Advertisment

Pankaj Dheer passes: 50 वीं सालगिरह से चार दिन पहले पत्नी अनीता धीर का दर्द

पंकज धीर का निधन उनकी 50वीं सालगिरह से केवल चार दिन पहले हुआ, जिससे उनकी पत्नी अनीता धीर और परिवार गहरे शोक में हैं। अनीता धीर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं और दोनों के बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं।

New Update
Pankaj Dheer family and obituary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पता नहीं इस वक्त पंकज धीर जी की पत्नी अनीता धीर जी पर क्या गुज़र रही होगी ।। साथी साथ छोड़ गया वो भी 50वीं सालगिरह से मात्र चार दिन पहले ही ।। हम और आप उनका दर्द सिर्फ़ महसूस ही कर सकते हैं , 19 अक्टूबर 1976 को पंकज धीर व अनीता धीर जी की शादी हुई थी ।। अनीता धीर जी कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं , उन्होंने भी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी काम किया है ।। कई फ़िल्मों व टीवी शोज़ के लिए कॉस्ट्यूम्स अनीता जी ने डिज़ाइन किए हैं ।। (Pankaj Dheer death news 2025)

Advertisment

Pankaj Dheer 1080

पंकज जी व अनीता जी के दो बच्चे हुए थे , बेटा निकितन और बेटी निकिता ।। पंकज जी का बेटा निकितन भी अपने पिता की ही तरह एक्टर है और निकितन मोस्टली निगेटिव रोल्स में नज़र आते हैं ।। चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का किरदार निकितन धीर ने ही निभाया था , ज़बरदस्त कद-काठी है निकितन धीर की ।। (Anita Dheer husband Pankaj Dheer passing)

Pankaj Dheer family and obituary

Who was Pankaj Dheer?

पंकज धीर के परिवार की कहानी: बेटे निकितन, बहू कृतिका और पोती देविका के साथ यादें

पंकज धीर जी के बेटे निकितन की शादी हो चुकी है और पंकज धीर जी ने खुद अपने बेटे के लिए लड़की ढूंढी थी ।। पंकज जी की बहू का नाम कृतिका है , पंकज धीर ने ही कृतिका से निकितन को मिलाया था ।। (Bollywood actor Pankaj Dheer obituary) कृतिका और निकितन की एक बेटी है जिसका नाम है देविका , अपनी पोती देविका को पंकज जी बहुत लाड करते थे ।। पंकज धीर की मृत्यु के बाद नन्ही देविका को अब दादा का लाड-दुलार नहीं मिल सकेगा , पता नहीं कैसा महसूस होगा उसे 🥹 ।। (Pankaj Dheer 50th wedding anniversary news)

Mahabharat' actor Pankaj Dheer

Mahabharat actor Pankaj Dheer dies

Celebs At Pankaj Dheer Funeral Nikitin Dheer Gets Emotional During His  Father Pankaj Dheer Last Rites - Amar Ujala Hindi News Live - अंतिम सफर पर  निकले अभिनेता पंकज धीर, पिता को

पंकज धीर ने कृतिका जी को पहली बार साल 2014 में देखा था , उस वक्त पंकज धीर एक फ़िल्म पर काम कर रहे थे , पंकज जी ही उसे डायरेक्ट करने वाले थे ।। कृतिका सेंगर धीर उस फ़िल्म के लिए ऑडिशन देने आई थी , पंकज जी ने तब कृतिका सेंगर को उस फ़िल्म में लीड रोल निभाने के लिए सिलेक्ट किया था ।। कृतिका सेंगर का व्यक्तित्व पंकज धीर जी को इतना पसंद आया कि उन्हें लगा यही लड़की उनकी बहू बनने के काबिल है ।। कृतिका और निकितन जब मिले तो निकितन को भी कृतिका अच्छी लगी , एक इंटरव्यू में निकितन धीर ने कहा था कि कृतिका एक पारिवारिक लड़की है ।। मैं जो उम्मीदें अपने लाइफ़ पार्टनर से करता था कृतिका में वो सब था ।। कृतिका ने कुछ टीवी शोज़ में एक्टिंग भी की है , जैसे झांसी की रानी और कसौटी ज़िंदगी की ।। (Pankaj Dheer children Nikitin and Nikita)
#pankaj #RIPPankajDheer 
साभार -- सोसल मीडिया 💐💐

Salman Khan Attends Pankaj Dheer's Funeral, Bids Emotional Farewell To  Mahabharat's Karna | Video | Bollywood News - News18

FAQ

Q1. पंकज धीर का निधन कब हुआ?

A: पंकज धीर का निधन उनकी 50वीं शादी की सालगिरह से केवल चार दिन पहले हुआ।

Q2. पंकज धीर की पत्नी कौन हैं और उनका पेशा क्या है?

A: पंकज धीर की पत्नी अनीता धीर हैं, जो एक प्रसिद्ध कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं और फिल्म व टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं।

Q3. पंकज धीर के कितने बच्चे हैं और वे क्या करते हैं?

A: पंकज धीर के दो बच्चे हैं—बेटा निकितन धीर और बेटी निकिता धीर। निकितन धीर भी बॉलीवुड में एक्टर हैं और अधिकतर निगेटिव रोल्स में नजर आते हैं।

Q4. निकितन धीर ने कौन सी प्रमुख फिल्मों में काम किया है?

A: निकितन धीर ने चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का किरदार निभाया था और अपनी कद-काठी और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।

Q5. अनीता धीर ने इंडस्ट्री में क्या योगदान दिया है?

A: अनीता धीर ने कई फिल्मों और टीवी शोज़ के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए सम्मानित रही हैं।

Read More

FICCI Frames 2025 में सितारों की महफ़िल, Kapil Mishra से मिले  Anil Kapoor और Pratik Gandhi, Divya Dutta Rajat Kapoor भी दिखे

Karan Kundra Birthday Party में  टीवी स्टार्स की धूम, ,Tejasswi  से लेकर Munawar तक हुए शामिल

‘The Vedas Speak’ के पहले एपिसोड का हिस्सा बनने पर Shubhangi Atre ने कहा...

Rasika Dugal, Soni Razdan और Riddhi Dogra ने बढ़ाई ‘Lord Curzon Ki Haveli’ Screening की रौनक

: LAST RITES AT PANKAJ DHEER FUNERAL | Mahabharat Fame Actor Pankaj Dheer Passed Away | Mahabharat Fame Actor Pankaj Dheer Passed Away | Pankaj Dheer Death News | Pankaj Dheer Passed Away | Pankaj Dheer Passed Away | Mahabharat karna actor Pankaj Dheer Karna Dies After Cancer Battle At 6 | Karna Pankaj Dheer | Many Celebs Attend Pankaj Dheer's Funeral | Temples of Karna Pankaj Dheer | Nikitin Dheer | NIKITIN DHEER not present in content

Advertisment
Latest Stories