Advertisment

Ranjan Sinha को वर्ष 2024 में रिलीज़ सर्वाधिक सफल फिल्मों के लिए मिला Best PRO Award

भोजपुरी सिनेमा में प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजन सिन्हा को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है...

New Update
Ranjan Sinha received the Best PRO Award for the most successful films released in the year 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोजपुरी सिनेमा में प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजन सिन्हा को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. उन्हें वर्ष 2024 में रिलीज़ हुई सर्वाधिक सफल फिल्मों के लिए ‘बेस्ट पीआरओ अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स 2025 समारोह के दौरान प्रदान किया गया.

वैशाली जिले के राजा पाकर प्रखंड अंतर्गत बिरना लखन सेन गांव के मूल निवासी रंजन सिन्हा पिछले 21 वर्षों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पीआर की भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों — मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, चिंटू पांडेय, रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे समेत कई फिल्म स्तरों की फिल्मों के प्रचार में अहम भूमिका निभाई है. उनके म्यूजिक एल्बम्स के लिए भी काम किया है और हिंदी फिल्म के लिए भी हिंदी पट्टी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Ranjan Sinha received the Best PRO Award for the most successful films released in the year 2024

रंजन सिन्हा की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि वे हर फिल्म और कलाकार की ब्रांड वैल्यू को समझते हुए एक सटीक पीआर रणनीति तैयार करते हैं, जिससे फिल्में दर्शकों तक सही तरीके से पहुँचती हैं और व्यावसायिक रूप से सफल भी होती हैं. यही कारण है कि उन्हें यह अवॉर्ड लगातार चौथे वर्ष भी प्राप्त हुआ है.

अवॉर्ड प्राप्त करने पर रंजन सिन्हा ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उस पूरी इंडस्ट्री का है जो मेहनत, संघर्ष और समर्पण से आगे बढ़ रही है. यह मेरी टीम और मेरे परिवार की प्रेरणा का भी नतीजा है.”

Ranjan Sinha received the Best PRO Award for the most successful films released in the year 2024

भोजपुरी सिनेमा से इतर रंजन सिन्हा ने बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के कई प्रमुख आयोजनों जैसे प्रकाश पर्व, पटना फिल्म फेस्टिवल, गांधी पैनोरमा, बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव और नेशनल बॉक्सकॉन कांफ्रेंस में भी अपनी पीआर सेवाएं दी हैं. इसके अलावा, वे देश के कई प्रमुख म्यूजिक चैनलों के लिए भी पीआर का काम कर चुके हैं.

उनकी इस सफलता ने न केवल भोजपुरी इंडस्ट्री को गौरवांवित किया है, बल्कि बिहार की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान भी दिलाई है.

Read More

Ranbir Kapoor की बहन Riddhima Kapoor की होगी बॉलीवुड में एंट्री, Kapil Sharma संग रोमांस करती आएंगी नजर

India's Got Latent Row Case: Ranveer Allahbadia और Apoorva Mukhija पर लगा 'असहयोग' का आरोप, साइबर पुलिस लेगी कड़ा एक्शन

Emraan Hashmi on Shanghai: 'Emraan Hashmi on Shanghai:मुझे सिर्फ KISS करना आता...','शंघाई' से बदली थी Emraan Hashmi की इमेज

Gaurav khanna Net Worth: Celebrity Masterchef के विनर बने Gaurav khanna, विजेता के साथ विजेता को मिली इतनी धनराशि

Advertisment
Latest Stories