/mayapuri/media/media_files/2024/10/22/cygGjnlFlWlcdLG4wRRu.jpg)
'बागबान' फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे की भूमिका से चर्चित नासिर खान, अब सन नियो के लोकप्रिय शो 'साझा सिंदूर' में एक दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं. एक समय बच्चन के बेटे का किरदार निभाने वाले अभिनेता नासिर आज 'साझा सिंदूर' शो में गगन (साहिल उप्पल द्वारा अभिनीत किरदार) के पिता, जसवंत की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही हुई एक ख़ास बातचीत के दौरान नासिर खान ने खुलासा किया कि कैसे एक अभिनेता के रूप में समय के साथ बदलते किरदारों को अपनाना बेहद ज़रूरी है. उनका मानना है कि बदलते दौर के साथ तालमेल बिठाना ही एक अभिनेता की सबसे बड़ी ताकत है.
/mayapuri/media/media_files/2024/10/22/pRc3mCuIlGFIBjCoDybL.jpg)
नासिर खान ने कहा,
"मैंने अपनी मर्जी से इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था और इसके लिए किसी और को दोष देना ठीक नहीं होगा. यह सब हमारे खुद के फैसलों पर निर्भर करता है. अगर कुछ हमारे लिए बना है, तो वो हमें जरूर मिलेगा, जैसे मुझे 'साझा सिंदूर' यह शो मिला. हमें वक्त के साथ खुद को बदलना और आगे बढ़ना जरूरी है. अगर कोई भी चीज़ जैसे की सोशल मीडिया अभी ट्रेंडिंग चल रहा है, तो आपको इसे अपनाना होगा और खुद को एक्टिव रखना होगा. वरना, काम न मिलने की शिकायत का कोई मतलब नहीं है!"
/mayapuri/media/media_files/2024/10/22/VDNzJhCmF3IrK5a1zMfI.webp)
'साझा सिंदूर' अभिनेता ने खुलकर कहा,
"हम खुद को वरिष्ठ अभिनेता मानते हैं, लेकिन ऐसा क्यों? एक कलाकार, कलाकार होता है, चाहे वह वरिष्ठ हो या नया हो. असल मायने आपका किरदार रखता है जो आप निभाते हैं. सिर्फ इसलिए कि कोई 20-30 साल से इंडस्ट्री में है, इसका मतलब यह नहीं कि वो अपने आप सम्मान का हकदार है. असली समस्या हम अभिनेताओं में है, न कि उन युवाओं में जो हमें नहीं जानते. अगर कोई पूछता है कि मैंने क्या किया है, तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं और मेहनत करूं ताकि लोग मुझे पहचानें. सलमान खान या शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों से कोई यह सवाल नहीं पूछता, क्योंकि उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. अगर मुझसे पूछा जा रहा है, तो इसका मतलब है कि मुझे और भी बेहतर करना है!"
/mayapuri/media/post_attachments/546f6949-90f.jpg)
संगीता घोष और नासिर खान की जोड़ी एक साथ सन नियो के शो 'साझा सिंदूर' में दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही है! इस शो में संगीता घोष सरोज की भूमिका निभा रही हैं, जो फूली (स्तुति गोयल द्वारा अभिनीत किरदार) के संघर्षों और समाज से लड़ाई की कहानी है. फूली, एक युवा लड़की है, जिसकी शादी के दिन उसके दूल्हे की मौत हो जाती है और वह अविवाहित विधवा बनकर रह जाती है. शो में फूली के जीवन की जद्दोजहद और उससे जुड़े लोगों पर इसका असर आपको इमोशन और ड्रामे से भरपूर कहानी में बांधकर रखेगा. 'साझा सिंदूर' में संगीता के साथ साहिल उप्पल, नीलू वाघेला और कृतिका देसाई जैसी दमदार कलाकारों की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
इस दिल छू लेने वाली कहानी को अधिक जानने के लिए देखें 'साझा सिंदूर' शो हर सोमवार से शनिवार, रात 8:00 बजे, सिर्फ सन नियो पर!
Read More:
Karan Johar की धर्मा प्रोडक्शंस के 50% के हिस्सेदार बने अदार पूनावाला
Remo D’Souza और उनकी पत्नी लिजेल ने धोखाधड़ी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
Somy Ali ने Salman Khan और बिश्नोई समुदाय को लेकर किया ये खुलासा
सिटाडेल: हनी बनी के लिए इस वजह से सामंथा नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)