/mayapuri/media/media_files/2025/07/05/myntra-fashion-night-2025-2025-07-05-17-47-42.jpeg)
शुक्रवार, 4 जुलाई को लोकप्रिय शॉपिंग ऐप ‘मिंत्रा’ ने एक ख़ास इवेंट ‘मिंत्रा फैशन नाइट’ (Myntra Fashion Night 2025) का आयोजन किया. इस इवेंट में फैशन और ग्लैमर का जबरदस्त जलवा देखने को मिला. इस खास मौके पर मनोरंजन जगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें रवीना टंडन, नेहा धूपिया और खुशी कपूर जैसे नाम शामिल है. आइये जाने इस इवेंट में कौन किस लुक में दिखाई दिया.
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन बीती रात ‘मिंत्रा फैशन नाइट 2025’ में दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड वाइट डिज़ाइनर आउटफिट कैरी किया, जिसे उन्होंने ब्लैक एंड गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
इस दौरान नेहा धूपिया को ब्लैक डिज़ाइनर ऑफशोल्डर ड्रेस में देखा गया. उन्होंने इसे ब्लैक हैंडबैग और गोल्डन एक्सेसरीज के साथ पेयर किया.
खुशी कपूर (Khushi Kapoor)
‘लवयापा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खुशी कपूर इस इवेंट में खुशी कपूर शिमरी स्टाइलिश ड्रेस में शामिल हुई. अपने लुक को उन्होंने खुले बालों के साथ पूरा किया.
अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka)
‘टाइगर ज़िंदा है, ‘पद्मावत’, और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ‘मिंत्रा ’के इस फैशन इवेंट में वाइट आउटफिट में दिखाई दी.
अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija)
हाल ही में ‘द ट्रेटर्स’ मी नज़र आई सोशल मीडिया स्टार अपूर्वा मुखीजा ‘मिंत्रा फैशन नाइट 2025’ में देखी गयी. इस दौरान उन्होंने पिंक एंड वाइट शोर्ट ड्रेस पहनी थी.
सुशांत दिवगीकर (Sushant Divgikar)
जाने-माने समलैंगिक अभिनेता, मॉडल, परफॉर्मर और मिस्टर गे इंडिया 2014 के विजेता सुशांत दिवगीकर भी ‘मिंत्रा फैशन नाइट 2025’ में शामिल हुए. इस इवेंट का वो खास आकर्षण रहें.
विशाल पांडे (Vishal Pandey)
‘मिंत्रा फैशन नाइट 2025’ में बिग बॉस ओटीटी 3 से लोकप्रिय हुए विशाल पांडे को भी देखा गया. इस दौरान उन्होंने शर्ट को सिल्वर एक्सेसरीज से स्टाइल लिया था.
रोशनी वालिया (Roshni Walia)
रोशनी वालिया ने इस मौके पर एक शोर्ट ड्रेस कैरी की, जिसमें वे लाफि ग्लैमरस दिख रही थी.
न्यारा बनर्जी (Nyra Banerjee)
न्यारा बनर्जी ‘मिंत्रा फैशन नाइट 2025’ में डीप नेक डिज़ाइनर ड्रेस में दिखाई दी.
डोनल बिष्ट (Donal Bisht)
इस मौके पर डोनल बिष्ट को लेवेंडर कलर के गाउन में देखा गया, जिसमें वे बेहद सुन्दर दिख रही थी.
अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)
‘मिंत्रा फैशन नाइट 2025’ में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के एक्टर अभिषेक बजाज भी शामिल हुए.