/mayapuri/media/media_files/2025/07/03/parmish-verma-gets-superstar-2025-07-03-18-24-39.jpg)
“सुपरस्टार” सिर्फ़ एक धमाकेदार ट्रैक नहीं, बल्कि एक दिल से निकली श्रद्धांजलि है – एक कलाकार से दूसरे के लिए, जो सम्मान और भावना से भरा है. इस गाने और इसके विज़ुअल्स में एक आम भारतीय सपने देखने वाले की कहानी को दिखाया गया है – दो किरदार, दो पेशे, दोनों की ज़िंदगी मेहनत और जज़्बे से भरी. एक अपनी कला का सपना पूरा करने की राह पर है, तो दूसरा अपने परिवार की ज़िम्मेदारियाँ निभाते हुए चुपचाप सब सहता है. कहानी काल्पनिक है, लेकिन इससे हर कोई जुड़ाव महसूस कर सकता है.
पाराडॉक्स कहते हैं,
“परमिश पाजी मेरे शुरूआती इंस्पिरेशन रहे हैं. ‘सुपरस्टार’ मेरी तरफ़ से उन्हें धन्यवाद कहने का तरीका है. उनके साथ एक गाना शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात है.”
गाने के हर सीन में पाराडॉक्स ने एक खास अंदाज़ अपनाया है – उन्होंने हर शर्ट में परमिश वर्मा के किसी न किसी आइकॉनिक ट्रैक का संदर्भ दिया है. ये विज़ुअल ट्रिब्यूट सिर्फ़ सच्चे फैंस ही पकड़ पाएंगे.
वहीं परमिश वर्मा कहते हैं,
“मैंने पाराडॉक्स में खुद का अक्स देखा – सपनों से भरा दिल और मासूमियत से भरी आंखें. जब वो मेरे आस-पास होता है, मुझे अच्छा लगता है. जब मैं इस गाने को बना रहा था, मैं बीच में ही उसे कॉल कर बैठा, क्योंकि मुझे पता था कि वो इस गाने को एक पूरा 360° मोमेंट बना देगा. एक तरह से इस वीडियो में मैं खुद के साथ हूं. उसे ढेर सारा प्यार और सफलता की शुभकामनाएं देता हूं.”
बिना किसी घोषणा के, सिर्फ़ सम्मान और प्यार के साथ किया गया यह कोलैबरेशन साल की सबसे खास और अनोखी बर्थडे ट्रिब्यूट्स में से एक माना जा रहा है.
“सुपरस्टार” अब सभी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
Read More
Mandakini Father Death: मंदाकिनी के सिर से उठा पिता का साया, सोशल मीडिया पर जताया दर्द