Advertisment

Prakriti- Vinay Anand Reception:  रेड आउटफिट में दुल्हन Prakriti Kakkar ने लूटी महफिल

सिंगर प्रकृति कक्कड़ ने बिजनेसमैन विनय आनंद के साथ 25 जनवरी 2026 को दिल्ली में सात फेरे लिए और शानदार रिसेप्शन पार्टी में म्यूज़िक व फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

New Update
Prakriti- Vinay Anand Reception.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री के गलियारों में पिछले दिनों शादी की शहनाइयों की गूंज सुनाई दी, जब मशहूर सिंगर आकृति कक्कड़ (Akriti Kakkar) की छोटी बहन और सुकृति कक्कड़ (Sukriti Kakkar) की जुड़वा बहन प्रकृति कक्कड़ (Prakriti Kakkar) ने अपने जीवन की नई पारी शुरू की. प्रकृति ने बिजनेसमैन विनय आनंद (Vinay Anand)  के साथ सात फेरे के बाद 25 जनवरी 2026, रविवार को दिल्ली में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी, जहां म्यूज़िक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां नजर आईं. (Prakriti Kakkar wedding Vinay Anand)

Advertisment

अपनी रिसेप्शन पार्टी में प्रकृति कक्कड़ बेहद स्टनिंग अंदाज़ में नजर आईं. इस खास मौके के लिए उन्होंने रेड कलर का खूबसूरत और एलिगेंट आउटफिट कैरी किया था, जो उन पर बेहद जच रहा था. रेड कलर की ड्रेस ने उनके लुक को रॉयल टच दिया, वहीं उनकी स्माइल और कॉन्फिडेंस ने पूरे लुक को और भी खास बना दिया. अपने आउटफिट के साथ प्रकृति ने ग्रीन कलर का स्टेटमेंट नेकलेस स्टाइल किया, जिसने उनके लुक में ट्रेडिशनल और क्लासिक फील जोड़ दी. रेड और ग्रीन का यह कॉम्बिनेशन उनके ब्राइडल ग्लो को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था. (Prakriti Kakkar Delhi reception 25 January 2026)

वहीं दूसरी ओर, उनके पति विनय आनंद भी अपने सिंपल लेकिन क्लासी लुक से सबका ध्यान खींचते नजर आए. विनय ने सफेद रंग की क्रिस्प शर्ट को ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया था, जिसमें वे बेहद स्मार्ट और हैंडसम लग रहे थे. खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था और कपल की केमिस्ट्री रिसेप्शन पार्टी में साफ नजर आ रही थी.

अकृति और सुकृति का लुक 

प्रकृति  की बहन अकृति कक्कड़ अपनी बहन की खुशी में पति संग शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने आइवरी कलर का डिज़ाइनर आउटफिट कैरी किया था. वहीं  उनकी जुड़वाँ बहन सुकृति कक्कड़ ने पर्पल कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था. 

रिसेप्शन में सितारों का जमावड़ा

दिल्ली में हुए रिसेप्शन पार्टी में ग्लैमर और स्टाइल का खास संगम देखने को मिला. ईरानी-जर्मन अभिनेत्री और मॉडल एल्नाज नोरोज़ी (Elnaaz Norouzi) इस मौके पर खास अंदाज़ में नजर आईं. उन्होंने डिज़ाइनर लहंगा पहना था. वहीं मशहूर एक्ट्रेस बरखा सिंह (Barkha Singh) भी प्रकृति कक्कड़ के रिसेप्शन में साड़ी पहनकर पहुंचीं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन चेहरे भी इस जश्न का हिस्सा बने. जाने-माने गायक और म्यूज़िक रिकॉर्ड निर्माता विशाल दादलानी (Vishal Dadlani) ने अपनी मौजूदगी से पार्टी की रौनक बढ़ाई. वहीं सिंगर अकासा सिंह (Akasa Singh) महरून और गोल्डन ऑफ-शोल्डर साड़ी में नजर आईं और उनका लुक काफी चर्चा में रहा.  सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल और अभिनेत्री राधिका सेठ (Radhika Seth) को इस दौरान सफ़ेद साड़ी में देखा गया. मीत ब्रदर्स भी प्रकृति कक्कड़ की खुशी में शामिल हुए. इन सितारों  के अलावा भी फिल्म और संगीत जगत से जुड़े कई चेहरे इस पार्टी का हिस्सा बने.  (Bollywood and music industry wedding guests)

कब और कहां हुई थी शादी?

सिंगर प्रकृति कक्कड़ ने 23 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर के पास स्थित ऐतिहासिक और भव्य फोर्ट बरवाड़ा (Fort Barwara) में शादी रचाई थी.  यह शादी बेहद निजी और सादगी भरे अंदाज़ में आयोजित की गई, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. (Prakriti Kakkar wedding highlights)

Also Read:Kalki 2 में दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी लेंगी एंट्री? प्रभास की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट

प्रकृति कक्कड़ का म्यूज़िक सफर

प्रकृति कक्कड़ बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं और उन्होंने कई हिट गानों से अपनी पहचान बनाई है. जिसमें  'हवा हवा', 'माफीया',  कटरा कटरा’ (फिल्म: Alone), सोना लगदा, ‘सुधर जा’, ‘भीग लूं’ (Khamoshiyan) और 'गजब का है दिन' जैसे हिट्स गाने दिए हैं.  वह अपनी बहनें आकृति कक्कड़  और सुकृति कक्कड़ की तरह म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक मजबूत नाम हैं. प्रकृति की आवाज़ और उनकी एनर्जी को दर्शक काफी पसंद करते हैं, और शादी के बाद भी उनके फैंस उनके नए म्यूज़िक प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. (Famous singer family wedding news)

Prakriti Kakar-Vinay Anand's Reception: Sisters Akriti Kakar And Sukriti  Kakar, Vishal Dadlani, Akasa Singh Add Glam | Republic World

Also Read: शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट ‘AmmaKai’ में मुफ्त नाश्ते पर लंबी कतारें, लोगों की मिली-जुली राय

FAQ

Q1. प्रकृति कक्कड़ ने किससे शादी की?

A. उन्होंने बिजनेसमैन विनय आनंद से शादी की।

Q2. शादी कब और कहाँ हुई?

A. सात फेरे 25 जनवरी 2026, रविवार को दिल्ली में लिए गए।

Q3. शादी का रिसेप्शन कैसे मनाया गया?

A. दिल्ली में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें म्यूज़िक और फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

Q4. प्रकृति कक्कड़ का फिल्म या म्यूज़िक इंडस्ट्री से क्या संबंध है?

A. प्रकृति सिंगर आकृति कक्कड़ और सुकृति कक्कड़ की बहन हैं और म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं।

Q5. रिसेप्शन में किन सितारों ने शिरकत की?

A. रिसेप्शन में म्यूज़िक और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

Also Read:Atlee ने Deepika Padukone संग री-यूनियन पर तोड़ी चुप्पी, शाहरुख खान और ‘जवान 2’ पर दिया बड़ा बयान

Many Celebs Attend Prakriti Kakkar & Vinay Anand Wedding Reception | Bollywood Wedding | Prakriti Kakkar Marriage not present in content

Advertisment
Latest Stories