/mayapuri/media/media_files/cagPOPieSYxrppl8r3JE.png)
Varun Dhawan
ताजा खबर: वरुण धवन कुछ दिनों पहले ही पिता बने हैं. उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है. पिता बनने के बाद वरुण धवन अपने काम पर वापस लौट आए हैं. इस बीच एक्टर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि वरुण धवन ऋतिक रोशन के मुंबई स्थित घर में रहने जाएंगे.
ऋतिक रोशन के अपार्टमेंट रहेंगे वरुण धवन?
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वरुण धवन ने मुंबई के जुहू में ऋतिक रोशन के मौजूदा घर को किराए पर ले लिया है और जल्द ही वहां शिफ्ट होने वाले हैं। वहीं वरुण और नताशा अपनी बेटी के साथ इस घर में शिफ्ट होने वाले हैं। यह समुद्र के सामने एक अपार्टमेंट है, जिसमें वर्तमान में ऋतिक रहते हैं, जो बदले में जुहू में ही एक अन्य अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं। यही नहीं वरुण और परिवार के पड़ोसी अक्षय कुमार और निर्माता साजिद नाडियाडवाला होंगे, जो एक ही बिल्डिंग में रहते हैं". बता दें अब तक धवन नताशा के साथ जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं, जिसे उन्होंने 2017 में खरीदा था.
वरुण धवन का वर्कफ्रंट
वरुण धवन अब अपनी अगली फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इसके बाद वह सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे. वरुण इस साल के अंत में राज एंड डीके की सिटाडेल के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी करेंगे, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु भी हैं.
Akshay Kumar
ReadMore:
Jammu Kashmir आतंकी हमले पर कंगना रनौत- अनुपम खेर ने जताया दुख
The Trial फेम एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने की सुसाइड, घर में मिली लाश
जब करण जौहर की कार के पीछे भागे थे हीरामंडी के ताजदार, जानें वजह!
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मिले शाहरुख खान-अक्षय कुमार