/mayapuri/media/media_files/2026/01/27/cx-2026-01-27-12-12-39.jpeg)
इस रिपब्लिक डे के मौके पर सलमान खान ने अपने चाहने वालों के साथ एक बेहद दिल को छू जाने वाला पल साझा किया। वीडियो में इतनी सादगी थी कि नेटिजन्स मोहित हो गए । रिपब्लिक डे के खास दिन पर उन्होंने अपने भांजे आहिल और भांजी आयत के साथ एक छोटा सा वीडियो साझा किया। इस वीडियो में देशभक्ति की भावना साफ़ झलकती दिख रही है। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों के दिलों की दस्तक बन गई । (Salman Khan Republic Day video)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNWEwZmI0NzUtNTE1Ni00NTZmLWI4NjktN2VhZDYwYmQwZThkXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-814225.jpg)
वीडियो में सलमान खान अपने टैबलेट पर फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ का गीत ‘मातृभूमि’ चला रहे हैं और हल्के सुर में गाने के साथ साथ गुनगुनाते भी नज़र आ रहे हैं। उनके सामने बैठे आहिल और आयत भी उसी धुन में गीत के बोल दोहराने की कोशिश करते दिखते हैं। दोनों बच्चों के चेहरे पर खिली खिली लेकिन बहुत हल्की मासूम मुस्कान है और वे अपने मामा के साथ पूरे मन से गाना गा रहे हैं।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/27/bvn-2026-01-27-11-38-58.jpg)
सलमान इस वीडियो में काले रंग की टी-शर्ट और मूंछों वाले लुक में नज़र आ रहे हैं। उनका ये लुक काफी हद तक उनकी आने वाली फिल्म के किरदार से मेल खाता है। वहीं आयत नारंगी और सफेद रंग की पोशाक में बेहद प्यारी लग रही हैं, जबकि आहिल हरे रंग की हुडी पहने दिखाई देते हैं। उनका यह तालमेल पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंगते दिखाई दे रहे है। वीडियो के आखिर में सलमान संगीतकार हिमेश रेशमिया की तारीफ करते हुए कहते हैं, “हिमेश, क्या धुन है यार भाई, बहुत बढ़िया।” इस पर हिमेश ने भी दिल और हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/27/images-6-2026-01-27-11-28-24.jpeg)
बैटल ऑफ़ गलवान’ का पहला गीत ‘मातृभूमि’ हाल ही में प्रदर्शित किया गया है।इस गीत के बोलों के पीछे भी एक खास और प्रेरक कहानी है। बताया गया है कि ‘मातृभूमि’ के शब्द देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों और कविताओं से प्रेरित हैं। उनकी भाषा में जो गरिमा, संवेदना और देशप्रेम दिखाई देता था, उसी भावना को इस गीत में उतारने की कोशिश की गई है। (Salman Khan Ahil Ayat patriotic video)
यह गीत देश और उन लोगों को समर्पित है जो अपने देश को सबसे ऊपर रखते हैं। इसकी धुन हिमेश रेशमिया ने तैयार की है, बोल समीर अंजान ने लिखे हैं और इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है।
फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई वास्तविक घटना से प्रेरित बताई जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म के दृश्य पारिवारिक भावनाओं और युद्ध के कठिन हालात के बीच संतुलन बनाते दिखते हैं। गीत ‘मातृभूमि’ में भी यही भाव झलकता है। जहां एक ओर घर और परिवार का आनंद और शांति है, तो दूसरी ओर देश की रक्षा का वचन और दुश्मनों से लड़ने का कठोर सच है ।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Battle-Of-Galwan-FIRST-Song-Maatrubhumi-Out-702346.webp)
सलमान खान द्वारा साझा किया गया यह पारिवारिक वीडियो लोगों को इसलिए भी खास लगा क्योंकि इसमें उनके चाहने वालों को एक अलग सलमान खान दिखाई दे रहा है। एक सुपरस्टार, दो मासूम बच्चे और देश के लिए गाया जा रहा एक भावनात्मक गीत। (Salman Khan family Republic Day celebration)
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो सादा होते हुए भी दिल से जुड़ता है। कुछ ने बच्चों की मासूमियत की तारीफ की, तो कुछ ने सलमान के इस निजी पल को साझा करने के अंदाज़ को सराहा।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/27/images-3-1-2026-01-27-11-40-32.jpeg)
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है और इसका संगीत भी उसी से जुड़ा है। देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म और उसका पहला गीत फिलहाल दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपब्लिक डे जैसे मौके पर इस तरह का वीडियो सामने आना, फिल्म और गीत दोनों के लिए एक भावनात्मक जुड़ाव पैदा करता है।
सलमान खान का यह छोटा सा वीडियो इस बात को रेखांकित कर रही है कि देशभक्ति सिर्फ़ बड़े मंच या भाषण तक सीमित नहीं होती, बल्कि घर के भीतर, बच्चों के साथ गुनगुनाए गए एक गीत में भी उतनी ही सच्चाई से महसूस की जा सकती है।
FAQ
Q1. सलमान खान ने रिपब्लिक डे पर क्या साझा किया?
सलमान खान ने रिपब्लिक डे के खास मौके पर अपने भांजे आहिल और भांजी आयत के साथ एक भावुक और देशभक्ति से भरा वीडियो साझा किया।
Q2. वीडियो में कौन सा गीत सुनाई दे रहा है?
वीडियो में फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ का देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ सुनाई देता है, जिसे सलमान खान हल्के सुर में गुनगुनाते नज़र आते हैं।
Q3. वीडियो में आहिल और आयत क्या कर रहे हैं?
आहिल और आयत अपने मामा सलमान खान के साथ गीत की धुन में उसके बोल दोहराने की कोशिश करते दिखते हैं।
Q4. यह वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुआ?
वीडियो की सादगी, बच्चों की मासूमियत और उसमें झलकती देशभक्ति की भावना ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसके चलते यह तेजी से वायरल हो गया।
Q5. फैंस ने सलमान खान के इस वीडियो पर कैसी प्रतिक्रिया दी?
फैंस ने सलमान खान की सादगी और बच्चों के साथ उनके भावुक पल की जमकर तारीफ की और इसे दिल छू लेने वाला बताया।
actor salman khan | Viral Video | bollywood news | Ahil Sharma not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)