Advertisment

‘Kantara Chapter 1’ की प्रेस कांफ्रेंस में Rishab Shetty, Pragathi और Rukmini

2025 की मोस्ट अवेटेड कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 29 सितंबर को मुंबई में फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी...

New Update
press conference of Kantara Chapter 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Press conference of Kantara Chapter 1: 2025 की मोस्ट अवेटेड कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 29 सितंबर को मुंबई में फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty), उनकी पत्नी प्रगति शेट्टी (Pragathi Shetty), प्रोड्यूसर विजय किरगंडुर (Vijay Kiragandur) और एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) शामिल हुए. 

Advertisment

ऋषभ ने स्ट्रगल के बारे में बताया

फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस में ऋषभ शेट्टी ने बताया कि मुंबई से उनका पुराना नाता रहा है. इस मौके पर ऋषभ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया कि वह मुंबई में ऑफिस बॉय और ड्राइवर का काम किया करते थे. ऋषभ शेट्टी ने कहा, “मुंबई मेरे लिए बहुत स्पेशल है. क्योंकि मुंबई में मैं साल 2008 में अंधेरी वेस्ट में एक प्रोडक्शन हाउस था, जिसमें मैं एक ऑफिस ब्वॉय था. मैं एक प्रोड्यूसर का ड्राइवर भी था. आज ये साबित होता है कि एक सिनेमा क्या कर सकता है? हम लोग यहां तक पहुंच गए. एक फिल्म करके इतना प्यार, मान-सम्मान मिला.”

ऋषभ आगे कहते हैं, “मैं क्या कह सकता हूं? मैंने तो सोचा भी नहीं था कि मैं यहां तक पहुंचूंगा. अंधेरी वेस्ट के रोड के किनारे हम वड़ा पाव खाते थे. उस समय तो मैंने सोचा भी नहीं था कि यहां तक पहुंच जाऊंगा. लेकिन, मुझे लगता है कि 17 साल के बाद, जिस सिनेमा को हम भगवान की तरह पूजते हैं उसी ने मुझे यहां तक पहुंचाया. मैं आभारी हूं.”

प्रगति शेट्टी ने कहा

इस दौरान ऋषभ शेट्टी की पत्नी प्रगति शेट्टी (Pragathi Shetty) ने ऋषभ के बारे में कहा, “सिनेमा उनके लिए लाइफ है. वे 24x7 सिनेमा सोचते हैं. यह प्रोजेक्ट आसान नहीं था – फिजिकली, मेंटली, इमोशनली ड्रेनिंग. लेकिन ईश्वर और ऑडियंस के आशीर्वाद से हम यहां हैं.” वही पर्सनल लाइफ पर उन्होंने कहा, “वो अच्छे हसबैंड और पिता हैं, लेकिन मूवी के बाद ही टाइम मिलेगा. लास्ट टाइम भी प्रॉमिस किया, लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ पर रिसर्च में व्यस्त हो गए.”

रुक्मिणी वसंत ने कहा

इवेंट में एक्ट्रेस रुक्मिणी ने कहा, “कांतारा हमारे लिए सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि एक पावर है. सर ने मुझे इस पावर का छोटा- सा हिस्सा दिया, इसके लिए शुक्रिया.” उन्होंने आगे तलवार फाइट सीन पर कहा, “चैलेंजिंग से ज्यादा फन था. इंस्ट्रक्टर्स ने बॉडी लैंग्वेज सिखाई. सर ने कहा, किरदार कॉम्प्लेक्स है, कई लेयर्स हैं. शूटिंग के दौरान हम लगातार डिस्कस करते थे.”

फिल्म के लिए छोड़ा नॉनवेज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ से पूछा गया कि क्या यह सच है कि उन्होंने ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान नॉन-वेज नहीं खाया और न ही चप्पल पहनी. इसके जवाब में ऋषभ ने कहा, “पूरी फिल्म के लिए नहीं, सिर्फ कुछ सीन्स के लिए. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है, इसलिए इसे करते समय मुझे मन की स्पष्टता की जरूरत थी. मैं किसी भी तरह की उलझन में नहीं पड़ना चाहता था. यह एक ईश्वर है जिस पर मैं विश्वास करता हूं, इसलिए मैंने इसके दौरान खुद को सीमित रखा.”

सेट पर भी कम लोगों की मौजूदगी

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ हिस्सों की शूटिंग के दौरान सेट पर ज्यादा लोगों की मौजूदगी न होने का भी ध्यान रखा. उन्होंने कहा, “आमतौर पर,जब आप शूटिंग करते हैं, तो सेट पर हजारों लोग होते हैं. लेकिन मैंने इन हिस्सों की शूटिंग उस तरह से नहीं की; मैं बहुत सावधानी बरतता हूँ मैंने बहुत सावधानी रखी क्योंकि मैं आस्तिक हूं. मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाता; मैं उसका सम्मान करता हूं. और बदले में भी मैं यही उम्मीद करता हूं.”

