/mayapuri/media/media_files/2025/08/23/pradeep-sardana-50-years-in-journalism-2025-08-23-17-50-02.jpeg)
वरिष्ठ लेखक,पत्रकार,कवि और कला एवं फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट कर,उन्हें अपनी पत्रकारिता में स्वर्ण जयंती की स्मारिका भेंट की। इस मौके पर प्रदीप सरदाना की पत्नी संगीता सरदाना,पुत्री स्तुति सरदाना और पुत्र कृतार्थ सरदाना भी मौजूद थे। (Delhi CM Rekha Gupta)
प्रदीप सरदाना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात के बाद अपनी स्मारिका दिल्ली के मंत्रियों प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कपिल मिश्रा को भेंट की
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात के बाद प्रदीप सरदाना ने अपनी यह स्मारिका दिल्ली सरकार के लोक निर्माण और जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कला संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को भी भेंट की। (Rekha Gupta Pradeep Sardana)
स्मारिका का अवलोकन करते हुए सीएम रेखा गुप्ता,मंत्री कपिल मिश्रा और प्रवेश वर्मा ने प्रदीप सरदाना की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं। (Pradeep Sardana journalism 50 years)
प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में अर्ध शताब्दी’ स्मारिका में 50 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा और प्रतिष्ठित हस्तियों के विशेष लेख
‘प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में अर्ध शताब्दी’ स्मारिका में प्रदीप सरदाना की50वर्षों की स्वर्णिम पत्रकारिता यात्रा को लेकर चित्रमय झांकी तो है ही। साथ ही उनके जीवन और उनकी लेखन-पत्रकारिता की यात्रा पर विशिष्ट व्यक्तियों के कुछ लेख भी हैं। (50 years of journalism Pradeep Sardana) जिनमें ‘स्वदेश’ के समूह संपादक अतुल तारे, ‘लोकमत समाचार’ के संपादक विकास मिश्रा,भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी,दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रमा,जाने माने शिक्षाविद और साहित्यकार रत्न चंद सरदाना और दूरदर्शन-डीडी न्यूज की लोकप्रिय एंकर ममता चोपड़ा के लेख शामिल हैं। (Leaders praise Pradeep Sardana)
प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में अर्ध शताब्दी’ स्मारिका में आडवाणी, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों के शुभकामना संदेश
स्मारिका में देश के कुछ अत्यंत विशिष्ट व्यक्तियों के श्री सरदाना के नाम शुभकामना संदेश भी हैं। जिनमें पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल कृष्ण आडवाणी,केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह,गजेन्द्र सिंह शेखावत,मनसुख (Pradeep Sardana legacy in media) मांडविया,गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत,जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव,आयरलेंड में भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्र,श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति और प्रधानमंत्री संग्रहालय के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र,दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा,सांसद रवि किशन और बाँसुरी स्वराज के संदेश भी हैं। (Pradeep Sardana achievement) स्मारिका का आकर्षण बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां के वे चित्र भी हैं जब राज्यपाल उन्हें पत्रकारिता की स्वर्ण जयंती की बधाई देने स्वयं प्रदीप सरदाना के दिल्ली निवास पहुंचे। स्मारिका का प्रकाशन लेखकों,पत्रकारों और कलाकारों की संस्था ‘आधारशिला’ और लीक से हटकर न्यूज पोर्टल ‘पुनर्वास ऑनलाइन डॉट कॉम (Punarvas Online. com)ने किया है। (Journalism souvenir India 2025)
FAQ
1 प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में अर्ध शताब्दी’ स्मारिका क्या है?(What is Pradeep Sardana's 'Half Century' Souvenir in Journalism?)
यह स्मारिका प्रदीप सरदाना की 50 वर्षों की स्वर्णिम पत्रकारिता यात्रा को दर्शाती है, जिसमें उनके जीवन, लेखन और उपलब्धियों का चित्रण है।
2 इस स्मारिका में किन-किन के लेख शामिल हैं? (Whose articles are included in this souvenir?)
इसमें स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे, लोकमत समाचार के संपादक विकास मिश्रा, प्रो. संजय द्विवेदी, प्रो. रमा, साहित्यकार रत्न चंद सरदाना और दूरदर्शन की एंकर ममता चोपड़ा सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के लेख हैं।
3 इस स्मारिका में किन-किन महान व्यक्तियों के शुभकामना संदेश हैं? (Which great personalities' good wishes messages are there in this souvenir?)
इसमें लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, मनसुख मांडविया, आचार्य देवव्रत, मनोज सिन्हा, मोहन यादव, अखिलेश मिश्र, नृपेंद्र मिश्र, रवि किशन और बाँसुरी स्वराज सहित कई दिग्गजों के संदेश शामिल हैं।
4 स्मारिका का प्रकाशन किसने किया है?(Who has published the souvenir?)
स्मारिका का प्रकाशन संस्था ‘आधारशिला’ और न्यूज पोर्टल ‘पुनर्वास ऑनलाइन डॉट कॉम’ ने किया है।
5 इस स्मारिका का मुख्य आकर्षण क्या है?(What is the highlight of this souvenir?)
स्मारिका का आकर्षण बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के वे चित्र हैं जब वे प्रदीप सरदाना को पत्रकारिता की स्वर्ण जयंती की बधाई देने स्वयं उनके निवास पर पहुंचे।
Read More
Jolly LLB 3 Teaser: कोर्टरूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Pradeep Sardana journalism | 50 years of journalism Pradeep Sardana | Journalism in India milestones | Lal Krishna Advani message | Punarvas Online news portal | Pradeep Sardana souvenir 2025 | Messages from leaders in journalism souveni