Advertisment

रणवीर सिंह स्टारर 'सर्कस' बनाने की रोहित शेट्टी ने बताई ये स्पेशल वजह

एंटरटेनमेंट: रोहित शेट्टी बॉलीवुड में एक्शन फिल्म बनाने के लिए बेहद मशहूर हैं. वहीं महामारी के दिनों में भी वह फिल्म बनाने से पीछे नहीं रहे. जानकारी के लिए बता दें रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है.

New Update
film cirkus.png

एंटरटेनमेंट: रोहित शेट्टी बॉलीवुड में एक्शन फिल्म बनाने के लिए बेहद मशहूर हैं. वहीं महामारी के दिनों में भी वह फिल्म बनाने से पीछे नहीं रहे. जानकारी के लिए बता दें रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. हालांकि फिल्अम प्गरेमियों को यह फिल्रम कुछ ख़ास पसंद नहीं आई थी. इस समय अगर फिल्म मेकर को यह फिल्म बनाने का फिरसे मौका मिलता है तो वह इसे फिर नहीं बनायेंगे. बता दें महामारी के समय उन्होंने फिल्म इसलिए बनाई थी क्योंकि जो कार्यकर्ता उनके साथ जुड़े हुए हैं उन्हें कुछ नौकरी मिले और उनकी टीम भी बेकार न बैठे.

बताई असल वजह 

Cirkus Trailer: Ranveer Singh goes all out to give the audience a perfect  Bollywood masala film – India TV

हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि यह फिल्म बनाना उनके लिए कितना मुश्किल था.उन्होंने एएनआई को बताया, “यह महामारी के दौरान बनाया गया था जब चीजें बदल रही थीं. आज अगर मुझे वो विषय बनाना पड़े तो मैं उसे नहीं छूऊंगा. सूर्यवंशी रिलीज़ नहीं हुई थी, भारतीय पुलिस बल शुरू होने वाला था, और हमारे पास आठ महीने का अंतराल था क्योंकि महामारी चल रही थी. तो हमें क्या करना चाहिए? कार्यकर्ता घर पर बैठे थे और हमारे पास काफी लंबे समय तक यह स्क्रिप्ट थी, एक साधारण, छोटी सी फिल्म. मैंने सोचा, 'चलो बना देते हैं. कार्यकर्ता भी व्यस्त रहेंगे और हम भी व्यस्त रहेंगे. यह एक स्टूडियो-आधारित फिल्म थी, जिसमें कोई कार नहीं उड़ रही थी, कोई एक्शन नहीं था, कोई वीरतापूर्ण प्रवेश नहीं था और सब कुछ था.''

टीम रहती व्यस्त

Ranveer Singh Rohit Shetty Cirkus Movie Review & Box Office Collection | रोहित  शेट्टी-रणवीर सिंह की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई सर्कस: ट्रेड पंडितों का  दावा- अब कोई चमत्कार ...

महामारी के समय, शेट्टी सिनेमाघरों  एक बार फिर खुलने का इंतज़ार कर रहे थे. ताकि वह फिल्म सूर्यवंशी को सिनेमाघरों में रिलीज कर सकें. इसी बीच उन्होंने सर्कस की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया. शेट्टी ने बताया, "हमने ज़ूम पर काम करना शुरू किया और कुछ स्क्रिप्ट लिखीं“महामारी प्रतिबंधों में ढील के बाद सर्कस पहली फिल्म थी जो शुरू हुई थी. बहुत खर्चा हुआ हमारा, क्योंकि हर हफ्ते ब्लड टेस्ट, हर हफ्ते कोविड टेस्ट, जिनमें एंटीबॉडीज हैं उन्हें सामने रखें और जिनके पास एंटीबॉडीज नहीं हैं उन्हें सेट से दूर रखा जाए. सर्कस बहुत कठिन था. हम सभी सूर्यवासनी का इंतजार कर रहे थे और यह केवल एक साधारण कहानी थी जो मैं बना सकता था. मैंने सोचा, 'ये बना देते हैं, कम से कम कार्यकर्ताओं का घर चलेगा और मेरी टीम व्यस्त रहेगी.'

नहीं किया टिप्पणी

Ranveer Singh created a lot of fun with Rohit Shetty in The Kapil Sharma  Show | सर्कस की टीम करेगी एंटरटेन: कपिल शर्मा शो में रणवीर सिंह ने रोहित  शेट्टी के साथ

लेकिन फिल्म मेकर की यह फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करने के लिए नाकामयाब रही.हालांकि फिल्म को पसंद न किए जाने पर उन्होंने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा, ''दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया है और अगर उन्हें लगा कि कुछ गलत है, तो जरूर कुछ गलत होगा. इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता. पटकथा की कहानी लोगों के काम नहीं आई होगी.”

rohit shetty, cirkus failure, rohit shetty news, rohit shetty cirkus, rohit shetty films, rohit shetty singham again, singham again, cirkus movie

READ MORE:

पार्टी करते दिखे विक्की तो अंकिता ने कर दी CCTV फुटेज देखने की मांग

फिल्म 'कांटे' में बिग बी को आवाज़ बदलने के लिए दी गई थी ये सलाह

फिल्म 'फाइटर' के समय डिप्रेशन का शिकार थे ऋतिक रोशन

करण जौहर ने कॉफ़ी विद करण 8 का हैम्पर किया अनबॉक्स

Advertisment
Latest Stories