/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/dharmendra-90-birthday-2025-12-08-11-22-23.jpg)
दिल छू लेने वाले रोमांस से लेकर यादगार एक्शन तक, धर्मेंद्र जी ने हिन्दी फिल्मों को वो दौर दिया, जिसे लोग आज भी प्यार से याद करते हैं। इस दिसंबर, उनकी 90वें जन्मदिवस के मौके पर, ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक दोनों चैनल मिलकर इस महान कलाकार को पूरे दिन की फिल्मी पेशकश के साथ सलाम देंगे। सोमवार, 8 दिसंबर को दोनों चैनल ऐसी फिल्में दिखाएंगे जिनमें धर्मेंद्र जी का स्टारडम, उनका सलीका और उनकी बहुमुखी कला पूरी चमक के साथ नजर आएगी और जो उन्हें हर पीढी का पसंदीदा अभिनेता बनाती है। (Dharmendra 90th Birthday Zee Bollywood)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/dharmendra-2025-12-08-11-15-54.jpg)
ज़ी बॉलीवुड पर दिन भर का यह खास जश्न सुबह से जारी रहेगा , ‘द ही-मैन’ स्पेशल के लाइन-अप के साथ। इसमें कई फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें धर्मेंद्र जी का शानदार व्यक्तित्व खूब निखरकर सामने आएगा। दोपहर 1.30 बजे देखिए 'मेरा गांव मेरा देश', जिसमें वो एक सुधरे हुए नायक के रूप में नजर आएंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे दिखाई जाएगी गहरे जज़्बातों से भरी पारिवारिक कहानी 'बटवारा'। शाम 8 बजे प्रसारित होगी 'राजपूत', जिसमें सम्मान, बदला और बहादुरी की कहानी आपको फिर से धर्मेंद्र जी का वही ही-मैन वाला अंदाज, उनकी ताकत और उनका असर याद आ जाएगा। (Dharmendra Classic Films Special)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/Dharmendra-665541.png)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/dharmendra-he-man-who-loved-like-a-poet--fought-like-a-hero--lived-like-a-legend-100230348-16x9_0-196014.jpg?VersionId=vNgl5eXPjIfLG26juQErCBXGWn.tZrf5)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BY2EwNWExNTItNmQ0Zi00ZjllLWEyNGMtMDgxMDNiZmMwYzE4XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-125153.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/ub2YhtXQYNE/maxresdefault-804277.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/4/4e/Rajput_(1982)-318352.jpg)
Also Read: Birthday Dharmendra: शोले के वीरू को उनके 89 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं
ज़ी क्लासिक पर इस खास दिन की शुरुआत सुबह 6.30 बजे 'द टाइमलेस लीजेंड' लाइन-अप के साथ होगी जो पूरे दिन और रात भर चलेगी। इस सोच समझकर बनाई गई लिस्ट में वे फिल्में शामिल हैं जिनके सहारे धर्मेंद्र जी ने एक पूरे दौर को दिशा दी थी। शाम 7 बजे आएगी सदाबहार फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' और रात 10 बजे दिखाई जाएगी दिल को छू लेने वाली फिल्म 'जीवन मृत्यु'। इनके अलावा भी कई फिल्में दिखाई जाएंगी जो ये एहसास कराती हैं कि आखिर क्यों धर्मेंद्र जी हिन्दी सिनेमा के सबसे प्यारे और सबसे प्रभावशाली सितारों में से एक माने जाते हैं। (Zee Bollywood Dharmendra Film Marathon)
/bollyy/media/post_attachments/images/M/MV5BZjVmNWY5MjgtZThmYi00NmQxLWI3M2YtYTdmMmMwYjE0ZmJlXkEyXkFqcGc@._V1_-843555.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/wikipedia/en/b/bb/Jeevan_Mrityu-613167.jpg)
Also Read:Birthday: Sharmila Tagore की बिकिनी से संसद में हुआ था हंगामा
तो इस सोमवार, 8 दिसंबर को ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक जरूर देखें और मनाएं धर्मेंद्र जी की उस यादगार चमक का जश्न, जिसे दर्शक आज भी उसी प्यार और सम्मान के साथ याद करते हैं। (Zee Classic Dharmendra Birthday Celebration)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)