/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/ranveer-rekha-2025-11-20-16-30-52.jpg)
हिंदी सिनेमा के अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. बीते दिन, बुधवार, 19 नवंबर को ‘रेजांग ला युद्ध’ की 63वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई, जिसमें सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwived) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस खास शाम में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए और इवेंट को और भी यादगार बना दिया. आइये जानते हैं इस स्क्रीनिंग में कौन- कौन शामिल हुआ...
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/120-Bahadur-1-2025-11-a6fd10197f55a24a1119366c07319fee-442387.jpg)
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
अपनी फिल्म '120 बहादुर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के लीड एक्टर्स फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ पहुंचे. इस दौरान फरहान डैशिंग अवतार में दिखाई दिए तो वहीं शिबानी सफ़ेद डिज़ाइनर ड्रेस में नजर आई.
राशि खन्ना (Raashii Khanna)
फिल्म की लीड एक्ट्रेस राशि खन्ना ने इस इवेंट में गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद प्यारी दिख रही थी. इस इवेंट में वे अपनी फैमिली के साथ आई थी.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
जल्द ही ‘धुरंधर’ में नजर आने वाले रणवीर सिंह भी इस इवेंट का हिस्सा बने. इवेंट में अपनी दमदार पर्सनैलिटी से उन्होंने लाइमलाइट अपने नाम कर ली. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का पठानी आउटफिट कैरी किया.
रेखा (Rekha)
एवरग्रीन एक्ट्रेस ने इस इवेंट के लिए वाइट टिशू सिल्क साड़ी का ऑप्शन चुना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी.उन्होंने कंट्रास्टिंग ज्वैलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ अपना ये लुक पूरा किया. वे स्क्रीनिंग के दौरान फरहान अख्तर और राशि खन्ना से बात करते हुए नजर आईं.
/mayapuri/media/post_attachments/static-hindinews/2025/11/rekharanveer-823625.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
इस स्पेशल इवेंट में फरहान अख्तर के क्लॉज फ्रेंड ऋतिक रोशन शामिल न हो ऐसा तो हो नहीं सकता. '120 बहादुर' के स्क्रीनिंग में अभिनेता का कैजुअल आउटफिट ही देखा गया. वाइट शर्ट के साथ उन्होंने डेनिम जिंस कैरी किया था.
काजोल (Kajol)
फरहान अख्तर की फिल्म देखने के लिए अभिनेत्री काजोल भी पहुंचीं. इस स्क्रीनिंग में वे पीला सूट पहनकर आई थी.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ '120 बहादुर' देखने पहुंचे. इस इवेंट में जहां शेरवानी में सचिन तेंदुलकर बेहद हैंडसम लगे तो वहीं उनकी पत्नी ब्लैक आउटफिट में बला की खूबसूरत लगी.
करण जौहर (Karan Johar)
करण जौहर ब्लैक कोट-सूट में नज़र आए. उनके साथ महीप कपूर और अभिनेता विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) भी इवेंट में शामिल हुए.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)
रिया चक्रवर्ती ने अपनी मौजूदगी से इवेंट में समा बांध दिया. ब्लैक कलर के स्लीवलेस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत अंदाज से सबका दिल जीत लिया.
फराह खान (Farah Khan)
इस मौके पर फराह खान पीले सूट में बेहद ख़ूबसूरत अंदाज़ में नज़र आईं.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
इस इवेंट में फिल्म एक्टर टाइगर श्रॉफ डैशिंग लुक में दिखाई दिए.
सलीम मर्चेंट (Salim Merchant)
जाने-माने म्यूजिशियन सलीम मर्चेंट को भी '120 बहादुर' के स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया. वो सेमी–फॉर्मल आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
दिव्या दत्ता (Divya Dutta)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपनी ख़ूबसूरती से हर किसी का ध्यान खींच लिया. ड्यूल-टोन साड़ी और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी में उनका ट्रेडिशनल लुक बेहद दिलकश लग रहा था.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
कपिल शर्मा ने अपने फिट और स्टाइलिश लुक से एक बार फिर सबको हैरान कर दिया. ‘120 बहादुर’ की स्क्रीनिंग में वे ब्लैक आउटफिट पहनकर पहुंचे.
एजाज़ खान (Aijaz Khan)
‘120 बहादुर’ में अहम भूमिका निभाने वाले एजाज़ खान भी स्क्रीनिंग में दिखाई दिए. उनके दमदार और प्रभावशाली लुक ने इवेंट में उनका स्टार प्रेज़ेंस और भी बढ़ा दिया.
अंकित सिवाच (Ankit Siwach)
फिल्म के लीड एक्टर अंकित सिवाच ने स्क्रीनिंग में अपने फॉर्मल अवतार से सबका दिल जीत लिया. ब्लैक थ्री-पीस सूट में उनका क्लासी और शार्प लुक बेहद आकर्षक लग रहा था.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/EXCLUSIVE-Ankit-Siwach-opens-up-about-the-gruelling-shoot-and-living-like-620-479895.jpg)
तब्बू (Tabu)
तब्बू मल्टीकलर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका एलिगेंट और ग्रेसफुल अंदाज़ स्क्रीनिंग की शान बढ़ा गया.
अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar)
अनुषा दांडेकर सफेद इंडियन डिज़ाइनर ड्रेस पहनकर पहुंचीं. उनका स्टाइलिश और सॉफ्ट लुक सभी की नज़रें अपनी ओर खींच रहा था.
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)
ऋचा चड्ढा पिंक सूट में दिखाई दीं. उनका सिंपल और एलीगेंट लुक इस मौके पर काफी प्रभावी रहा.
अजिंक्य देओ (Ajinkya Deo)
‘120 बहादुर’ में ब्रिगेडियर की भूमिका निभा रहे अजिंक्य देओ भी स्क्रीनिंग में पहुंचे. अपने दमदार और खास लुक से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी.
विवान भटेना (Vivan Bhatena)
विवान भटेना अपनी पत्नी निखिला के साथ इवेंट में शामिल हुए. दोनों का पारंपरिक पहनावा फैंस को काफी पसंद आया और उनके लुक की खूब सराहना हुई.
रितेश सिधवानी और रजनीश घई
प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani), डायरेक्टर रजनीश ‘रेजी’ घई (Rajneesh 'Reji' Ghai) भी स्क्रीनिंग में स्पॉट किए गए.
/mayapuri/media/post_attachments/images/w-1280,h-720,format-jpg,imgid-01kafzat47cd4qpkbbvagx9xk0,imgname-farhan-akhtar-film-120-bahadur-screening-8-1763620251783-878425.jpg)
स्क्रीनिंग में पहुंचे अन्य सितारे
इन सितारों के अलावा इस स्क्रीनिंग में कई दिग्गज सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इनमें करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), सोनल चौहान (Sonal Chauhan) निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor), राहुल बोस (Rahul Bose), वरुण शर्मा (Varun Sharma), म्यूज़िक डायरेक्टर प्रीतम (Pritam) अपनी पत्नी के साथ, डेविड धवन (David Dhawan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) अपनी पत्नी सुनीता गोवारिकर (Sunita Gowariker), अमृता सुभाष (Amruta Subhash) अपने पति संदेश कुलकर्णी (Sandesh Kulkarni), धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma), कृतिका कामरा (Kritika Kamra), भावना पांडे (Bhavana Pandey), चंकी पांडे (Chunky Panday), साजिद खान (Sajid Khan), अनुपम खेर (Anupam Kher), नीलम कोठारी (Neelam Kothari), डीनो मोरिया (Dino Morea), समीर सोनी (Samir Soni), रसिका दुग्गल (Rasika Dugal), ज़हीर ख़ान (Zaheer Khan) अपनी पत्नी सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge), सैयामि खेर (Saiyami Kher), अलिज़ेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri), अलवीरा खान अग्निहोत्री (Alvira Khan Agnihotri), रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) अपनी पत्नी किरन जुनेजा (Kiran Juneja), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha), सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh), जोया अख्तर (Zoya Akhtar), सबा आज़ाद (Saba Azad), अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) और फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) अपने परिवार संग शामिल हुए.
FAQ
1. फिल्म ‘120 बहादुर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग कब हुई?
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 19 नवंबर को आयोजित की गई थी।
2. इस स्क्रीनिंग में कौन-कौन शामिल हुए?
कई बॉलीवुड सितारे उपस्थित हुए और फिल्म का अनुभव साझा किया।
3. स्क्रीनिंग का मुख्य उद्देश्य क्या था?
स्पेशल स्क्रीनिंग का उद्देश्य फिल्म को स्टार्स और मीडिया के सामने पेश करना और प्रतिक्रिया प्राप्त करना था।
4. फिल्म के किस पहलू ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा?
फिल्म की कहानी, प्रदर्शन और प्रोडक्शन क्वालिटी ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
5. क्या यह फिल्म पहले से रिलीज़ हो चुकी थी या प्रीमियर था?
यह स्क्रीनिंग फिल्म का विशेष प्रीमियर और प्रमोशनल इवेंट था।
6. स्क्रीनिंग के दौरान कोई खास मोमेंट हुआ?
दर्शकों और सितारों के बीच फिल्म पर चर्चा और प्रतिक्रियाएँ साझा करना खास पल रहा।
120 Bahadur -MUSIC ALBUM LAUNCH | 120 Bahadur | Official Music Album Launch | 120 Bahadur Official Teaser | 120 Bahadur Official Teaser Launch | 120 Bahadur | Official Teaser Launch | Farhan Akhtar | Raashii Khanna | 120 Bahadur Official Teaser | 120 Bahadur Teaser | 120 Bahadur - Teaser Trailer | And Farhan Akhtar | bollywood movie not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)