criminal justice 4th season

ताजा खबर: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार पंकज त्रिपाठी हाल ही में लंदन में गर्मियों की छुट्टियां बिताकर मुंबई लौटे हैं और आते ही अपनी आगामी वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ सीजन 4 के प्रमोशन में जुट गए हैं. इस सीरीज के माध्यम से पंकज न सिर्फ अपनी दमदार अदायगी दिखाने जा रहे हैं, बल्कि कानूनी जागरूकता से जुड़ी एक बेहद जरूरी बात भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया कि उनकी पत्नी को भी एक बार फर्जी कोर्ट कॉल आया था, जिससे वे सतर्कता के चलते बच सकीं.

अदालत से नहीं आते कॉल

Pankaj tripathi

पंकज त्रिपाठी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के प्रचार के दौरान एक बार फिर यह बात जोर देकर कह रहे हैं कि “कोई भी अदालत कभी भी किसी को फोन कर यह नहीं बताती कि उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला है.” उन्होंने इस बात को इसलिए दोहराया क्योंकि हाल ही में उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी को एक ऐसा ही कॉल आया था जिसमें कहा गया था कि उनके खिलाफ कोर्ट से नोटिस जारी हुआ है.

सतर्कता से टली साइबर ठगी

Pankaj Tripathi's wife Mridula

पंकज बताते हैं कि अगर उनकी पत्नी सतर्क न होतीं, तो वह भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकती थीं. लेकिन समय रहते उन्होंने कॉल की सत्यता पर संदेह किया और मामले को गंभीरता से लेने के बजाय सही जानकारी और समझ से काम लिया. पंकज इस अनुभव को साझा कर यह संदेश देना चाहते हैं कि कानूनी जानकारी की कमी ही आम जनता को इन ठगों के जाल में फंसा देती है.

पंकज त्रिपाठी का कानूनी संदेश

Meet Mridula Tripathi,

‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी कानूनी सीरीज का हिस्सा बनने के बाद पंकज त्रिपाठी खुद मानते हैं कि आम नागरिकों को मूलभूत कानूनी जानकारी जरूर होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "आजकल के डिजिटल जमाने में साइबर फ्रॉड बहुत आम हो गया है. ऐसे में जरूरी है कि लोग कम से कम इतना समझें कि कोर्ट या पुलिस फोन करके कोई केस नहीं बताती."बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपनी पहली कमाई को भी याद किया. उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार मुंबई में शूट पर पहुंचे थे, तो सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक इंतजार करने के बाद कुछ मिनट की शूटिंग हुई थी, जो बाद में एडिट में निकाल दी गई. उस दिन उन्हें 1700 रुपये मेहनताना मिला था, जिसमें से 250 रुपये ऑटो का किराया चला गया. इस बात को याद करते हुए पंकज हंसते हैं लेकिन यह भी बताते हैं कि यह सफर कितना लंबा और सीख से भरा रहा है.

‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में फिर दिखेगा माधव मिश्रा

Criminal Justice Season 4

पंकज त्रिपाठी की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का चौथा सीजन इस महीने के अंत में रिलीज होने जा रहा है. इस सीजन में भी वह अपने लोकप्रिय किरदार माधव मिश्रा के रूप में लौट रहे हैं. पहले दो सीजन जहां ब्रिटिश सीरीज पर आधारित थे, वहीं तीसरे और चौथे सीजन की कहानी पूरी तरह मौलिक है.

Pankaj tripathi, criminal justice 4th season, web series, cyber security, pankaj tripathi web series

Read More

Archana Puran Singh का खुलासा: पति से होती है लड़ाई, कभी-कभी दे देती हूं थप्पड़!"

rani mukherjee ने बताया क्यों aditya chopra शादी के बाद उनसे हो गए परेशान!"

Films on Terrorism: आतंकवाद पर आधारित बॉलीवुड की दमदार कहानियां, ‘Mission Kashmir’ से लेकर ‘Dil Se’ तक की फिल्मों ने छोड़ी गहरी छाप

Kiran Rao को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान, बनीं Shanghai International Film Festival की जूरी सदस्य

Advertisment