Advertisment

Weekend Ka Vaar पर रवीना टंडन संग थिरके सलमान, राशा-अमन ने भी दिया साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ अजय देवगन के भतीजे और एक्टर अमन देवगन भी मौजूद रहे...

New Update
Weekend Ka Vaar पर रवीना टंडन संग थिरके सलमान, राशा-अमन ने भी दिया साथ
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ अजय देवगन के भतीजे और एक्टर अमन देवगन भी मौजूद रहे.

ज

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ अजय देवगन के भतीजे और एक्टर अमन देवगन भी मौजूद रहे. वे दोनों अपनी फिल्म 'आजाद' को प्रमोट करने पहुंचे थे. राशा और अमन इस फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं.

शो में राशा और अमन को देखकर सलमान खान ने कहा, "इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि आप लोग हीरो और हीरोइन बन गए हैं और मैं वहीं का वहीं हूँ." हालाँकि ये सलमान का मजाकिया अंदाज़ था. शो में राशा ने अपने लोकप्रिय गाने 'उई अम्मा' पर डांस भी किया. इसके बाद सलमान खान ने कहा कि अब मैं आपकी बड़ी बहन रवीना टंडन को स्टेज पर बुलाता हूँ.

सलमान-रवीना थिरके साथ में

रवीना के स्टेज पर आने के बाद भाईजान उर्फ सलमान खान और रवीना टंडन ने न सिर्फ अपने पुराने दिनों को याद किया, बल्कि डांस भी किया. दरअसल शो में सभी ने मिलकर हुकस्टेप चैलेंज लिया. इस दौरान सलमान खान और रवीना टंडन ने सलमान और करिश्मा कपूर की फिल्म 'दुल्हन हम ले जाएंगे' (2000) के गाने 'प्यार दिलों का मेला है' पर डांस किया. इसके अलावा उन्होंने बेटी के सामने रवीना की पोल भी खोली और बताया कि वो शूटिंग के दौरान सलमान के साथ सेट पर खूब लड़ती थीं.

वहीं, 'आजाद' फिल्म के हीरो अमन देवगन ने साल 2004 में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के लोकप्रिय गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर सलमान के साथ डांस किया.

जब सलमान ने रवीना को पीठ पर उठाया

इस दौरान शो में रवीना की कुछ पुरानी फोटोज भी शेयर की गई. जिसमें पहली फोटो में सलमान खान रवीना को अपनी पीठ पर उठाए नजर आए. इस फोटो के बारे में रवीना ने बताया कि एक बार सलमान ने उनसे पूछा, "तुम्हारा वजन कितना है?" इस पर राशा और अमन देवगन हंस पड़े. रवीना ने आगे बताया, "मैं उस समय बहुत मोटी थी." ये तस्वीर तभी की है.

ल

इसके बाद रवीना और सलमान की साथ डांस करते हुए एक और तस्वीर भी दिखाई गई. इस तस्वीर के बारे में एक किस्सा शेयर करते हुए रवीना ने कहा, "यह शो साउथ अफ्रीका में था." इस दौरान रवीना ने बताया कि सलमान फ्लाइट के उड़ान भरते ही सो जाते थे. रवीना ने कहा कि उस समय इंस्टाग्राम नहीं था, वरना मैं स्नैपशॉट लेती और उसे इंस्टाग्राम पर डाल देती.

इन तस्वीरों के बाद एक और फोटो दिखाई गई, जिसमें सलमान खान छोटी राशा थडानी के साथ पोज दे रहे थे. इस तस्वीर ने सभी को हैरान कर दिया. वहीँ रवीना ने खुलासा किया कि यह फोटो तब कि है जब राशा 3 साल की थी.

इन फिल्मों में दिखे साथ में

सलमान खान और रवीना टंडन ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. वे साथ में 'अंदाज अपना अपना' और 'पत्थर के फूल' जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

क

वहीं, अब रवीना की बेटी राशा थडानी भी 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. यह फिल्म 17 जनवरीको सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

ओ

by PRIYANKA YADAV

Read More

किरण ने आमिर के तलाक से बेटे आजाद पर पड़ने वाले असर के बारे में की बात

Mukesh Khanna का Amitabh Bachchan की वजह से बर्बाद हुआ करियर?

Sonu Sood की फिल्म Fateh ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

कंगना की इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

Advertisment
Latest Stories