2 अक्टूबर से है गहरा नाता

hq720

ऋषभ शेट्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘कांतारा’ की शुरुआत और फिल्म की रिलीज की तारीख का खुद के साथ कनेक्शन बताया. एक्टर ने कहा, “2 अक्टूबर को मैं और प्रगति अपने बच्चों को लेकर गांव में गए थे. पहले लॉकडाउन के समय हमने एक फिल्म की. गांव में लड़के बोलने लगे थे कि ऐसा ही लॉकडाउन आगे भी जारी रहेगा. वो लोग कहते थे कि काम पूरा बंद होगा, बिजनेस कुछ होगा नहीं. आगे क्या करेंगे?”

ऐसे बनी निर्माता-निर्देशक की जोड़ी

Kantara Chapter 1 poster

ऋषभ शेट्टी ने आगे बताया,“पहला अनुभव हमें लॉकडाउन के दौरान मिला था, जब हमने अपनी पहली फिल्म बनाई. दूसरे लॉकडाउन में हमने ‘कांतारा’ की शुरुआत की. उस समय प्रोड्यूसर विजय किरगंडुर (Vijay Kiragandur) ने मेरी पिछली फिल्म ‘सरकारी’ देखने के बाद मुझे ऑफर दिया था कि हम साथ मिलकर एक फिल्म करें. उन्होंने मुझसे कहा, ‘अगर तुम्हारे पास कोई आइडिया है तो मुझे बताओ. मैंने सोचा कि होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) ‘केजीएफ’ (KGF) जैसी बड़े बजट की फिल्में बनाती है, जो बहुत बड़ी हिट रही थी. मैंने तो पहली हिट के बाद एक बच्चों की फिल्म बनाई थी, जिससे मुझे काफी पहचान मिली. तब मैंने विजय सर से पूछा कि क्या आप मेरी जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस करेंगे?”
ऋषभ ने आगे निर्माता के जवाब का ज़िक्र करते हुए कहा, “विजय सर ने कहा था कि हम भेदभाव नहीं करते. हम सिर्फ अच्छी फिल्में बनाते हैं. चाहे कहानी बड़ी हो या छोटी, फर्क नहीं पड़ता. यह बात मेरे दिल को छू गई. उसके बाद मैंने उन्हें फोन किया और मुझे याद है कि मैंने ‘कांतारा’ की कहानी केवल दो मिनट में सुनाई थी. उन्होंने तुरंत इस पर काम शुरू करने के लिए हाँ कह दिया.”

3 महीने में तैयार हुई स्क्रिप्ट

XQH4TeN_esoayg2r

ऋषभ ने स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हमने 3-4 महीने में ही फिल्म की स्क्रिप्ट को भी खत्म कर दिया था. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद कन्नड़ ऑडियंश ने जो हमको इतना प्यार दिया. उन लोगों ने दुनिया भर में आवाज पहुंचा दिया कि हमारी इंडस्ट्री में एक ‘कांतारा’ करके फिल्म आई है. बाहर लोगों को जानकारी मिली तो सब लोग इसके बारे में बात करने लगे.’ इसी तरह वह ‘कांतारा’ जैसी हिट फिल्म दे पाए. इसके लिए उन्होंने प्रोड्यूसर के साथ ही अनिल थडानी (Anil Thadani) का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उनकी फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन का काम संभाला है.

Kantara Chapter 1 Press conference in Hindi

आपको बता दें कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म का सामना वरुण धवन (Varun Dhawan) और जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor_की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) के साथ होगा. 

Read More

Mahakali: ‘महाकाली’ से सामने आया अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक

Love & War: रणबीर कपूर ने शेयर किया आलिया-विक्की संग काम करने का अनुभव

Shaan Birthday: सिंगर शान द्वारा गए बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने

Dhurandhar: Ranveer Singh की ‘धुरंधर’ का स्पेशल गाना दिवाली पर होगा रिलीज

Tags : Film Kantara Chapter 1 | Kantara Chapter 1 Movie Updates | Kantara Chapter 1 Trailer | Kantara Chapter-1 First Look | Kantara | film Kantara | Kantara 2 | kantara 2 budget | kantara 2 cast | Kantara 2 Shooting Accident | kantara 2 story | Kantara 2 Teaser | Kantara 2 Update | Kantara Box | Kantara Box Collection 

Advertisment
Latest Stories