/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/salman-khan-2025-12-30-23-47-50.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. हिंदी सिनेमा में करीब 37 साल का लंबा सफर तय कर चुके सलमान खान आज भी 60 साल की उम्र में अपने स्टारडम का जलवा बिखेरते नजर आते हैं. उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके अफेयर्स भी हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं. संगीता बिजलानी से लेकर Aishwarya Rai Bachchan और Katrina Kaif तक, सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है.
Read More: टाइगर श्रॉफ की नई एक्शन फिल्म में एंट्री, 13 साल छोटी कृति शेट्टी संग करेंगे रोमांस
कटरीना कैफ के साथ खास रिश्ता
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2024718520515775117000-780996.webp)
सलमान खान और कटरीना कैफ का रिश्ता बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक रहा है. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम भी किया. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने रिश्ते में कड़वाहट नहीं आने दी. ब्रेकअप के बाद भी सलमान और कटरीना ने प्रोफेशनल फ्रंट पर साथ काम करना जारी रखा और आज भी उनके बीच एक अच्छा बॉन्ड देखने को मिलता है.
अवॉर्ड शो का वायरल मोमेंट
सलमान और कटरीना की केमिस्ट्री की झलक कई बार अवॉर्ड फंक्शन्स में देखने को मिल चुकी है. कुछ साल पहले एक अवॉर्ड शो के दौरान ऐसा ही एक खास पल कैमरे में कैद हुआ था, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. इस इवेंट में सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ की आंखों में आंखें डालकर गाना गाते हुए नजर आए थे. खास बात यह थी कि उस समय कटरीना के पास उनके पति Vicky Kaushal भी बैठे हुए थे. इस पूरे पल के दौरान ऑडियंस सलमान को जोरदार तालियों और चीयर के साथ सपोर्ट करती दिखी.
Read More: कौन हैं अगस्त्य नंदा? जानिए बच्चन परिवार के इस स्टारकिड का करियर, उम्र और नेटवर्थ
सिंगिंग का भी है शौक
बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान को सिंगिंग का भी खास शौक है. वह कई मौकों पर अपनी इस प्रतिभा को दिखा चुके हैं. साल 2019 में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स के दौरान सलमान खान ने फिल्म Kick का मशहूर गाना ‘तू ही तू’ लाइव परफॉर्म किया था. यह गाना उन्होंने सिंगर Neeti Mohan के साथ मिलकर गाया था. मंच पर सलमान की एनर्जी और कॉन्फिडेंस ने हर किसी को दीवाना बना दिया.
परफॉर्मेंस के दौरान सलमान स्टेज से उतरकर सीधे कटरीना कैफ के पास पहुंचे और उनकी आंखों में देखकर गाना गाने लगे. इस पल ने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लिया. कटरीना के पास बैठे विकी कौशल भी सलमान की सिंगिंग और इस पूरे मोमेंट पर मुस्कुराते नजर आए, जिससे यह साफ हो गया कि यह सब बेहद सहज और सम्मानजनक माहौल में हुआ.
विकी-कटरीना की शादी और नया चैप्टर
कटरीना कैफ और विकी कौशल के रिश्ते की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2021 में धूमधाम से शादी रचाई. यह शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही. वहीं, पिछले महीने इस कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया, जिसके बाद से फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.
सलमान की छवि आज भी बरकरार
इन तमाम किस्सों के बावजूद सलमान खान की छवि एक ऐसे सुपरस्टार की बनी हुई है, जो रिश्तों को सम्मान के साथ निभाना जानते हैं. चाहे वह प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल, सलमान का अंदाज हमेशा अलग रहा है. यही वजह है कि उम्र और वक्त के साथ भी उनका स्टारडम बरकरार है और फैंस आज भी उन्हें उसी दीवानगी के साथ पसंद करते हैं.
सलमान खान क्यों चर्चा में हैं?
उत्तर:Salman Khan अपने पुराने अवॉर्ड शो के वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ की आंखों में आंखें डालकर गाना गाते नजर आए थे.
Read More: ‘Seher Hone Ko Hai’ पर उठे सवाल, क्या यह तुर्की शो ‘किज़िल गोंजालर’ से प्रेरित है
FAQ
सलमान खान और कटरीना कैफ का रिश्ता कैसा रहा है?
उत्तर: सलमान और Katrina Kaif ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छा और सम्मानजनक रिश्ता बना रहा.
अवॉर्ड शो में सलमान खान ने कौन-सा गाना गाया था?
उत्तर: सलमान खान ने फिल्म Kick का गाना ‘तू ही तू’ गाया था.
सलमान खान ने यह गाना किसके साथ गाया था?
उत्तर: यह गाना उन्होंने सिंगर Neeti Mohan के साथ गाया था.
उस वक्त कटरीना कैफ के साथ कौन मौजूद थे?
उत्तर: उस समय कटरीना कैफ के पास उनके पति Vicky Kaushal बैठे हुए थे.
Read More: Tara Sutaria के किस विवाद पर फेक वीडियो से नाराज़ Veer Pahariya, ट्रोल्स को लगाई फटकार
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)