/mayapuri/media/media_files/2025/07/05/criminal-justice-4-2025-07-05-17-46-20.jpeg)
बीती शुक्रवार, 4 जुलाई को पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, आशा नेगी और सुरवीन चावला स्टारर 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4: ए फैमिली मैटर' की सफलता का जश्न मनाया गया. इस मौके पर एक सक्सेस पार्टी (Success Party) का आयोजन किया गया, जिसमें सीरीज की स्टारकास्ट सहित मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे शामिल हुए. आइये जाने कि 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ की सक्सेस पार्टी में कौन, किस लुक में पहुंचा.
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tirpathi)
'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ में माधव मिश्रा के किरदार में नज़र आने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी सीरीज की सफलता का जश्न मनाते हुए देखे गये.
मोहम्मद जीशान अय्यूब (Mohammed Zeeshan Ayyub)
मोहम्मद जीशान अय्यूब जो सीरीज में डॉ. राज नागपाल का किरदार निभा रहे हैं, इसकी सक्सेस पार्टी में शर्ट- पैंट पहने दिखाई दिए.
सुरवीन चावला (Surveen Chawla)
सीरीज में अंजू नागपाल का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सुरवीन चावला 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ की सक्सेस पार्टी में ब्लैक एंड वाइट चेक ड्रेस में दिखाई दी. यह लुक उनपर काफी जच रहा था.
आशा नेगी (Asha Negi)
'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ की सक्सेस पार्टी में एक्ट्रेस आशा नेगी ब्लैक बॉडीहगिंग ड्रेस में देखी गयी.
बरखा सिंह (Barkha Singh)
सीरीज में पंकज त्रिपाठी की असिस्टेंट बनी बरखा सिंह इस पार्टी में शॉर्ट ब्लैक डिज़ाइनर में नज़र आई. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैंडबैग लिया था.
श्वेता बसु (Shweta Basu)
एक्ट्रेस श्वेता बसु 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ की सक्सेस पार्टी में महरून आउटफिट में देखी गयी.
खुशबू अत्रे (Khushboo Atre)
'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ की सक्सेस पार्टी में खुशबू अत्रे ब्लू ड्रेस में नज़र आई.
खुशी भारद्वाज
सीरीज में इरा नागपाल के किरदार में नज़र आने वाली बाल कलाकार खुशी भारद्वाज इस पार्टी में वाइट ड्रेस में शामिल हुई.
अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka)
‘पद्मावत’, ‘टाइगर ज़िंदा है, और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ की सक्सेस पार्टी में वाइट आउटफिट में दिखाई दी.
इन सितारों के अलावा मीता वशिष्ठ, आत्मप्रकाश मिश्रा, निर्देशक रोहन सिप्पी और मेघना मलिक सहित कई अन्य हस्तियाँ 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ की सक्सेस पार्टी में शामिल हुई.
Read More
Film Coolie: Aamir Khan की 'कूली' पर छिड़ा नया विवाद, पोस्टर पर IMAX का इस्तेमाल कर फंसे मेकर्स?
Tags : Criminal Justice 4 | Criminal Justice 4 Success Party | criminal justice 4th season | criminal justice | Criminal Justice 2 | Criminal Justice 3 | CRIMINAL JUSTICE SEASON 4 | Criminal Justice A Family Matter Trailer | CRIMINAL JUSTICE SEASON 4 Full Episode | CRIMINAL JUSTICE SEASON 4 RELEASE DATE | Criminal Justice Season 4 Trailer | Criminal Justice Season 4 Trailer Review | shooting for Criminal Justice 3 | Many Celebs Attend SUCCESS PARTY OF CRIMINAL JUSTICE SEASON 4 | SUCCESS PARTY OF CRIMINAL JUSTICE SEASON 4