/mayapuri/media/media_files/2025/02/24/5BR2GPj6eWMswqpWLyHA.jpg)
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड सेलेब्स न सिर्फ अपनी फिल्मों और ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं, बल्कि बिजनेस (Celebrity Business) की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. कई एक्टर्स ने अपने खुद के फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स (Bollywood Brands) लॉन्च किए हैं, जो उनके स्टाइल और पर्सनैलिटी को दर्शाते हैं. ये ब्रांड न केवल ट्रेंड सेट कर रहे हैं बल्कि लोगों को नई स्टाइल और क्वालिटी प्रोडक्ट्स भी ऑफर कर रहे हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड के 5 बड़े सितारों के पॉपुलर ब्रांड्स के बारे में.
1. दीपिका पादुकोण – 82°E
दीपिका पादुकोण ने 2022 में अपना स्किनकेयर ब्रांड '82°E' (Deepika Padukone Brand name) लॉन्च किया. यह ब्रांड प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स और मॉडर्न साइंस के मेल से बने प्रोडक्ट्स ऑफर करता है. इसमें फेस क्लेंजर, हाइड्रेटिंग क्रीम और सनस्क्रीन जैसी चीजें शामिल हैं. दीपिका का यह ब्रांड आत्म-देखभाल (self-care) को प्रमोट करता है और हेल्दी स्किन के लिए प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर फोकस करता है.
2. आलिया भट्ट – Ed-A-Mamma
आलिया भट्ट ने 2020 में अपना क्लोदिंग ब्रांड 'Ed-A-Mamma' (Alia Bhatt Brand Name)लॉन्च किया, जो बच्चों और महिलाओं के लिए सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली कपड़े बनाता है. यह ब्रांड पर्यावरण को ध्यान में रखकर ऑर्गेनिक फैब्रिक से बने कपड़े डिजाइन करता है. आलिया खुद भी सस्टेनेबिलिटी को सपोर्ट करती हैं और यही बात उनके ब्रांड में भी झलकती है.
3. कैटरीना कैफ – Kay Beauty
कैटरीना कैफ का ब्यूटी ब्रांड 'Kay Beauty' (Katrina Kaif Brand Name)2019 में लॉन्च हुआ और यह भारत का पहला सेलेब्रिटी-ओन्ड मेकअप ब्रांड है. यह ब्रांड खासतौर पर इंडियन स्किन टोन के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें हाई-क्वालिटी लिपस्टिक, आईलाइनर, फाउंडेशन और अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कैटरीना ने इस ब्रांड को "Makeup with Care" थीम के तहत पेश किया है, जिसमें स्किन-फ्रेंडली और लॉन्ग-लास्टिंग प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
4. अनुष्का शर्मा – NUSH
अनुष्का शर्मा का फैशन ब्रांड 'NUSH' ( Anushka Sharma brand name) खासतौर पर महिलाओं के लिए ट्रेंडी, स्टाइलिश और कंफर्टेबल कपड़े डिजाइन करता है. इस ब्रांड की खास बात यह है कि यह आम महिलाओं को ध्यान में रखकर किफायती दामों पर स्टाइलिश कपड़े ऑफर करता है. अनुष्का खुद भी अपने ब्रांड के कपड़े पहनती हैं और इसे प्रमोट करती हैं.
5. सोनम कपूर – Rheson
सोनम कपूर, जो बॉलीवुड की फैशन आइकन मानी जाती हैं, ने अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर 'Rheson' (sonam kapoor brand name) नाम का फैशन ब्रांड लॉन्च किया. यह ब्रांड खासतौर पर यूथ को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और इसमें ट्रेंडी, कैजुअल और फंकी आउटफिट्स शामिल हैं. Rheson का मकसद है कि हर लड़की खुद को स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट महसूस करे
Read More
Kareena Kapoor skincare:ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाए एक्ट्रेस के ये टिप्स
Sanjay Leela Bhansali: भव्य सिनेमा के जादूगर का सफर
Kriti Sanon Ethnic Look: ब्लैक, ग्रीन और गोल्डन में बिखेरा स्टाइलिश जलवा