Advertisment

Manjeet Uppal के डुएट Song 'De De Mujhe Sharaab' का पोस्टर हुआ लॉन्च, शामिल हुई कई हस्तियाँ

बहुप्रतीक्षित डुएट सॉन्ग "दे दे मुझे शराब" का पोस्टर 12 जुलाई को मुंबई स्थित अब साउंड - अलका याग्निक स्टूडियो में लॉन्च किया गया. यह गाना मशहूर हॉलीवुड-पॉलीवुड सिंगर और कंपोज़र मंजीत उप्पल उर्फ मायकल बाबा...

New Update
WhatsApp Image 2025-07-22 at 5.45.03 PM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बहुप्रतीक्षित डुएट सॉन्ग "दे दे मुझे शराब" का पोस्टर 12 जुलाई को मुंबई स्थित अब साउंड - अलका याग्निक स्टूडियो में लॉन्च किया गया. यह गाना मशहूर हॉलीवुड-पॉलीवुड सिंगर और कंपोज़र मंजीत उप्पल उर्फ मायकल बाबा और बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर ऋतु पाठक (जिन्होंने जलेबी बाई, पापा जाग जाएगा जैसे हिट गाने दिए हैं) ने मिलकर गाया है.

यह गाना न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरे भारत में मंजीत उप्पल का पहला ऐसा डुएट कमबैक सॉन्ग है, जिसके जरिए वह 5 साल बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. कनाडा में रहते हुए मंजीत उप्पल ने अपने 25 साल के करियर में 1462 लाइव शो किए हैं. उन्होंने हॉलीवुड फिल्म Street Soldiers के लिए "दिल तेरे ते", पॉलीवुड फिल्म ‘आज़ादी द फ्रीडम’ के लिए "मेहर करि", और डुल्ला वैली के टाइटल सॉन्ग के साथ-साथ रोमांटिक गीत ‘सोणिये’ जैसे हिट गाने दिए हैं.

DE DE MUJHE SHARAAB (2)

2011 में टोरंटो में हुए IFFA Buzz शो में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से मंजीत ने दर्शकों का दिल जीता. इसके बाद उन्होंने सिंगर रानी रणदीप के साथ एक और प्यारा डुएट सॉन्ग रिकॉर्ड किया था, जिसका म्यूजिक RDB-मंज (फेम: Singh is King) ने दिया था.

लंबे समय तक कनाडा में म्यूजिक में सक्रिय रहने के बाद, मंजीत उप्पल ने अपने देश की मिट्टी की खुशबू को महसूस करने के लिए भारत लौटने का फैसला किया. 25 वर्षों के बाद उन्होंने संगीत जगत के गुरु उस्ताद प्रो. परमजीत सिंह, बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेन्द्र, स. तीरथ सिंह जी, अमित कुमार रावत जी, और अपनी बड़ी बहन गुरशरण कौर ढिल्लों एवं सुखदेव सिंह ढिल्लों के  आशीर्वाद से भारत में दोबारा अपनी नई उड़ान भरने की तैयारी की.

DE DE MUJHE SHARAAB (3)

"दे दे मुझे शराब" को गाने वाले सिंगर जो TIFF फिल्म फेस्टिवल, टोरंटो के रेड कार्पेट पर 15 घंटे तक लगातार मंच पर गाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं ने, यह गाना एक ग़ज़लनुमा एहसास के साथ तैयार किया गया है जिसकी कंपोज़िशन कुछ हटकर है और निश्चित ही श्रोताओं को एक नया अनुभव देगी.

पोस्टर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए कई सम्मानित चेहरे-

DE DE MUJHE SHARAAB (6)

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, नारी सम्मान संगठन की अध्यक्ष सुंदरी ठाकुर, फिल्म डायरेक्टर मनोज अग्रवाल, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर मुरली शर्मा, गीतकार सुधाकर शर्मा, PR एजेंसी से शारदा जी, प्रोड्यूसर बबली सेठी और साथ ही कई फिल्म डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, सिंगर्स, एक्टर्स, डॉक्टर्स व मीडिया पर्सनैलिटीज ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

इस सॉन्ग की खास टीम कुछ इस प्रकार हैं-

DE DE MUJHE SHARAAB (4)

प्लेबैक सिंगर: मंजीत उप्पल उर्फ मायकल बाबा और ऋतु पाठक
कंपोज़र: मंजीत उप्पल
गीतकार: सरदीप सिंह
म्यूज़िक डायरेक्टर: रफीक राजा
प्रोग्रामिंग: राहुल देव
मिक्सिंग और मास्टरिंग: किर्पाल सिंह और जॉन सिंह
रिकॉर्डिंग स्टूडियो: अब साउंड, अलका याग्निक स्टूडियो, मुंबई

DE DE MUJHE SHARAAB (1)

DE DE MUJHE SHARAAB (9)

इस गाने के वीडियो को डायरेक्ट करेंगे बॉलीवुड के नामचीन फिल्ममेकर मनोज अग्रवाल जी, जिनकी फिल्में ‘हद कर दी आपने’, ‘परदेसी बाबू’, ‘वाह! तेरा क्या कहना’, ‘सलाम बॉम्बे’, जु’ल्म की हुकूमत’ जैसी हिट लिस्ट में शामिल हैं.

मंजीत उप्पल उर्फ मायकल बाबा ने सभी का दिल से आभार जताते हुए कहा, “आपका प्यार और विश्वास ऐसे ही बना रहे, यही मेरी कामना है. मैं हमेशा आप सबको एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और सिर्फ एंटरटेनमेंट देता रहूं.”

DE DE MUJHE SHARAAB (7)

DE DE MUJHE SHARAAB (8)

स्पेशल थैंक्स – मेरे सत्कार योग्य वीर तिलक राज जी, मीडिया पार्टनर (चंडीगढ़).

Read More

Son of Sardaar 2 Duja Trailer Out: हंगामा, कॉमेडी और इन सबके बीच फंसा जस्सी, Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

Rakesh Roshan Shares Health Update: गर्दन की एंजियोप्लास्टी के बाद राकेश रोशन की तबीयत में हुआ सुधार, निर्माता ने शेयर किया अपने हेल्थ अपडेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC में Dilip Joshi की अनुपस्थिति पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं है...'

Advertisment
Latest Stories