/mayapuri/media/media_files/2025/03/31/NWDAYm5TUFecucDkcSxl.jpg)
Times Food & Nightlife Awards 2025: रविवार, 30 मार्च को राजस्थान की राजधानी जयपुर में ‘टाइम्स फ़ूड एंड नाइटलाइफ़ अवार्ड्स 2025’ (Times Food & Nightlife Awards 2025) इवेंट का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड नाइट में मनोरंजन -ओटीटी जगत के कई बड़े सेलेब्स नज़र आए. आइये जानते हैं कि इस अवार्ड इवेंट में कौन किस लुक में देखा गया.
रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)
फिल्म एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ‘टाइम्स फ़ूड एंड नाइटलाइफ़ अवार्ड्स 2025’ इवेंट में एक डिज़ाइनर बॉडीफिट ड्रेस में नज़र आई. इस मौके पर वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी.
श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar)
एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर इस फूड इवेंट में पिंक लुक में नज़र आई. इस इवेंट में उनकी ड्रेस काफी यूनिक थी.
प्रीति झांगियानी (Preeti Jhangiani)
‘मोहब्बते’ फिल्म में नज़र आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति झांगियानी इस इवेंट में अपने पति प्रवीन डबास (Parvin Dabas ) के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक बेहद सुन्दर शिमरी पिंक बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी थी.
कशिश कपूर (Kashish Kapoor)
बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर इस इवेंट में सफ़ेद स्किवेंस स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आई. इस लुक में वे काफी बोल्ड लग रही थी.
क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza)
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा इस कार्यक्रम में बॉडीफिट ड्रेस में दिखाई दी.
एडिन रोज (Edin Rose)
जयपुर में आयोजित इस इवेंट में एडिन रोज ब्लैक एंड वाइट बॉडीफिट गाउन में दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था. साथ ही गले में एक स्लिवर नेकलेस कैरी किया था.
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इस इवेंट में रेट्रो लुक में दिखाई दी. अपने लुक में उन्होंने वाइट-ब्लैक साड़ी को रेड ब्लाउज के साथ पेयर किया. साथ ही अपने बालों में लाल रंग का फूल भी लगाया.
ईशा मालविया (Isha Malviya)
बिग बॉस 17 से लोकप्रियता हासिल करने वाली ईशा मालविया इस फूड इवेंट में पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नज़र आई. इस उन्होंने सेम कलर के फुटवियर के साथ पेयर किया है. वहीँ उन्होंने गले में एक चैन स्टाइल नेकलेस पहना.
मधुरिमा तुल्ली (Madhurima Tuli)
एक्ट्रेस मधुरिमा तुल्ली इस इवेंट में हाईनेक ब्राउन बॉडी हगिंग ड्रेस में नज़र आई. अपनी इस ड्रेस को उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर किया.
करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इस कार्यक्रम में ब्लैक कोट- सूट में देखे गए.
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka)
90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस आयशा जुल्का ‘टाइम्स फ़ूड एंड नाइटलाइफ़ अवार्ड्स 2025’ में डार्क ब्लू ड्रेस में देखी गयी.
शफ़क़ नाज़ (Shafaq Naaz)
टीवी एक्ट्रेस शफ़क़ नाज़ इस इवेंट में वाइट ऑफ शोल्डर कोट- सेट में नज़र आई. अपने इस लुक में वे बॉसी वाइब दे रही थी.
अक्षरा हसन (Akshara Haasan)
कमल हसन की बेटी और एक्ट्रेस अक्षरा हसन ने भी इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी.
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)
एक्ट्रेस सारा अरफीन खान इस इवेंट में शिमरी स्टाइलिस्ट कोट- सेट में दिखाई दी. इस लुक में वे सुन्दर दिख रही थी.
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ‘टाइम्स फ़ूड एंड नाइटलाइफ़ अवार्ड्स 2025’ में वाइट- गोल्डन ड्रेस में नज़र आई. इस ड्रेस में वे बेहद प्यारी लग रही थी.
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)
इस इवेंट में ‘भाभी जी घर पर है’ की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे पर्पल साड़ी में पहुंची. इसमें उनकी सुन्दरता देखते बन रही थी.
उदित नारायण (Udit Narayan)
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण इस इवेंट में अपनी पत्नी दीपा नारायण झा (Deepa Narayan Jha) के साथ दिखाई दिए.
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इस इवेंट में अपनी बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह के साथ पहुंचे.
सौम्या टंडन (Saumya Tandon)
‘भाभी जी घर पर है’ फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन इस इवेंट में वाइट बॉडीफिट ड्रेस में नज़र आई.
इन सेलेब्रिटीज के अलावा ‘टाइम्स फ़ूड एंड नाइटलाइफ़ अवार्ड्स 2025’ में ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal), रोहित रॉय (Rohit Roy), एजाज खान (Ajaz Khan), गजराज राव (Gajraj Rao) सहित कई सितारे नज़र आए.
Tags : Times Food & Nightlife Awards 2025
BY PRIYANKA YDAV
Read More
Ashish Chanchlani ने Ranveer Allahbadia की नई वीडियो पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात!
Malaika Arora का नया बॉयफ्रेंड? IPL 2025 में इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ स्पॉट हुईं!
Aditi Rao Hydari ने Siddharth संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, Heeramandi के बाद जिंदगी में आए बड़े बदलाव!