/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/aukaat-ke-bahar-review-2025-12-08-12-54-26.jpg)
ओटीटी अमेज़न/मैक्सप्लेयर पर 3 दिसंबर से स्ट्रीम हो रहा वेब सीरीज "औकात के बाहर" अपने नाम को सार्थक करता लगता है जब हरियाणा के सफीदों गांव का एक 21 वर्षीय छोरा दिल्ली के महंगे इलिट कालेज सेंट कोलिंस में स्पोर्ट्स कोटे से दाखिला लेकर अपने ठट्ट गंवई अंदाज से दर्शकों को मुग्ध कर देता है। सीजन एक के पहले एपिसोड से सीजन के आखरी15 वें एपिसोड तक इस देशी सरल जाट के साथ दर्शक ऐसे जुड़ जाते हैं जैसे उनका अपना बच्चा कोई हाई प्रोफाइल कालेज में जाकर उलझ गया हो।
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/05/article/image/elvish-(1)-1764918862409-134276.webp)
'औकात के बाहर' की झलक नायक राजवीर अहलावत (एल्विश यादव) के दाखिले से ही लगना शुरू हो जाता है जब उसे फाइटिंग के 60 kg कोटे के सीट से वंचित किया जाता है। वह अपने गांव से साथ आए दो जिगरी दोस्तों राज बाला (हेतल गाडा) और जोगिंदर सैनी (निखिल विजय) के साथ निराशा में डूब जाता है और तब उसे 75 kg कोटे में ट्राई करने की सलाह देती है बाला। एडमिशन मिल जाता है- एंट्रेंस मैच जितने की शर्त के साथ। राजवीर जीतता है, (Desi Hero in Elite College) एडमिशन पा जाता है लेकिन दूसरे छात्रों की हूटिंग और इग्नोरेंस के साथ।धनाढ्य घरों के बच्चे कहते हैं- 'यह गवार हमारा माहौल खराब कर देगा, हम इसके साथ पढ़ेंगे क्या?' अपने पहनावे, सरल स्वभाव और अंग्रेजी ना बोल पाने वाले राजवीर और उसके साथी उपेक्षा का शिकार बनते हैं। रैगिंग के शिकार होते हैं। उनको कालेज के बदमाश बड़े बाप के बेटे रैगिंग में चैलेंज देते हैं कि वह कालेज की किसी लड़की को 3 महीने में पटा कर डेट पर ले जाकर दिखाए वर्ना उसे सिर्फ चड्ढी में कैम्पस में स्ट्रिप करना होगा। राजवीर चैलेंज स्वीकार कर लेता है। इसके बाद शुरू होती है छात्र जीवन की राजनीति। (Aukat Ke Baahar Web Series Amazon Maxplayer)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Aukaat-Ke-Bahar-1-768x432-520266.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/aukaat-ke-bahar-elvish-yadav-27184497-16x9_0-802993.jpg?VersionId=6zysYr5dhWtY1jqsghDvIFVXiktvo5tI)
अंतरा शुक्ला (मल्हार राठौड़) कालेज की छात्र नेता है, दबंग है और सीनियर बैचमेट है।जो किसी से बात तक नहीं करती। उसका प्रेमी है सुपर सीनियर देवराज (रोहन खुराना) जिसका चाचा एम. पी. है। राजदीप उसी अंतरा शुक्ला को पसंद कर उसकी नजदीकी पाने में लग जाता है। छात्र-चुनाव में अंतरा शुक्ला का प्रतिद्वंदी उमीदवार है मानस चौहान (केशव साधना) बेहद शातिर, दंभी और गुंडे पालकर रखने वाला। राजवीर अंतरा शुक्ला के करीब धीरे धीरे संघर्ष करता हुआ पहुचता है। लेकिन, इन सब हालातों के पीछे राजवीर के अपने घर और हालातों की संघर्षमयी दास्तान चलती रहती है। वह अपने बड़े भाई करनवीर के सपने पूरा करने शहर आया है। करन जो अब दुनिया मे नहीं है, जो चाहता था कि उसका छोटा भाई 'शूटेड बूटेड फर्राटे की