Advertisment

Arjun Bijlani के Birthday में छाई Priyanka Chahar और Isha Malviya, Mouni, Elvish, Tejasswi भी आए नजर

हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) की ट्रॉफी जीतने वाले टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) आज, 31 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं...

New Update
arjun bijlani birthday bash
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) की ट्रॉफी जीतने वाले टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) आज, 31 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बार एक्टर की ओर से डबल सेलिब्रेशन देखने को मिला क्योंकि वह पार्टी में ‘राइज एंड फॉल’ की सफलता का भी जश्न मना रहे थे. अपने जन्मदिन से एक दिन पहले अर्जुन ने अपने टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए खास पार्टी रखी. इस पार्टी में टीवी के सितारों ने अपनी शिरकत से चार चांद लगा दिए.

Advertisment

आइये जानते हैं कि इस पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ...

पत्नी नेहा संग दिखे अर्जुन

अर्जुन बिजलानी ने अपनी बर्थडे पार्टी में पत्नी नेहा स्वामी (Neha Swami) के साथ ग्रैंड एंट्री ली. दोनों ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की. अर्जुन अपनी पार्टी में ब्लैक कलर का सूट-बूट पहनकर पहुंचे तो नेहा ब्लैक ड्रेस में काफी सुंदर लगीं.

रवि दुबे और सरगुन मेहता

टीवी जगत में सफलता के झंडे गाड़ रहे रवि दुबे और सरगुन मेहता भी अर्जुन की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान सरगुन ने लाल रंग की मिनी ड्रेस स्टाइल की थी, वहीं रवि हैंडसम लुक में दिखे.

मौनी रॉय (Mouni Roy)

अर्जुन बिजलानी के जन्मदिन समारोह में मौनी रॉय का जलवा देखने को मिला. उन्होंने इस पार्टी में ब्लैक कलर की शोर्ट ड्रेस कैरी की, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी. 

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)

अर्जुन बिजलानी की पार्टी में प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने लुक्स से सबको टक्कर दी. प्रियंका इस पार्टी में पिंक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसमें एक्ट्रेस गॉर्जियस बहुत ही लगीं. उनके लुक की बात करें तो उन्होंने एक साइड पर्स कैरी किया. इसके साथ उन्होंने अपना मेकअप मिनिमल रखा और बालों को खुला छोड़ रखा था.

ईशा मालवीय का दिखा बोल्ड लुक

ईशा मालवीय (Isha Malviya) भी अपने लुक्स से पार्टी में बिजलियां गिराती हुई नजर आईं. ईशा ने काफी बोल्ड लुक कैरी किया. अपने लुक से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. 

एल्विश यादव (Elvish Yadav)

अर्जुन बिजलानी के स्पेशल दिन पर एल्विश यादव भी दिखे. वह पार्टी में समर्थ जुरेल (Samarth Jurel), कनिका मान (Kanika Mann) और रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) के साथ नजर आए.

तेजस्वी प्रकाश और जन्नत जुबैर

इस पार्टी में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) के साथ एंट्री मारी. तेजस्वी और जन्नत ने अपना लुक काफी सिंपल रखा. तेजस्वी ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं. इस लुक में वह काफी सुंदर लगीं.

इन सितारों के अलावा अर्जुन की पार्टी में प्रिंस नरुला, निया शर्मा (Nia Shamra), करण कुंद्रा (Karan Kundrra), क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’Souza), ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), रीम शेख (Reem Shaikh), अली गोनी (Aly Goni), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), अदा खान (Adaa Khan), किकू शारदा (Kiku Sharda), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), मनजोत सिंह (Manjot Singh) और अनाया बांगर (Anaya Bangar) जैसे जाने-माने चेहरे भी शामिल हुए.

अर्जुन बिजलानी का वर्कफ्रंट

Arjun Bijlani

अर्जुन बिजलानी टीवी पर 'नागिन' जैसा हिट शो कर चुके हैं. अर्जुन के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था Star One का शो ‘मिले जब हम तुम’ (Miley Jab Hum Tum) (2008–2010). इस शो में उन्होंने मयंक शर्मा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. वे रियलिटी शोज में एंकरिंग भी करते हैं. वहीं बात करें उनकी निजी जिंदगी की तो, उन्होंने नेहा स्वामी को लगभग 8 साल डेट करने के बाद साल 2013 में उनसे शादी कर ली. इस कपल का एक बेटा भी है. 

READ MORE:

King: किंग में Deepika Padukone संग काम पर बोले Shah Rukh Khan

Roi Roi Binale: जुबीन गर्ग की पत्नी ने शेयर किया सिंगर का आखिरी नोट

Tags : Arjun Bijlani | Arjun Bijlani along with Rashmi Desai | Arjun Bijlani And More | Arjun Bijlani and singer Smita Dahal | Arjun Bijlani as Shiv | arjun bijlani birthday | Arjun Bijlani Birthday Bash INSIDE VIDEO | arjun bijlani family | Arjun bijlani is the WINNER OF REALITY SHOW RISE AND FALL 

Advertisment
Latest Stories