Advertisment

Salman Khan's Grand  Birthday Party:  60 साल के हुए भाईजान, Sanjay Dutt, Sangeeta Bijlani, Dhoni हुए शामिल

बीती रात पनवेल स्थित फार्महाउस पर सलमान खान का भव्य बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेट, राजनीति और सोशल मीडिया जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं।

New Update
Salman Khan's Grand  Birthday Party
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने आज अपनी ज़िंदगी के 60 साल पूरे कर लिए. इस खास मौके को उन्होंने हमेशा की तरह बेहद सादगी लेकिन शाही अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. शुक्रवार देर रात नवी मुंबई के पनवेल स्थित फार्महाउस पर सलमान खान का भव्य बर्थडे सेलिब्रेशन आयोजित हुआ, जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेट, राजनीति और सोशल मीडिया जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. खास बात यह रही कि सलमान ने पैपराजी और फैंस के साथ मिलकर केक काटा और सभी का दिल जीत लिया.

Advertisment

Box Office Star Ranking: Salman Khan Holds No.1 Spot, 21% More Points Than  Shah Rukh Khan

Pin by AngelR on Salman Khan | Salman khan photo, Salman khan, Salman khan  wallpapers

पनवेल फार्महाउस पर ग्रैंड सेलिब्रेशन

60वें जन्मदिन के जश्न के लिए सलमान खान का पनवेल फार्महाउस एक बार फिर सितारों का अड्डा बन गया. इस खास पार्टी में सलमान के परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे शामिल हुए. माहौल बेहद खुशनुमा और निजी था, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच सेलेब्स का आना-जाना देर रात तक जारी रहा.

Watch: Salman Khan cuts cake with paps outside Panvel farmhouse on his 60th  birthday

पैपराजी संग केक कटिंग बनी खास झलक

सलमान खान  ने आधी रात फार्महाउस के बाहर पैपराजी के साथ केक काटकर सभी को सरप्राइज दिया. इस दौरान वह ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में नजर आए. सलमान ने पहले केक काटा और फिर अपने हाथों से पैपराजी और वहां मौजूद फैंस को केक खिलाया. उनके चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी. इस मौके पर उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) और परिवार के कुछ करीबी सदस्य भी मौजूद थे. (Salman Khan birthday celebration Panvel farmhouse)

Salman Khan reveals clean-shaven look, cuts 60th birthday cake with  paparazzi outside Panvel farmhouse; Bandra-Worli Sea Link lights up | - The  Times of India

परिवार संग पहुंचे अरबाज, अर्पिता और सलमान की फैमिली

सलमान के छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी पत्नी शूरा खान (Sshura Khan) और न्यूबॉर्न बेटी सिपारा के साथ फार्महाउस पहुंचे. अरबाज कैजुअल लुक में नजर आए, जबकि शूरा का एलिगेंट अंदाज़ सबका ध्यान खींच रहा था.

सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और बच्चों अहिल (Ahil) व आयत (Ayat) के साथ पहुंचीं. वहीं, बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री (Alvira Khan Agnihotri) भी बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. (Bollywood celebrities at Salman Khan birthday)

भाईजान के बर्थडे बैश में एमएस धोनी की एंट्री

सलमान खान के खास दोस्त और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) और बेटी के साथ पार्टी में शामिल हुए. धोनी का सिंपल लेकिन क्लासी लुक चर्चा में रहा. बता दें कि सलमान भी 2024 में धोनी के जन्मदिन पर उनके साथ नजर आए थे, ऐसे में दोनों की दोस्ती एक बार फिर सुर्खियों में रही.

संगीता बिजलानी का ग्लैमरस अंदाज़

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) इस खास मौके पर शाइनी गोल्डन जैकेट में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उनका कॉन्फिडेंट और ग्रेसफुल अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा.

स्कूटी से पहुंचे मीका सिंह

सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का पार्टी में एंट्री का अंदाज़ सबसे अलग रहा. वह स्कूटी से लिफ्ट लेकर सलमान के फार्महाउस पहुंचे. मीका ने बताया कि उनकी कार करीब 5 किलोमीटर पीछे खराब हो गई थी, इसलिए उन्हें यह तरीका अपनाना पड़ा. उनका यह किस्सा पार्टी की सबसे मजेदार बातों में से एक बन गया.

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

इस पार्टी में संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी ब्लैक लुक में नजर आए. उनका रफ-टफ और डैशिंग अंदाज़ भाईजान के बर्थडे बैश के माहौल से पूरी तरह मेल खा रहा था. (Salman Khan birthday event news)

सेलेब्स के लुक्स ने बटोरी सुर्खियां 

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपने पति जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ पार्टी में पहुंचीं. रकुल ने एलिगेंट आउटफिट चुना, जिसमें उनका सॉफ्ट मेकअप और कॉन्फिडेंट अंदाज़ बेहद आकर्षक लग रहा था, वहीं जैकी ने भी क्लासी लुक में उनका पूरा साथ दिया.

तब्बू (Tabu) हमेशा की तरह अपने सादगी भरे लेकिन क्लासी अंदाज़ में नजर आईं. उनका मिनिमल मेकअप और ग्रेसफुल स्टाइल पार्टी में मौजूद हर किसी का ध्यान खींच रहा था.

वहीं हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) रेड जैकेट में बेहद स्टनिंग लगीं. उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक पार्टी के ग्लैम को और बढ़ाता नजर आया.

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) अपने बच्चों के साथ पार्टी में स्पॉट हुईं. उन्होंने सिंपल लेकिन क्यूट आउटफिट कैरी किया, जिसमें उनका नेचुरल स्माइल और कम्फर्टेबल स्टाइल फैंस को खूब पसंद आया.

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) डिज़ाइनर आउटफिट में पार्टी में पहुंचे. उनका सिग्नेचर स्टाइल और एलिगेंस एक बार फिर देखने को मिला, जिसने फैशन लवर्स का ध्यान खींचा.

वहीं, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का ग्रेसफुल लुक भी खूब चर्चा में रहा. उनकी सादगी, एलिगेंस और परफेक्ट स्टाइल ने यह साबित कर दिया कि वह आज भी फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं.

बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत की बड़ी मौजूदगी

इस पार्टी में यूलिया वंतूर (Iulia Vantur), कबीर खान (Kabir Khan) पत्नी मिनी माथुर (Mini Mathur) के साथ, मनीष पॉल (Maniesh Paul), सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (Orry), प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal), अनूप सोनी (Anup Soni), जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal), इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा (Rajat Sharma) और मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन (Ritu Dhawan), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए.

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 

सलमान खान जल्द ही  अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) में नजर आयेंगे. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) नजर आएंगी और इसका निर्देशन अपूर्वा लाखिया (Apoorva Lakhia)  ने किया है. इससे पहले वे इसी साल ‘सिकंदर’ में दिखाई दिए थे.  (Bollywood cricket politics celebrities party)

Battle of Galwan - IMDb

 स्टाइल और स्टारडम बरकरार

60 की उम्र में भी सलमान खान का स्टारडम और चार्म बरकरार है. उनका यह बर्थडे सेलिब्रेशन न सिर्फ एक पार्टी था, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए एक इमोशनल और खास पल भी रहा, जहां परिवार, दोस्ती और फिल्मी दुनिया की चमक एक साथ देखने को मिली.

actor salman khan | Panvel Farmhouse Party | Bollywood Celebrity | bollywood news not present in content

Advertisment
Latest Stories