Advertisment

परिवार के आशीर्वाद के साथ मनाया Pawan Kalyan ने सांसद बनने का जश्न

भारत की पहचान दुनिया में उसके संस्कार और परिवार के लिए प्यार और एकता से होती है. जहाँ हम हर सुख और दुःख अपने परिवार के साथ बांटते हैं. ऐसे हीं संस्कार, परिवार का प्यार और एकता देखने...

New Update
Pawan Kalyan celebrated becoming an MP with the love and blessings of his family
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत की पहचान दुनिया में उसके संस्कार और परिवार के लिए प्यार और एकता से होती है. जहाँ हम हर सुख और दुःख अपने परिवार के साथ बांटते हैं. ऐसे हीं संस्कार, परिवार का प्यार और एकता देखने को मिला नवनिर्वाचित सांसद पवन कल्याण के घर में  उनकी जीत के बाद.

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण जो पीथापुरम की सीट से नवनिर्वाचित सांसद बने हैं और जिनके आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा है. कल्याण जीत के बाद पत्नी अन्ना लेजहनेवा और बेटे अकिर नंदन के साथ अपने घर पहुंचे, वहां का नज़ारा देखने लायक था. पवन कल्याण के कार से उतरते हीं उनका स्वागत फूलों की बारिश के साथ किया गया. इस खास अवसर पर पवन कल्याण की पूरी फैमिली मौजूद थी.

h

पवन कल्याण के घर के चौखट में घुसते हीं साउथ इंडियन स्टाइल में उनकी माँ ने उनकी नज़र उतारी और उसके बाद उनकी बहनों ने उनकी आरती और तिलक के साथ उनका स्वागत किया. जब पवन कल्याण ने अपनी माँ को गले लगाया वो भावुक उठी.

घर में आगे बढ़ते हुए कल्याण ने बड़े भाई और साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी के चरणों में साष्टांग दंडवत प्रणाम किया। चिरंजीवी ने छोटे भाई का माथा चूमते हुए उनको गले से लगा लिया. उनका ये प्यार देख कर वहां मौजूद हर व्यक्ति भाव-विभोर हो उठा.

j

अन्ना लेजहनेवा, पवन कल्याण की तीसरी वाइफ जो कि रूस से बिलॉन्ग करती हैं उन्होंने भी हमारी भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए चिरंजीवी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। चिरंजीवी ने भाई की जीत की ख़ुशी में उनका स्वागत फूलों के बड़े हार को पहनाकर किया. 

इस शुभ अवसर पर पवन कल्याण के भतीजे और भतीजी राम चरण, वरुण तेज और निहारिका कोणिदेल भी मौजूद थें जिन्होंने कल्याण के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और कल्याण ने सबको गले लगाया.

कल्याण की वाइफ ने राम चरण की पत्नी के साथ उपासना को गले लगाकर अपनी ख़ुशी जाहिर की. 

j

इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के मौके को केक काट कर सेलिब्रेट किया गया. इस सेलिब्रेशन के बाद कल्याण ने माँ अंजना देवी और भाभी सुरेखा को साष्टांग दंडवत प्रणाम करके उनसे आशीर्वाद लिया.

ऐसे परिवार का जब साथ हो तो इंसान हर क्षेत्र में विकास करता है. पवन कल्याण के परिवार का ये स्नेह देख कर सभी का मन भाव-विभोर हो उठा. पवन कल्याण के परिवार का ये स्नेह ये दर्शाता है कि हमारी संस्कृति कितनी है महान है जहाँ हम परिवार को साथ रहना सिखाते हैं. पैसा और पॉवर कभी भी परिवार से बड़ा नहीं हो सकता है और ना हीं वो परिवार के प्रेम के बीच आना चाहिए.

pawan kalyan movies 

kl

jk

Ayushi Sinha 

Read More:

नूर मालबिका दास सुसाइड केस पर एक्ट्रेस की मां का बयान आया सामने

वरुण धवन ने किराए पर लिया ऋतिक का अपार्टमेंट, बनेंगे अक्षय के पड़ोसी

Jammu Kashmir आतंकी हमले पर कंगना रनौत- अनुपम खेर ने जताया दुख

The Trial फेम एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने की सुसाइड, घर में मिली लाश

Advertisment
Latest Stories