अंग्रेजी बोलने वाला' जाट बने। जिसकी सोच में अपना टूटा हुआ घर बनाना था, घर मे बीमार मां थी जो उससे नफरत करती थी। बापू के सपने पूरा करना था...। पर सब कुछ टूटता लगा जब मां के हार्ट अटैक के बाद इलाज के लिए 5 लाख की खातिर बापू को घर बेचने की स्थिति का सामना करना पड़ा। अंतरा बताती है कि राजवीर गोल्डन ग्लोबल चैंपियन मैच की 5 लाख की प्राइस पाने के लिए जीजान लगा दे तो पैसे की मुश्किल हल हो सकती है। अंतरा जो राजवीर को चाहने लगी थी, राजवीर के चैंपियन बनने की राह में रुकावट बनने वाले मानस के सामने घुटने टेक देती है। वह चुनाव से अपना नाम वापस लेलेती है और राजनीति से खुद को अलग कर लेती है। राजवीर चैंपियन बन जाता है और 5 लाख रुपए उसके पिता के अकाउंट में पहुच जाते हैं। (Aukat Ke Baahar Haryana Village Story)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Malhaar-Rathod-191034.webp)
इधर हालात से बेखबर राजवीर अंतरा शुक्ला को डेट पर ले जाता है।दोनो खुश हैं।राज अंतरा को प्रोपोज करने जा रहा होता है तभी वहां एक वीडियो चलता है जिसमे राजवीर की रैगिंग वाले दिन की वो शर्त सुनाई देती है जब वह 3 महीने के अंदर कालेज की किसी लड़की को डेट पर ले जाने की बात कहा था। अंतरा शॉक्ड हो जाती है, सिसकती है- 'औरों की तरह तुमने भी मुझे औरत के रूप में एक ऑब्जेक्ट ही समझा?' दुखी- हैरान- व्यथित राजवीर सोचता है उसकी किश्मत में प्यार ही नहीं...! (सीजन वन की कहानी यहीं थम जाती है)। (Desi Jat College Life Series)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/2025_12image_12_40_223106921gd-2025-12-08-11-55-28.jpg)
अभिनय की दृष्टि से एल्विश यादव की यह ओटीटी डेब्यू सीरीज है।राजवीर के रूप में वह छा गए हैं। कंटेंट क्रियेटर, यू ट्यूबर, सिंगर और बिगबॉस ओटीटी 2 विनर तथा और भी कई रियल्टी शोज के पार्टिसिपेंट तथा मिलियन मिलियन व्यूअर्स लानेवाले एल्विश में स्टार बनने के सारे गुड़ हैं, इस सीरीज से उन्होंने साबित किया है। अंतरा शुक्ला की भूमिका में मल्हार राठौड़ इस वेब सीरीज की जान हैं, कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। इन दोनों लीड पेयर के लिए यही कहना होगा कि वे औकात के बाहर प्रदर्शन देने में कामयाब रहे हैं। बाला के रोल में हेतल गाडा और जोगी के रूप में निखिल का काम तारीफ के लायक है। सीरीज के अन्य कलाकार संदीप शर्मा, रोहन खुराना, वंशिका सिंह परिहार, जतिन आहूजा, ऑक्सान, अनिमेष श्रीवास्तव, केसव साधना, प्रीति झा आदि सभी कलाकार मन लगाकर काम किए हैं। रस्क मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस श्रृंखला में लेखको के रूप में कई नाम हैं जो एपिसोड्स के अनुसार हैं। सीरीज के निर्देशक तन्मय रस्तोगी की कमांड पूरी श्रृंखला पर एक समरूपता लिए हुए है जो कहीं गति को धीमें नही होने देती। पूरी टीम ने जो काम दिखाया है उससे उम्मीद की जा सकती है कि 'औकात ke BAHAR' का सीजन 2 आने में देर नहीं लगेगा। (Aukat Ke Baahar Season 1 Episodes)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)