/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/sIKGO1kXIMOWlQ3UUjcZ.jpg)
Costao Trailer Out: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बायोग्राफिकल ड्रामा 'कोस्टाओ' (Costao) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं आज, 17 अप्रैल 2025 को फिल्म 'कोस्टाओ' का ट्रेलर रिलीज (Costao Trailer Out) कर दिया गया हैं जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी कस्टम अधिकारी के रूप में गोवा के कुख्यात तस्कर से भिड़ते नजर आए.
गोल्ड स्मगलिंग रैकेट का पर्दाफाश करते दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म कोस्टाओ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि ईमानदारी की वजह से उसका परिवार भी मुश्किलों से गुजरता है, गोल्ड स्मगलिंग रैकेट का पर्दाफाश करने के चक्कर में वह अपने परिवार पर ध्यान नहीं दे पाता है, फिल्म में भ्रष्टाचार भी दिखाया गया है, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार कोस्टाओ को भ्रष्टाचारी अपने जाल में फंसा लेते हैं और उस पर हत्या का आरोप लगा देते हैं. फिल्म 90 के दशक में गोवा के एक निडर कस्टमर ऑफिसर की कहानी है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी उस किरदार का हिस्सा लगते हैं.
'कोस्टाओ' को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेयर किए अपने विचार
फिल्म 'कोस्टाओ' के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "कोस्टाओ सिर्फ एक कस्टम अधिकारी की कहानी नहीं है जो एक क्रूर तस्करी साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहा है- यह भ्रष्टाचार और विश्वासघात पर बनी एक पूरी व्यवस्था के खिलाफ खड़े होने की कीमत के बारे में है. फिल्म में एक संवाद है जहाँ किरदार कहता है 'हमारे समाज में सबको चाहिए कि अधिकारी ईमानदार हो और बहादुर हो लेकिन घर में नहीं'. यह बिल्कुल सच है. अपराजेय बाधाओं का सामना करने में कोस्टाओ का साहस इसे पूरी तरह से दर्शाता है. उसकी लड़ाई सिर्फ अपराधियों के खिलाफ नहीं है बल्कि एक ऐसी व्यवस्था के खिलाफ है जो हर मोड़ पर उसे तोड़ने की कोशिश करती है. मैं दर्शकों को कोस्टाओ द्वारा लाए गए विस्फोटक मोड़, कच्ची भावना और अथक तीव्रता का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. यह एक ऐसी कहानी है जो आपको किनारे पर रखेगी, सवाल उठाएगी कि क्या सही है, क्या गलत है, और एक आदमी न्याय के लिए क्या त्याग करने को तैयार है".
1 मई को रिलीज होगी कोस्टाओ (Costao Release on 1 May)
विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, भावेश मंडालिया, सेजल शाह, श्याम सुंदर और फैजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निर्मित, यह फिल्म बॉम्बे फेबल्स मोशन पिक्चर्स के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा समर्थित है. फिल्म में प्रिया बापट भी अहम भूमिका में हैं. कोस्टाओ 1 मई, 2025 को जी5 पर रिलीज (Costao Release on 1 May) होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
nawazuddin siddiqui film
Read More
Ramayana Latest Update: Jaideep Ahlawat ने ठुकराई रणबीर कपूर की 'रामायण', एक्टर को ऑफर हुआ था ये रोल
Ranveer Allahbadia ने किया Samay Raina का समर्थन, बोले- 'पिक्चर अभी बाकी है'