/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/6qVMpqvcyM1qwbGSM5Oq.jpeg)
Jewel Thief - The Heist Begins: ‘ज्वेल थीफ’ का दूसरा गाना ‘इल्ज़ाम’ (Ilzaam) रिलीज़ हो चुका है—और ये एक शानदार विज़ुअल और म्यूज़िकल एक्सपीरियंस है. इस गाने की जान है Saif Ali Khan और Nikita Dutt की सिज़लिंग केमिस्ट्री. दोनों की ऑन-स्क्रीन मौजूदगी जादू की तरह असर करती है. निकिता जहां एक ओर खूबसूरती और नर्मी का संगम नज़र आती हैं, वहीं उनकी आंखों की भाव-भंगिमा दिल छू लेने वाली है. उनकी परफॉर्मेंस गाने की इमोशनल टोन को मजबूती देती है.
/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/Il4Wev9Ws9We1XN8S1mC.jpeg)
सैफ अली खान भी उन्हें बखूबी कॉम्प्लिमेंट करते हैं—उनकी शांत जज़्बातों से भरी मौजूदगी और नर्म लेकिन असरदार अदायगी इस केमिस्ट्री को और भी गहराई देती है. दोनों का रिश्ता परदे पर परिपक्व, भावनात्मक और बेहद रोमांटिक दिखता है—हर फ्रेम में टेंशन और टेंडरनेस का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है. इस गाने को डायरेक्ट किया है रॉबी ग्रेवाल और कूकी गुलाटी ने.
/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/lC2QJbopO0oLLoKxsQ5T.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/Ti6hMgZco9BKI7OjXyT8.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/GGpwd8AqDQy3UWw686PI.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/NMCEssi1oeODHW0Geyc5.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/R9ybhu4HR2gff4CoNIyA.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/sTPDYQmbRN8CNZ4LHuGR.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/zlJyZvShVKmwHKlFw2Od.jpeg)
इस गाने का संगीत दिया है साउंडट्रेक और अनीस अली सबरी ने, और इसे आवाज़ दी है विशाल मिश्रा और शिल्पा राव ने. गीतकार कुमार के बोल गाने को एक अलग ही संवेदनशीलता और गहराई देते हैं. निकिता की एलिगेंस और उनकी एक्सप्रेसिव परफॉर्मेंस इस कहानी को खास बना देती है—और सैफ के साथ उनकी केमिस्ट्री को न सिर्फ विश्वसनीय बनाती है, बल्कि बेहद दिलकश भी.
गाने की खूबसूरत विज़ुअल्स और दिल को छू लेने वाली धुन ‘ज्वेल थीफ’ (Jewel Thief) की इमोशनल थीम को बखूबी सेट करते हैं—एक रहस्यमयी, अंतरंग और यादगार सफ़र की शुरुआत.
Read More
Ramayana Latest Update: Jaideep Ahlawat ने ठुकराई रणबीर कपूर की 'रामायण', एक्टर को ऑफर हुआ था ये रोल
Ranveer Allahbadia ने किया Samay Raina का समर्थन, बोले- 'पिक्चर अभी बाकी है'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)