/mayapuri/media/media_files/2025/05/27/93uT1VWR6IRyqS4w3vgv.jpg)
बीते दिनों सिनेमा के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) को मुंबई में हाई सिक्योरिटी के बीच देखा गया. इस दौरान उनके साथ बॉडीगार्ड की झड़ी चल रही थी. दरअसल वे अपने दोस्त अयाज खान (Ayaz Khan) और जेबा खान (Zeba Khan) की शादी का जश्न मनाने पहुंचे थे. इस जश्न में सिनेमा और मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे नज़र आए. आइये जाने इस वेडिंग सेरेमनी में कौन किस लुक में दिखाई दिया.
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने दोस्त अयाज खान और जेबा खान की शादी में सूट- बूट पहनकर पहुंचे, इस दौरान वे काफी हैंडसम लग रहे थे.
सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi)
हाल ही में ‘केसरी वीर’ से एक बार फिर से परदे पर वापसी करने वाले एक्टर सूरज पंचोली इस शादी में सफ़ेद कुरता-पायजामा पहनकर पहुंचे थे.
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
टीवी एक्ट्रेस ‘कमोलिका’ का किरदार निभाने एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इस शादी समारोह में ब्लैक शिमरी शरारा सूट में दिखाई दी. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग हैंडबैग के साथ पूरा किया.
सना मकबूल (Sana Makbul)
बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल इस शादी के कार्यक्रम में रोज पिंक कलर के लहंगे में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने अपनी ड्रेस के मैचिंग की ज्वेलरी कैरी की. वहीँ अपने लुक को उन्होंने बन के साथ पूरा किया.
सोहेल खान (Sohail Khan)
इस दौरान सलमान खान के भाई और सोहेल खान भी देखे गए. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी थी. उनका यह लुक बेहद कैजुअल था.
रिधिमा पंडित (Riddhima Pandit)
‘हमारी बहू रजनीकांत फेम’ एक्ट्रेस रिधिमा पंडित अयाज खान और जेबा खान की शादी में सफ़ेद डिज़ाइनर शरारा सूट पहनकर पहुंची. इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.
आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi)
इस शादी समारोह में सूरज पंचोली के पिता और एक्टर आदित्य पंचोली काले कपड़ों में शामिल हुए.
निर्वाण खान (Nirvan Khan)
सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान को भी इस वेडिंग इवेंट में देखा गया.
निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi)
फिल्म अभिनेता और निर्माता निखिल द्विवेदी भी इस शादी समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कोट-सूट पहना था.
इन सितारों के अलावा भी मनोरंजन जगत से जुड़े कई अन्य लोगों ने अयाज खान (Ayaz Khan) और जेबा खान (Zeba Khan) की शादी में शिरकत कीं.
Read More
Bigg Boss OTT 4 कंफर्म, Salman Khan के शो का इस दिन से होगा प्रीमियर
War 2 में होगा Hrithik Roshan और Jr NTR का डांस फेस-ऑफ, इस महीने शुरु होगी शूटिंग
Tags : Ayaz Zeba | Ayaz Zeba Wedding | Ayaz Zeba Wedding Ceremony | MANY CELEBS ATTEND WEDDING CEREMONY OF AYAZ & ZEBA | WEDDING CEREMONY OF AYAZ & ZEBA | Wedding ceremony | Sooraj Pancholi | sana makbul