिंगर ने कहा कि हर बच्चे की सर्जरी करवाने के बाद वे एक डॉल को सिम्बल के रूप में रखती हैं. उस डॉल पर बच्चे का नाम लिखा होता है. पलक कहती हैं, “ये डॉल्स उनको उन बच्चों की याद दिलाती हैं.” जिस कमरे में वे ये डॉल रखती हैं, उसे वे 'ब्लेसिंग रूम' यानी 'दुआओं का कमरा' कहती हैं.

Thalaivar 173: निर्देशक Sundar C के फिल्म 'थलाइवर 173' छोड़ने पर Kamal Haasan ने तोड़ी चुप्पी

पांच साल की उम्र में करगिल जवानों की थी मदद

इंदौर की रहने वालीं पलक मुच्छल ढाई साल की उम्र से ही गाना गा रही हैं. सिर्फ सात साल की उम्र से वे दिल के मरीज बच्चों के लिए स्टेज पर गाना गाकर धन जुटा रही हैं. जब पलक पांच साल की थीं, तब 1999 के करगिल युद्ध के दौरान उन्होंने घर-घर जाकर ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाया और वीर जवानों की मदद के लिए लगभग 25 हजार रुपये इकट्ठा किए थे.

83053327_2678437908938524_5577212503567368192_n

करियर और सुपरहिट गाने

इंदौर के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मी पलक बचपन से ही सुरीली आवाज की धनी रही हैं और उन्होंने कम उम्र से संगीत की ट्रेनिंगशुरूकरदीथी, जिसकेचलतेमहज 9 सालकीउम्रमेंउन्होंनेअपनापहलागानागायाऔरइसकेबादसिंगिंगकीदुनियामेंलगातारनामकमातेहुएबॉलीवुडकीलीडसिंगर्समेंशुमारहोगईं; 2011 मेंफिल्मDamadamm!’ से सिंगिंग करियर की शुरुआत की, 2013 में ‘आशिकी-2’ से पूरे देश में आवाज का लोहा मनवाया जहां उनके गाने सुपरहिट रहे, तथा अन्य हिट फिल्मों जैसे ‘एक था टाइगर’, ‘किक’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘काबिल’ और ‘बागी 2’ में गायकी की, जिनमें ‘कौन तुझे’, ‘चाहूं मैं या ना’ और ‘जुम्मे की रात’ जैसे सुपरहिट गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं.

Palak Muchhal

Damadamm

Shah Rukh Khan के नाम पर दुबई में प्रॉपर्टी लॉन्च,  Farah Khan संग किया डांस

पर्सनल लाइफ

पलक मुच्छल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 6 नवंबर, 2022 को उन्होंने मशहूर कंपोजर मिथुन (Mithoon) से शादी की. खास बात यह है कि दोनों का रिश्ता परिवारों की ओर से तय किया गया था, लेकिन जल्दी ही दोस्ती और समझ बन गई. म्यूजिक के लिए दोनों का प्यार उन्हें और करीब ले आया. उन्होंने साथ मिलकर कई खूबसूरत गाने भी बनाए हैं.

Palak Muchhal Singer, Palak Muchhal To Get Married To Mithoon Sharma, Bride-To-Be Looks  Pretty At Her '

पलक मुच्छल की कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने हुनर को समाज के भले के लिए उपयोग में लाना चाहती हैं. उन्होंने यह साबित किया कि सशक्तिकरण केवल करियर या आर्थिक उपलब्धि तक सीमित नहीं, बल्कि किसी की जिंदगी में उम्मीद जगाने की क्षमता में भी निहित है. 

Philanthropy in Harmony: Palak Muchhal's Mission to Save Lives | FYI

n class="article-title">Tere Ishq Mein 2025 movie: "प्रेम में मृत्यु है...मुक्ति नहीं"? 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में, हिंदी, तमिल और तेलुगु में।

FAQ

1. पलक मुच्छल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में क्यों शामिल किया गया?

पलक मुच्छल को बच्चों की हार्ट सर्जरी कराने के उनके अनोखे और नेक काम के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है।

2. पलक मुच्छल किस तरह मदद करती हैं?

वह आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए धन जुटाती हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनकी सर्जरी करवाती हैं।

3. क्या पलक मुच्छल लंबे समय से यह सामाजिक कार्य कर रही हैं?

हाँ, वे कई वर्षों से बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए सक्रिय रूप से सहयोग कर रही हैं।

4. इस उपलब्धि का क्या महत्व है?

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने से उनके मानवीय प्रयासों को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है।

5. क्या पलक मुच्छल किसी फाउंडेशन के माध्यम से काम करती हैं?

हाँ, पलक मुच्छल अपनी पहल और फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों की चिकित्सा सहायता में योगदान देती हैं।

 Palak Muchhal Mehndi Ceremony | Palak Muchhal & Mithoon Wedding | Palak Muchhal Mehandi Ceremony | Palak Muchhal & Mithoon Wedding Reception not present in content

Advertisment
Latest Stories