Advertisment

Sanjay Leela Bhansali Birthday Party में दिखे Alia-Ranbir और Vicky Kaushal

Sanjay Leela Bhansali Birthday Party: पद्मावत, बाजीराव- मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम- लीला, देवदास और हम दिल दे चुके सनम जैसी बेहतरीन फ़िल्में बनाने वाले फेमस डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali...

New Update
Sanjay Leela Bhansali Birthday Party में दिखे Alia-Ranbir और Vicky Kaushal

Sanjay Leela Bhansali Birthday Party

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sanjay Leela Bhansali Birthday Party: पद्मावत, बाजीराव- मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम- लीला, देवदास और हम दिल दे चुके सनम जैसी बेहतरीन फ़िल्में बनाने वाले फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने बीते दिन, 24 फरवरी को अपना 62वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया गया. जहाँ फ़िल्मी जगत के सितारे नज़र आए. कौन- कौन Sanjay Leela Bhansali की Birthday Party में शामिल हुआ, आइये जानते हैं.

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)

24 फरवरी को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे Sanjay Leela Bhansali ने अपनी Birthday Party में काले रंग का कुर्ता और सफेद पजामा पहना था.

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस पार्टी में क्रीम कलर के कोट- सेट में पहुंची. इसके साथ उन्होंने वाइट हील्स पहनी थी और साथ में क्रीम कलर का एक बैग भी पकड़ा हुआ था. आलिया ने अपने बालों को खुला छोड़ा था. बता दें कि अलिया ने संजय लीला भंसाली के साथ साल 2022 में आई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में अभिनय किया था.

Alia Bhatt ranbir kapoor

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

वहीँ Sanjay Leela Bhansali की Birthday Party में बेहतरीन एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नीली शर्ट और सफेद पैंट्स पहने दिखे, इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की watch और ब्लैक गॉगल्स पहने हुए थे. बता दें कि Ranbir Kapoor ने संजय लीला भंसाली की फिल्म साँवरिया 2007 (Saawariya) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) से धमाल मचाने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस पार्टी में काले रंग की फुल-स्लीव्ड टी-शर्ट और पैंट्स पहने हुए नज़र आए. ख़ास बात यह है कि संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में Alia, Ranbir और Vicky एक साथ नज़र आयेंगे. इसकी कहानी उन्होंने खुद लिखी है. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.

sanjay leela bhansali फिल्म ‘लव एंड वॉर’

Sanjay Leela Bhansali की कुछ लोकप्रिय फ़िल्में हैं- मैरी कॉम, खामोशी: द म्यूज़िकल, ब्लैक, पद्मावत, बाजीराव- मस्तानी और गोलियों की रासलीला राम- लीला और गुजारिश. कुछ समय पहले उनकी वेब सीरीज हीरामंडी- द डायमंड बाज़ार आई थी. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Cocktail Party Outfit: Keerthy Suresh का ग्लैमरस लुक, ₹2.45 लाख के एमराल्ड गाउन में बिखेरा जलवा

Himesh Reshamiya Wife: सिंगर की पत्नी Sonia Kapoor का खुलासा,अजीबोगरीब बाथरूम आदत के बारे में की बात

Kiku Sharda: कीकू शारदा ने शेयर किया अनोखा राज 'पत्नी प्रियंका के पास हैं 12-13 पासपोर्ट!"

Celebrity Business: Deepika, Alia, Katrina के अलावा ये एक्ट्रेस करती हैं इस तरह का बिजनेस

Advertisment
Latest Stories