/mayapuri/media/media_files/2025/11/15/kamal-haasan-2025-11-15-18-05-24.jpg)
Thalaivar 173: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'थलाइवर 173' की घोषणा (Rajinikanth film with Kamal Haasan announced) कुछ दिन पहले ही हुई थी. दोनों कलाकारों का एक ही प्रोजेक्ट में साथ आना किसी तोहफे से कम नहीं है. रजनीकांत इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तो होंगे ही, कमल हासन इसके निर्माता भी हैं. सुंदर सी पहले 'थलाइवर 173' (Thalaivar 173) का निर्देशन करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इससे हाथ खींच लिए हैं. वहीं अब कमल ने निर्देशक के चौंकाने वाले इस्तीफे और फिल्म के भविष्य के बारे में खुलकर बात की है.
Thalaivar 173: बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे Rajinikanth और Kamal Haasan
कमल हासन ने थलाइवर 173 को लेकर कही ये बात (Kamal Haasan on Thalaivar 173)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/15/kamal-haasan-and-rajinikanth-2025-11-15-17-46-45.jpg)
दरअसल, कमल हासन ने बातचीत के दौरान कहा, "सुंदर सी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस परियोजना से हटने का कारण बताया है. मेरे पास इसमें जोड़ने के लिए कुछ नहीं है. एक निवेशक के रूप में, मैं ऐसी स्क्रिप्ट चाहता हूं जो मेरे स्टार को फिल्म के लिए पसंद आए. यही सही तरीका है. हम तब तक सही कहानियों की तलाश करते रहेंगे जब तक उन्हें पसंद न आ जाए. जब ​​तक मेरे स्टार पटकथा से संतुष्ट नहीं हो जाते, हम उसकी तलाश करते रहेंगे. हम वर्तमान में एक अच्छी पटकथा को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं".
सुंदर सी ने फिल्म छोड़ने पर फैंस से मांगी माफी
Director steps down just few days after the formal announcement!
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) November 13, 2025
Sundar.C announces he won't be part of #Thalaivar173! pic.twitter.com/66aX1Ie6uH
इस बीच, सुंदर सी ने फिल्म छोड़ने के लिए फैंस से माफी मांगी. उन्होंने अपने नोट में कहा, "ज़िंदगी में ऐसे पल आते हैं जब हमें अपने लिए तय किए गए रास्ते पर चलना ही पड़ता है, भले ही वह हमारे सपनों से अलग ही क्यों न हो. इन दोनों महान हस्तियों के साथ मेरा जुड़ाव बहुत पुराना है और मैं हमेशा उनका बहुत सम्मान करूंगा. पिछले कुछ दिनों में हमने जो खास पल बिताए हैं, उन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. उन्होंने मुझे अमूल्य सबक सिखाए हैं और मैं आगे बढ़ते हुए उनकी प्रेरणा और ज्ञान प्राप्त करता रहूंगा".
Karisma Kapoor की बेटी समायरा की बात सुन कोर्ट ने लगाई फटकार
एक साथ नजर आएंगे कमल हासन ओर रजनीकांत (Kamal Haasan and Rajinikanth new Film)
காற்றாய் மழையாய் நதியாய்
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 5, 2025
பொழிவோம் மகிழ்வோம் வாழ்வோம்!
ராஜ்கமல் பிலிம்ஸ் இண்டர்நேசனல் தயாரிப்பில் சுந்தர்.சி இயக்கத்தில் இனிய நண்பர் சூப்பர் ஸ்டார் ரஜினிகாந்த் நடிக்கும் #Thalaivar173#Pongal2027@rajinikanth#SundarC#Mahendran@RKFI@turmericmediaTMpic.twitter.com/wBT5OAG4Au
आपको बता दे कमल हासन ने 5 नवंबर 2025 को अपने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए रजनीकांत के साथ तस्वीरें पोस्ट की थी. इन तस्वीरों के साथ- साथ उन्होंने एक नोट भी शेयर किया जिसमें प्रोजेक्ट की रिलीज़ डेट और डायरेक्टर का नाम बताया गया है. अनाउंसमेंट करते हुए, कमल ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हवा की तरह, बारिश की तरह, नदी की तरह.चलो बरसाते हैं, चलो मज़े करते हैं, चलो जीते हैं! सुपरस्टार रजनीकांत सुंदर सी द्वारा डायरेक्ट की गई और राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म में काम करेंगे Thalaivar173 Pongal2027”. सुंदर सी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जिसमें रजनीकांत लीड रोल में होंगे और जिसे कमल की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल प्रोड्यूस करेगी.
Farah Khan ने दिखाई patralekhaa- Rajkummar Rao के बेबी शावर की झलक
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. ‘थलाइवर 173’ क्या है? (What is ‘Thalaivar 173’?)
‘थलाइवर 173’ रजनीकांत की आगामी फिल्म है, जिसमें कमल हासन बतौर निर्माता जुड़े हैं.
2. कमल हासन फिल्म से कैसे जुड़े हैं? (How is Kamal Haasan involved in the film?)
कमल हासन इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि रजनीकांत इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
3. निर्देशक सुंदर सी ने फिल्म क्यों छोड़ी? (Why did director Sundar C exit the project?)
सुंदर सी ने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल कारणों का हवाला देते हुए प्रोजेक्ट से हटने का फैसला लिया. कमल हासन ने भी उनके फैसले का सम्मान करने की बात कही.
4. निर्देशक के हटने पर कमल हासन की प्रतिक्रिया क्या है? (What did Kamal Haasan say about the director’s exit?)
कमल हासन ने कहा कि फिल्म की टीम मजबूत है और बदलाव के बावजूद प्रोजेक्ट आगे बढ़ता रहेगा. उन्होंने बताया कि नया निर्देशक जल्द फाइनल किया जाएगा.
5. क्या फिल्म के शेड्यूल पर असर पड़ेगा? (Will the film’s schedule be affected?)
कमल हासन के अनुसार, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में मामूली बदलाव हो सकते हैं, लेकिन समग्र शेड्यूल को बनाए रखने की कोशिश की जाएगी.
Tags : Thalaivar 173 | Kamal Haasan and Rajinikanth new Film Thalaivar 173 | Kamal Haasan | Rajinikanth
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)